Latest Hindi Banking jobs   »   Hindi Quizzes for IBPS RRB 2017

Hindi Quizzes for IBPS RRB 2017

IBPS RRB 2017 के लिए हिंदी प्रश्नोत्तरी 

प्रिय पाठकों !!

Hindi Quizzes for IBPS RRB 2017 | Latest Hindi Banking jobs_2.1

IBPS RRB की अधिसूचना जारी की जा चुकी है. ऐसे में आपकी सफलता सुनिश्चित करने के लिए हम आपके लिए हिंदी की प्रश्नोतरी लाये है. आपनी तैयारी को तेज करते हुए अपनी सफलता सुनिश्चित कीजिये…

निर्देश(1-10) : नीचे दिए गए प्रश्न में दिए गए मुहावरों और लोकोक्तियों के अर्थ बताने के लिए पांच विकल्प दिए गए हैं. प्रत्येक के लिए उपयुक्त अर्थ वाला विकल्प चुनिए. 
1. मेंढकी को जुकाम होना 
(a) दुर्बल व्यक्ति का रोगग्रस्त होना 
(b) सामान्य रोग 
(c) अनहोनी होना 
(d) सम्भव का असम्भव हो जाना
(e) इनमें से कोई नहीं 

2. आँख का तारा 
(a) अप्रिय 
(b) अतिप्रिय 
(c) अति मृदुल 
(d) अप्रत्याशित 
(e) इनमें से कोई नहीं
3. दाँत खट्टे करना  
(a) कड़ा मुकाबला करना 
(b) खटाई खाना 
(c) आश्चर्यचकित कर देना 
(d) बुरी तरह हराना 
(e) इनमें से कोई नहीं
4. हवाई किले बनाना 
(a) ऊँची कल्पना करना 
(b) हवामहल बनाना 
(c) अफवाहें उड़ाना 
(d) दूरदर्शिता प्रकट करना
(e) इनमें से कोई नहीं 
5. उतर गई लोई तो क्या करेगा कोई  
(a) बेशर्म का कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता 
(b) बदनाम व्यक्ति को बुराई से क्या डर 
(c) साधनहीन व्यक्ति विवश हो जाता है 
(d) नंगे से सब डरते हैं
(e) इनमें से कोई नहीं 
6. चोर-चोर मौसेरे भाई 
(a) दुष्ट लोगों में परस्पर घनिष्ठता होना 
(b) सगे-संबंधी होना 
(c) मित्र-मित्र का एक साथ रहना 
(d) दुष्ट की संगत में सज्जन को हानि
(e) इनमें से कोई नहीं 
7. आकाश-पाताल एक करना 
(a) असंभव कार्य करना 
(b) मूल्यवान वस्तु प्राप्त करना
(c) कठोर परिश्रम करना 
(d) मौज उड़ाना
(e) इनमें से कोई नहीं 
8. चार चाँद लगना
(a) बहुत सुन्दर होना 
(b) शोभा और बढ़ जाना 
(c) बहुत लाभ होना 
(d) मुग्ध हो जाना
(e) इनमें से कोई नहीं
9. हवा से बातें करना 
(a) अपने आप से बातें करना 
(b) बहुत तेज दौड़ना 
(c) अनर्गल भाषण करना  
(d) धीरे-धीरे चलना 
(e) इनमें से कोई नहीं
10. हथेली पर सरसों उगाना 
(a) असम्भव कार्य को संभव करना 
(b) हाथ की सफाई दिखाना 
(c) चमत्कार प्रदर्शित करना 
(d) अविष्कार करना 
(e) इनमें से कोई नहीं
निर्देश(11-20) : नीचे दिए गए प्रश्नों में दिए गए वाक्यों में रिक्त स्थानों की उचित शब्दों द्वारा पूर्ति के लिए पांच विकल्प दिए गए हैं. उपयुक्त विकल्प चुनिए.
11. भारत की शस्यश्यामला भूमि में प्राप्त …………. – सिद्ध सुषमा से सभी को अनुराग रहा है।  
(a) सर्व 
(b) सर्वत्र  
(c) सर्ग  
(d) निसर्ग
(e) इनमें से कोई नहीं 
12. भक्त जन भगवान की ………….. भक्ति में ही अपने जीवन की सार्थकता समझते हैं। 
(a) अनन्य 
(b) अन्यान्य  
(c) अन्या 
(d) अपरा 
(e) इनमें से कोई नहीं
13. साहित्यकार स्वदेश का होकर भी ……….. रहता है। 
(a) सार्वभौतिक 
(b) सार्वभौमिक 
(c) सार्वकालिक 
(d) सार्वजनिक 
(e) इनमें से कोई नहीं
14. रामायण का समय अब नहीं है, महाभारत का समय भी …………. हो गया, पर ये ग्रंथ अब तक नए हैं। 
(a) अतीत 
(b) अतीव 
(c) परिवर्तित 
(d) परिवर्धित 
(e) इनमें से कोई नहीं
15. वह भटकता व्यक्ति …………लगता है। 
(a) संश्लिष्ट  
(b) प्रक्षिप्त 
(c) विक्षिप्त 
(d) संक्षिप्त 
(e) इनमें से कोई नहीं
16. राजीव इस कार्यालय का ………… लिपिक है। 
(a) वरिष्ठ 
(b) अग्रज 
(c) ज्येष्ठ  
(d) लघु 
(e) इनमें से कोई नहीं
17. घास पर ……….. के कण चांदी की तरह चमक रहे थे। 
(a) नीरजा 
(b) रश्मि 
(c) नीहार  
(d) यामा 
(e) इनमें से कोई नहीं
18. सारी दुनिया में बेकारी ने …………. रूप धारण कर रखा है। 
(a) आकुल 
(b) भयभीत
(c) विकराल  
(d) अवसाद 
(e) इनमें से कोई नहीं
19. तुम्हारी समस्या बड़ी …………… है। 
(a) कुटिल 
(b) निर्मम
(c) अजिर 
(d) जटिल 
(e) इनमें से कोई नहीं
20. विभूति मेरा ………… भाई है। 
(a) दत्तक 
(b) अनुज 
(c) अग्रज 
(d) छोटा 
(e) इनमें से कोई नहीं

CRACK IBPS PO 2017



11000+ (RRB, Clerk, PO) Candidates were selected in IBPS PO 2016 from Career Power Classroom Programs.


9 out of every 10 candidates selected in IBPS PO last year opted for Adda247 Online Test Series.

Hindi Quizzes for IBPS RRB 2017 | Latest Hindi Banking jobs_5.1