IBPS RRB 2017 के लिए हिंदी प्रश्नोत्तरी
प्रिय पाठकों !!
IBPS RRB की अधिसूचना जारी की जा चुकी है. ऐसे में आपकी सफलता सुनिश्चित करने के लिए हम आपके लिए हिंदी की प्रश्नोतरी लाये है. आपनी तैयारी को तेज करते हुए अपनी सफलता सुनिश्चित कीजिये…
निर्देश (1-5) : दिए गए मुहावरों और लोकोक्तियों के अर्थ बताने के लिए विकल्प दिए गए हैं. प्रत्येक के लिए उपयुक्त अर्थ वाला विकल्प का चुनाव कीजिए.
1. अढ़ाई दिन की हुकूमत-
(a) लम्बे समय तक शासन करना
(b) सुचारू रूप से सत्ता सँभालना
(c) कुछ दिनों का शासन करना
(d) हुक्त देना
(e)इनमे से कोई नहीं
2. आँखों का तारा होना-
(a) सम्मानित होना
(b) उच्च स्थान
(c) आसमान में होना
(d) परम प्रिय होना
(e)इनमे से कोई नहीं
3. चैन की बंशी बजाना-
(a) संगीत से प्रेम
(b) लोगों को दूर करना
(c) मुश्किलों को दूर करना
(d) चिंतामुक्त होना
(e)इनमे से कोई नहीं
4. घाट-घाट का पानी पीना-
(a) तालाब का पानी-पीना
(b) ज्ञानी होना
(c) अनुभवी होना
(d) वक्ता
(e)इनमे से कोई नहीं
5. आसमान पर चढ़ना-
(a) कठिन परिश्रम करना
(b) अभिमान करना
(c) स्वर्गारोहण
(d) निरंतर काम में जुटे रहना
(e)इनमे से कोई नहीं
6. गहरा हाथ मारना-
(a) गड्ढे में हाथ डालना
(b) बहुत अधिक धन प्राप्त करना
(c) बहुत अधिक धन कमाना
(d) कठिन परिश्रम करना
(e)इनमे से कोई नहीं
7. टॉय-टॉय करना-
(a) बेकार की बकवास करना
(b) बहाना बनाना
(c) किसी बात को एक बार कहना
(d) शोर मचाना
(e)इनमे से कोई नहीं
8. माथा ठनकना-
(a) भेद खोलना
(b) शक होना
(c) भय से घबरा जाना
(d) पराजित होना
(e)इनमे से कोई नहीं
9. दूध का दूध पानी का पानी-
(a) दूध और पानी को अलग-अलग करना
(b) दूध और पानी को एक में मिलाना
(c) ठीक-ठीक न्याय
(d) पक्षपातपूर्ण न्याय
(e)इनमे से कोई नहीं
10. अँगूठा दिखाना-
(a) स्वीकार करना
(b) मान लेना
(c) इंकार करना
(d) इनमें से कोई नहीं
(e)इनमे से कोई नहीं
निर्देश (11-20) : दिए गए अनुच्छेदों के पहले और अंतिम वाक्यों के वाक्यांश को क्रमश 1 ओर 6 की संज्ञा दी गई है. इनके मध्यवर्ती वाक्यों को चार भागों में बाँटकर य, र, ल, व की संज्ञा दी गई है. इन्हें ध्यान से पढ़कर दिए गए विकल्पों में से उचित क्रम चुनिए. जिससे अनुच्छेद का निर्माण हो.
11. 1. जीवन में व्यक्ति को सच्चा सुख तब मिलता है, जब हम अपना सर्वस्व दूसरों के लिए लुटा दें।
य. दूसरों के लिए जीने में सच्चा आनन्द और सुख मिलता है।
र. किसी से कुछ पाने की इच्छा रखना मनुष्य के लिए दुखःदायी होता है।
ल. यदि कोई आदमी पाने ही पाने की उम्मीद रखता हैं, तो उसे सुख नसीब नहीं होता।
व. अपने लिए जीना भी कोई जीवन है।
6. कारण स्पष्ट है कि इच्छा की पूर्ति किसी दूसरे पर निर्भर है।
(क) व य र ल
(ख) य र ल व
(ग) ल य र व
(घ) र ल य व
(e)इनमे से कोई नहीं
12. 1. बुद्धिमान के पास थोड़ा-सा धन
य. बढ़ता रहता है
र. हो तो वह भी
ल. काम करते हुए संयम के द्वारा
व. वह दक्षतापूर्वक
6. सर्वत्र प्रतिष्ठा प्राप्त कर लेता है।
(क) र य व ल
(ख) य र ल व
(ग) ल व र य
(घ) व य ल र
(e)इनमे से कोई नहीं
13. 1. मनोवैज्ञानिक और शिक्षाशास्त्रियों का मत है कि
य. यदि उन्हें प्रोत्साहन मिले तथा
र. विद्रोही बच्चों के प्रति दण्डात्मक कार्यवाही
ल. उनको उत्तरदायित्वपूर्ण काम सौंपा जाए तो वह
व. उन्हें और अधिक उग्र बनाती है
6. सामान्य बालकों से अधिक अच्छा कार्य कर सकते हैं।
(क) र व य ल
(ख) व र य ल
(ग) ल व र य
(घ) य र ल व
(e)इनमे से कोई नहीं
14. 1. मौसी घर-घर जाकर
य. बच्चों के साथ हँसती-बोलती
र. बच्चे भी उसे चाहते थे
ल. उन्हें तरह-तरह की कहानियाँ सुनाती
व. लोगों के काम हाथ बँटाती
6. और खुश हो जातीं।
(क) व ल र य
(ख) ल र व य
(ग) य व ल र
(घ) व य ल र
(e)इनमे से कोई नहीं
15. 1. एक गिद्ध रहता था
य. इससे उनका दिल प्रसन्न होता
र. उसके अनेक बच्चे थे वे
ल. गिद्ध उन्हें सुंदर-सुंदर कहानियाँ सुनाता
व. अच्छा-अच्छा भोजन लाते थे
6. और वे बहुत खुश हो जाते
(क) र व ल य
(ख) व ल र य
(ग) ल र व य
(घ) र व य ल
(e)इनमे से कोई नहीं