Latest Hindi Banking jobs   »   Hindi Quizzes for IBPS RRB 2017

Hindi Quizzes for IBPS RRB 2017

IBPS RRB 2017 के लिए हिंदी प्रश्नोत्तरी 

प्रिय पाठकों !!

Hindi Quizzes for IBPS RRB 2017 | Latest Hindi Banking jobs_2.1

IBPS RRB की अधिसूचना जारी की जा चुकी है. ऐसे में आपकी सफलता सुनिश्चित करने के लिए हम आपके लिए हिंदी की प्रश्नोतरी लाये है. अपनी तैयारी को तेज कीजिए तथा अपनी सफलता को सुनिश्चित कीजिये…

निर्देश ( 1 से 5 तक):- नीचे दिए गए परिच्छेद में कुछ रिक्त स्थान छोड़ दिए गए हैं तथा उन्हें प्रश्न संख्या में दर्शाया गया है। ये संख्याएँ परिच्छेद के नीचे मुद्रित हैं, और प्रत्येक के सामने (a), (b), (c), (d) और (e) विकल्प दिए गए हैं। इन पांचों में से कोई एक इस रिक्त स्थन को पूरे परिच्छेद के संदर्भ में उपयुक्त ढंग से पूरा कर देता है। आपको वह विकल्प ज्ञात करना है, और उसका क्रमांक ही उत्तर के रूप में दर्शाना है। दिए गए विकल्पों में से उपयुक्त का चयन करना है।


नए समाज में मीडिया और संचार माध्यमों की क्या भूमिका है वह समाज के ………(1)…….. के लिए एक महत्वपूर्ण विषय है। इन माध्यमों ने हमें विश्व से ..………(2)……... ढंग से जोड़ दिया है। इनके द्वारा एकदम खुले समाज की जो सृष्टि हुई है उसका किस प्रकार ……….(3)…….. किया जाए, यह एक महत्त्वपूर्ण प्रश्न है। इस बारे में महात्मा गाँधी का ………..(4)……… सबसे अच्छा था। उनका कहना था कि ‘‘मैं चाहता हूँ कि मेरे मकान की सभी खिड़कियाँ खुली रहें और बाहर की हवा मेरे घर में .……….(5)……….. के साथ आए, लेकिन मैं यह नहीं चाहता कि यह बाहरी हवा हमें अपनी जड़ों से ही उखाड़ दे।’’
1. (a) परिचालन
(b) प्रतिपादन
(c) मूल्यांकन
(d) संश्लेषण
(e) इनमें से कोई नहीं


2. (a) प्रभावशाली
(b) समृद्धिपूर्ण
(c) अनमने
(d) वैभवशाली
(e) इनमें से कोई नहीं


3. (a) प्रवर्तन
(b) संक्रमण
(c) विद्रोह
(d) सामना
(e) इनमें से कोई नहीं


4. (a) अलगाव
(b) सुझाव
(c) उलझाव
(d) मतभेद
(e) इनमें से कोई नहीं


5. (a) आवेश
(b) स्वच्छंदता
(c) संकोच
(d) तरलता
(e) इनमें से कोई नहीं


निर्देश ( 6 से 10 तक):- नीचे दिए गए परिच्छेद में कुछ रिक्त स्थान छोड़ दिए गए हैं तथा उन्हें प्रश्न संख्या में दर्शाया गया है। ये संख्याएँ परिच्छेद के नीचे मुद्रित हैं, और प्रत्येक के सामने (a), (b), (c), (d) और (e) विकल्प दिए गए हैं। इन पांचों में से कोई एक इस रिक्त स्थन को पूरे परिच्छेद के संदर्भ में उपयुक्त ढंग से पूरा कर देता है। आपको वह विकल्प ज्ञात करना है, और उसका क्रमांक ही उत्तर के रूप में दर्शाना है। दिए गए विकल्पों में से उपयुक्त का चयन करना है।
लोकतंत्र केवल एक शासन पद्धति ही नहीं है बल्कि वह एक ………..(6)………. है, अतएव लोकतांत्रिक आदर्शां को मानव जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में .……..(7)………. करना आवश्यक है। लोकतंत्र मनुष्य के अभ्यास और परम्परा का विषय है। लोकतांत्रिक परम्परा का ………..(8)……….. किया जाता है और जनता में तदनुकूल भावनाएँ विकसित की जाती हैं। जो समाज विविध धर्म और जाति गत भेदभाव से ..……..(9)……….. हो गया है, उसमें लोकतांत्रिक जीवन-चर्या का निर्माण करने के लिए और भी सजग प्रयास करने की आवश्यकता होती है। जनता में लोकतांत्रिक आदर्शों के प्रति सुदृढ़ ………..(10)……….. होनी चाहिए और उनसे ही उसका सारा जीवन क्रम और व्यवहार अनुप्राणित होना चाहिए।

6. (a) अनुकरण
(b) जीवन-प्रणाली
(c) क्रियाव्यापार
(d) वाग्जाल
(e) इनमें से कोई नहीं


7. (a) प्रतिष्ठित
(b) नियमित
(c) पिरसीमित
(d) परिणत
(e) इनमें से कोई नहीं


8. (a) निर्वाण
(b) संयोजन
(c) निर्माण
(d) समाधान
(e) इनमें से कोई नहीं


9. (a) शान्त
(b) अविचल
(c) निर्जन
(d) जर्जर
(e) इनमें से कोई नहीं


10. (a) आक्रोश
(b) प्रतिरोध
(c) आस्था
(d) व्यवस्था
(e) इनमें से कोई नहीं


निर्देश : (प्रश्न 11 से 15 तक) दिए गए शब्दों के पर्याय (समानार्थक शब्द) के चार-चार विकल्प दिए गए हैं। उचित विकल्प चुनिए। 


11. प्रभाकीट
(a) पतंग
(b) तारा
(c) मच्छर
(d) जुगनू
(e) इनमें से कोई नहीं


12. विष 
(a) गरल
(b) सोमरस
(c) क्षीर
(d) नीर
(e) इनमें से कोई नहीं


13. भयंकर 
(a) आकर्षक
(b) डरावने
(c) सुहावने
(d) मनभावन
(e) इनमें से कोई नहीं


14. जयचंदों 
(a) जय-जयकार करने वाले
(b) शहीद
(c) देशद्रोही
(d) देशप्रेमी
(e) इनमें से कोई नहीं


15. विवाह 
(a) प्रणय
(b) पाणिग्रहण
(c) अल्पज्ञ
(d) परिणय
(e) इनमें से कोई नहीं

CRACK IBPS PO 2017



11000+ (RRB, Clerk, PO) Candidates were selected in IBPS PO 2016 from Career Power Classroom Programs.


9 out of every 10 candidates selected in IBPS PO last year opted for Adda247 Online Test Series.

Hindi Quizzes for IBPS RRB 2017 | Latest Hindi Banking jobs_5.1