Latest Hindi Banking jobs   »   GIC Recruitment 2023: जानिये, कैसे कर...

GIC Recruitment 2023: जानिये, कैसे कर सकते हैं आवेदन

GIC भर्ती 2023: जनरल इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (GIC), असिस्टेंट मैनेजर (स्केल 1) संवर्ग में ऑफिसर के पद पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी करता है. GIC अधिसूचना (notification) के अनुसार, भारतीय जनरल इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन (GIC) में सहायक प्रबंधक स्केल -1 (GIC Assistant Manager 2023) के पद पर भर्ती की जाती है.

GIC असिस्टेंट मैनेजर 2023:

GIC असिस्टेंट मैनेजर के पद पर आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार GIC की आधिकारिक वेबसाइट पर Visit करके या नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं:

Click Here to Apply Online Now for GIC Assistant Manager 2023 (Inactive)

Step to Apply GIC Assistant Manager 2023:

  1. सबसे पहले ‘New Registration’ tab पर क्लिक करें.

GIC Recruitment 2023: जानिये, कैसे कर सकते हैं आवेदन | Latest Hindi Banking jobs_30.1

  1. ‘Registration’ tab पर क्लिक करने के बाद एक पेज ओपन होगा जहां स्टूडेंट्स को name, contact number, and email address डालना होगा.

GIC Recruitment 2023: जानिये, कैसे कर सकते हैं आवेदन | Latest Hindi Banking jobs_40.1

फिर, इसमें पूछी गई जरुरी जानकारी भरें, डिटेल्स सबमिट करने के बाद आपको रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड मिलेगा, जिसे भविष्य के लिए सेव करके रखें.

 Also Check:

  1. GIC Assistant Manager 2023: आयु सीमा और योग्यता मानदंड (Age Limit and Eligibility Criteria)
  2. GIC भर्ती 2023: जानिये, GIC असिस्टेंट मैनेजर 2023 का वेतन, भत्ते और अन्य लाभ (Salary, Emoluments & Other Benefits)
  1. अपना photograph and signature अपलोड करके ‘Next’ टैब पर क्लिक करें.
  2. After uploading the photograph and signature, press ‘Next’, then this page will appear:

यहां, अपनी बेसिक डिटेल जैसे कि कास्ट, परीक्षा का केंद्र, जन्म तिथि, पिता का नाम, माता का नाम इत्यादि , फिर, ‘Save and Next’ पर क्लिक करें.

  1. Then, the ‘Qualification / Experience / Language’ page will open like this:

यहां, अपनी योग्यता क्वालिफिकेशन डिटेल जैसे ग्रेजुएशन, विश्वविद्यालय का नाम, उत्तीर्ण होने की तिथि, अंकों का प्रतिशत इत्यादि भरें, और अपना कर्सर नीचे ले जाएं, फिर अपना अनुभव (experiance) से सम्बंधित जानकारी, अपनी भाषा जिसे आप जानते हैं, में भरें और फिर ‘Sav and Next’ पर क्लिक करें.

  1. पेज सबमिट करने के बाद, प्रीव्यू पेज खुल जाएगा, इसे पर दी जानकारी ध्यान से देखें, क्योंकि एक बार सबमिट करने के बाद, आप अपना जानकारी में कोई बदलाव नहीं कर सकते हैं. फिर ‘सबमिट’ पर क्लिक करें.
  2. इसके बाद आपके सामने payment page ओपन होगा, जहां आपको online fees जमा करनी होगी.

 

GIC Assistant Manager 2023: Exam Pattern

Paper Subjects No. Of Questions Marks Time
Part A (Objective) Higher Order Reasoning
Ability/Critical Thinking
40 40 30 minutes
Part B (Objective) Reasoning 20 20 60 minutes
English Language 20 20
General Awareness 20 20
Numerical Ability &
Computer Literacy
20 20
Part C (Descriptive) English Language- Essay,
precise and Comprehension
03 30 60 minutes
Total 123 150 150 minutes

 

FAQs

जनरल इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया किन पदों के लिए भर्ती अधिसूचना जारी करता है?

भारतीय जनरल इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन (GIC) में सहायक प्रबंधक स्केल -1 (GIC Assistant Manager 2023) के पद पर भर्ती की जाती है. 

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *