भारतीय साधारण बीमा निगम (General Insurance Corporation of India) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर सहायक प्रबंधक (assistant manager) कैटेगरी के स्केल 1 ऑफिसर पदों की कुल 44 रिक्तियों के लिए एक अधिसूचना जारी की हैं। आधिकारिक वेबसाइट द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, ऑनलाइन एप्लीकेशन प्रोसेस मार्च 2020 से शुरू होगा और इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 29 मार्च 2021 होगी।
GIC असिस्टेंट मैनेजर के पद पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले इच्छुक उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या अन्य उच्च शिक्षा संस्थान से न्यूनतम 60 फीसदी अकों से उत्तीर्ण होने चाहिए, हालांकि, एससी और एसटी वर्गों के उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम अंकों की सीमा 55 फीसदी रखी गयी है, और उनकी आयु 21 वर्ष से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए. इन पदों के लिए सिलेक्शन लिखित परीक्षा (Written test) और ग्रुप डिस्कशन (Group Discussion) और साक्षात्कार राउंड (Interview Round) में प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा। लिखित परीक्षा, ग्रुप डिस्कशन और साक्षात्कार के लिए कुल अंक 200 होंगे। GIC असिस्टेंट मैनेजर ऑनलाइन परीक्षा की अस्थायी तिथि 9 मई 2021 है, जबकि इसके लिए कॉल लैटर परीक्षा की तारीख से लगभग 10 दिन पहले डाउनलोड किया जा सकेगा।
वे सभी उम्मीदवार जो सरकारी क्षेत्र ( government sector) में जॉब करना चाहते हैं, उनके पास इस भर्ती के जरिए अपना सपना पूरा करना का एक अच्छा अवसर हैं, आज इस लेख में हम आपको GIC असिस्टेंट मैनेजर स्केल 1 को मिलने वाली सैलरी, भत्ते (salary, emoluments) और अन्य बेनिफिट की डिटेल्ड प्रदान करने जा रहे हैं.
GIC assistant manager 20201 salary emoluments and other benefits:
GIC असिस्टेंट मैनेजर वेतन:
जनरल इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, स्केल 1 ऑफिसर (असिस्टेंट मैनेजर) पद के लिए 32,795 रुपये बेसिक पे प्रतिमाह निर्धारित किया गया है। इस पद के लिए कुल ग्रॉस सैलरी 65,000 प्रतिमाह निर्धारित की गयी है, इसके लिए मिलने वाले अन्य भत्ते होंगे – नई पेंशन योजना और अखबार, इंटरनेट भत्ता, छुट्टी यात्रा, सब्सिडी, चिकित्सा लाभ, गृह भत्ता, घरेलू सहायता भत्ता, सोडेक्सो, व्यक्तिगत दुर्घटना कवर आवास वाहन और कंप्यूटर ऋण के लिए ब्याज सब्सिडी पर के साथ और और इसमें सेवा की पुष्टि के बाद त्यौहार प्राकृतिक आपदाओं के लिए ब्याज मुक्त एडवांस आदि।
Also Check: GIC Assistant Manager 2021 Notification Out: Check Important Dates, Exam Pattern and Eligibility
The officers are also entitled to corporation’s accommodation as per norms the present lease accommodation limits at Mumbai is 30 per month