प्रिय पाठकों,
यह समय आगामी IBPS RRB Mains 2017 के लिए अपनी तैयारी में तेज़ी लाने का है. Aptitude, Reasoning, और English जैसे विषय आपकी परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण है परन्तु जो विषय आपके लिए सबसे बड़ी चुनौती के रूप में सामने आयेगा वह है सामान्य जागरूकता. जैसा की आप सभी जानते है की IBPS RRB Mains 2017 में सामान्य जागरूकता एक महत्पूर्ण भाग है. अत: यहाँ हम आपको सामान्य जागरूकता पर quiz प्रदान कर रहे हैं जो Current Affairs, Static Awareness, और Banking Awareness के विषय को कवर करते हैं. quiz का प्रयास करें और अधिक-से-अधिक अंक प्राप्त करने का प्रयास करें.
Q1. किस राज्य ने वर्ष 2017 को ई-प्रगति वर्ष के रूप में घोषित किया. फ्लैगशिप प्रोग्राम सरकार को वास्तविक शासन प्रदान करने में सहायता करेगा.
(a) तमिलनाडु
(b) महाराष्ट्र
(c) केरल
(d) आंध्र प्रदेश
(e) तेलंगाना
Q2. किस महाद्वीप में रामनाथ कोविंद देश के प्रमुख के रूप में पहली विदेशी यात्रा करेंगे?
(a) एशिया
(b) अफ्रीका
(c) अंटार्कटिका
(d) उत्तरी अमेरिका
(e) दक्षिण अमेरिका
Q3. पहली बार, भारत, और कौन से अन्य दो देश, दिल्ली में एक संयुक्त व्यापार और निवेश शो आयोजित करेंगे?
(a) अमेरिका और तुर्की
(b) अमेरिका और ईरान
(c) अमेरिका और अफगानिस्तान
(d) ईरान और अफगानिस्तान
(e) जापान और ईरान
Q4. विश्व परमाणु उद्योग की स्थिति रिपोर्ट 2017 के अनुसार दुनिया में परमाणु रिएक्टरों की स्थापना में भारत की स्थिति क्या है?
(a) तीसरा
(b) पांचवां
(c) चौथा
(d) दसवां
(e) नौवां
Q5. निम्नलिखित अधिनियम में से किसमें क्रेडिट सूचना कंपनियों के नियमन के प्रावधान हैं?
(a) कंपनी अधिनियम, 1956
(b) क्रेडिट सूचना (कंपनियां नियमन अधिनियम, 2005)
(c) सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, 2000
(d) बैंकिंग विनियमन अधिनियम, 1949
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई भी सत्य नहीं है
Q6. __________ बैंकों द्वारा जारी किए गए प्रमाण पत्र हैं, जिन्होंने अपनी प्राथमिकता वाले क्षेत्र के उधार लक्ष्यों को बढ़ा दिया है.
(a) वाणिज्यिक पत्र
(b) जमा प्रमाणपत्र
(c) राजकोष चालान
(d) प्राथमिकता क्षेत्र ऋण प्रमाण पत्र
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई भी सत्य नहीं है
Q7. बैंकों द्वारा कितने प्रकार के पीएसएलसी जारी किए जा सकते हैं?
(a) चार
(b) पांच
(c) छ:
(d) आठ
(e) दस
Q8. पाकिस्तान और रूस की सेनाओं के विशेष बलों के बीच संयुक्त अभ्यास शुरू किया गया है. संयुक्त अभ्यास का नाम _________________ रखा गया है.
(a) Russak 2017
(b) PAKIA V
(c) Razia VI
(d) DRUZBA 2017
(e) Shaheen V
Q9 7 वीं एएसईएम (एशिया-यूरोप बैठक) आर्थिक मंत्रियों की बैठक हाल ही में ______________ में आयोजित की गई थी.
(a) चीन
(b) दक्षिण कोरिया
(c) इंडोनेशिया
(d) जापान
(e) ओमान
Q10. प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में सहज बिजली हर घर योजना या ‘सौभाग्य’ का शुभारंभ किया है, ताकि गरीब परिवारों को 24/7 बिजिली कि आपूर्ति की जा सके. इस योजना के लिए कुल परिव्यय क्या है?
(a) 18,000 करोड़ रूपये
(b) 23,300 करोड़ रूपये
(c) 16,320 करोड़ रूपये
(d) 25,560 करोड़ रूपये
(e) 12,230 करोड़ रूपये
Q11. आर्थिक मुद्दों पर मार्गदर्शन करने के लिए प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में आर्थिक सलाहकार परिषद (ईएसी) का पुनर्गठन किया है. परिषद की अध्यक्षता किसके द्वारा की जाएगी?
(a) अरविंद पानगहरिया
(b) बिमल आनंद
(c) नरेंद्र मोदी
(d) अर्चिता साहू
(e) बिबेक देबराय
Q12. किस भारतीय शहर में आप कचरे का उपयोग विशेष रूप से लत्ता और टूटे हुए सिरेमिक से कलाकार नेक चंद द्वारा बनाये गये एक मूर्तिकला उद्यान रॉक गार्डन पाएंगे?
(a) चंडीगढ़
(b) बेंगलुरु
(c) गांधीनगर
(d) हैदराबाद
(e) पुणे
Q13. गोदावरी नदी पर निर्मित पोचमपड बांध किस राज्य में स्थित है?
(a) कर्नाटक
(b) महाराष्ट्र
(c) मध्य प्रदेश
(d) तेलंगाना
(e) ओडिशा
Q14. निम्नलिखित में से कौन ‘भारतीय कोकिला’ (भारत के नाइटिंगेल) के नाम से भी जाना जाता है?
(a) सरोजिनी नायडू
(b) लता मंगेशकर
(c) इंदिरा गांधी
(d) एम.एस.सुब्बुलक्ष्मी
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई भी सत्य नहीं है
Q15. निम्न में से कौन सा राज्य सरकार ने हाल ही में गर्भवती महिलाओं के लिए ‘सम्परना (सिशू अबाउट मातृ मित्रीहारा पूर्णनिर्णण अभिशन) योजना’ स्कीम शुरू की है?
(a) ओडिशा
(b) कर्नाटक
(c) महाराष्ट्र
(d) गुजरात
(e) राजस्थान