Latest Hindi Banking jobs   »   LIC असिस्टेंट मेंस के लिए कम्पलीट...

LIC असिस्टेंट मेंस के लिए कम्पलीट GA बैग

LIC असिस्टेंट मेंस के लिए कम्पलीट GA बैग | Latest Hindi Banking jobs_2.1
LIC असिस्टेंट मेन्स परीक्षा 22 दिसंबर 2019 को आयोजित होने वाली है जो अब नजदीक है। यदि आप परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले हैं, तो अपनी तैयारी को फ़ाइनल रूप देने के लिए  यह महत्वपूर्ण समय  है। उम्मीदवारों ने जिन क्षेत्रों से आवेदन किया है, उनके आधार पर चार / पांच प्रमुख खंड हैं, जिनमें से सामान्य / वित्तीय जागरूकता वह खंड है, जो एलआईसी सहायक मेन्स परीक्षा में आपके चयन की संभावना को बढ़ा या घटा सकता है। GA को किसी भी परीक्षा में गेम चेंजर माना जाता है। GA सेक्शन का महत्व इसलिए भी अधिक है क्योंकि यह जटिल समीकरण और कैलकुलेशन की मांग नहीं करता, अगर आपने तैयारी की है तो आसानी से अच्छे अंक प्राप्त कर सकते हैं। हमें उम्मीद है कि एस्पिरेंट्स ने अपनी तैयारी पूरी कर ली होगी, इस अंतिम समय में अभ्यास बहुत जरुरी है, क्योंकि GA एक ऐसा विषय है जिसका अभ्यास आखरी समय में करना बहुत अधिक लाभदायक हो सकता है, इस बात को ध्यान करते हुए हम यहाँ एलआईसी सहायक मेन्स परीक्षा की तैयारी के लिए पूरा GA बैग प्रदान कर रहे हैं।

इस सेक्शन में अधिकतम संख्या में प्रश्नों के उत्तर देना आसान है, क्योंकि आपको केवल प्रश्न पढ़ने है और उत्तर  चिन्हित करना है, लेकिन सटीकता के बारे में सुनिश्चित रहें क्योंकि हर गलत उत्तर के लिए नकारात्मक अंकन(नेगेटिव मार्किंग) होगा।

LIC सहायक मेन्स परीक्षा 2019 के लिए अपने ज्ञान को बढ़ाने के लिए पूर्ण GA बैग की जांच करें:

GA पॉवर कैप्सूल

GA पॉवर कैप्सूल हिंदी – डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

मंथली हिन्दू रिव्यू

द हिन्दू रिव्यु (नवम्बर ) Click Here To Download
द हिन्दू रिव्यु   (अक्टूबर ) Click Here to Download
द हिंदी रिव्यु  (सितम्बर ) Click Here to Download
द हिन्दू रिव्यु (अगस्त ) Click Here to Download

साप्ताहिक वन लाइनर

सब कुछ संशोधित करने के बाद अपने ज्ञान का परीक्षण करना महत्वपूर्ण है। यहां अपडेट किए गए प्रश्नों की सूची दी गई है, जिससे आपको यह जानने में मदद मिलेगी कि क्या आपने चीजें सीखी हैं। करेंट अफेयर्स क्विज़ का अभ्यास करें।

Daily Current Affairs Questions 2019

Current Affairs & Daily GK Updates 2019 

Check Question bank

General Awareness questions asked in recent banking exam

RBI Grade B prelims यहाँ देखें
IBPS RRB Clerk Mains यहाँ देखें
IBPS RRB PO Mains यहाँ देखें
SBI Clerk Mains यहाँ देखें
SBI PO Mains यहाँ देखें
हाल ही में आयोजित बैंकिंग भर्ती परीक्षा IBPS RRB PO / CLERK, SBI PO / CLERK के GA खंड के मेमोरी बेस्ड पेपर के साथ अभ्यास करने से न चूकें। मेमोरी बेस्ड पेपर के साथ अभ्यास करने से आपको आगामी परीक्षा में आप क्या उम्मीद कर सकते हैं, इस पर जानकारी मिलेगी।

Start Preparing For LIC Assistant Main 2019!

Check the LIC Assistant Mains Test Series below that includes full length mock as well.



LIC असिस्टेंट मेंस के लिए कम्पलीट GA बैग | Latest Hindi Banking jobs_3.1

LIC असिस्टेंट मेंस के लिए कम्पलीट GA बैग | Latest Hindi Banking jobs_4.1

TOPICS: