Latest Hindi Banking jobs   »   Frequently Asked questions of Static Awareness...

Frequently Asked questions of Static Awareness in Hindi for IBPS Exams 2017

प्रिय पाठकों,

Frequently-asked-questions-of-Static-Awareness-for-IBPS-Exams
इस frequently asked static awareness की प्रश्नावली के साथ आगामी IBPS SO, IBPS Clerk 2017 के लिए स्थैतिक जागरूकता और  G.K. Questions को तैयार करें.
Q1. केन्द्रीय चावल अनुसंधान केंद्र __________ में स्थित है?
(a) चेन्नई
(b) बैंगलोर
(c) कटक
(d) क्विलोन
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q2. माउंट एवरेस्ट कहाँ स्थित है?
(a) भारत
(b) नेपाल
(c) तिब्बत
(d) चीन
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q3. परमाणु ऊर्जा आयोग के पहले अध्यक्ष कौन थे?
(a) डॉ. एच. जे. भाभा
(b) डॉ. सी. वी. रमन
(c) डॉ. ए.ए.पी.जे.अब्दुल कलाम
(d) डॉ. विक्रम साराभाई
(e) डॉ. शेखर बसु
Q4. भारत की सबसे बड़ी नदी कौन सी है?
(a) यमुना
(b) ब्रह्मपुत्र
(c) कावेरी
(d) गंगा
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q5. शारवती परियोजना कहाँ पर है?
(a) उड़ीसा
(b) आंध्र प्रदेश
(c) केरल
(d) कर्नाटक
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q6. गिर राष्ट्रीय उद्यान कहाँ स्थित है ?
(a) गुजरात
(b) पश्चिम बंगाल
(c) बिहार
(d) महाराष्ट्र
(e) मध्य प्रदेश
Q7. शोर मंदिर __________में स्थित है?
(a) कालीकट
(b) महाबलीपुरम
(c) सानापुर
(d) पटना
(e) पुणे
Q8. लोकटक झील __________में स्थित है?
(a) उड़ीसा
(b) नागालैंड
(c) त्रिपुरा
(d) मणिपुर
(e) मिजोरम
Q9. दुनिया की सबसे लंबी पर्वत श्रृंखला __________है?
(a) ग्रेट डिविडिंग रेंज
(b) दि एल्प्स
(c) दि एंडिस
(d) ट्रांसन्टैक्टिक माउंटेन
(e) हिमालय
Q10. यूनानी चिकित्सा का राष्ट्रीय संस्थान __________में स्थित है?
(a) जयपुर
(b) बैंगलोर
(c) पुणे
(d) मुंबई
(e) चेन्नई
Q11. निम्नलिखित में से किस त्योहार में नौका दौड़ एक विशेषता है?
(a) ओणम
(b) पोंगल
(c) त्रिशूर पूरम
(d) हम्पी
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q12. बगलिहार बांध, जिसे जम्मू और कश्मीर में बगलिहार हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर प्रोजेक्ट के नाम से भी जाना जाता है, किस नदी के किनारे पर निर्मित हैं?
(a) व्यास
(b) झेलम
(c) चिनाब
(d) सतलुज
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q13. भारत के किस भौतिक वैज्ञानिक ने ‘ऑप्टिकल फाइबर’ का आविष्कार किया था?
(a) सी.वी. रमन
(b) होमी जे. भाभा
(c) नरिंदर सिंह कपैनी
(d) सत्येंद्र नाथ बोस
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q14. राज्य सभा के लिए राष्ट्रपति द्वारा कितने सदस्यों को नामांकित किया जाता है?
(a) 7
(b) 10
(c) 12
(d) 15
(e) 1 9
Q15. भारत के पहले स्वदेशी विकसित कंप्यूटर का नाम क्या है?
(a) तेजस
(b) अनुपम
(c) आर्यभट्ट
(d) परम 8000
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं                                                                    

Frequently Asked questions of Static Awareness in Hindi for IBPS Exams 2017 | Latest Hindi Banking jobs_4.1Frequently Asked questions of Static Awareness in Hindi for IBPS Exams 2017 | Latest Hindi Banking jobs_5.1
“Share Your RRB PO Interview Experience at contact@bankersadda.com”

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *