Latest Hindi Banking jobs   »   COVID 19 खिलाफ़ लड़ाई में, ये...

COVID 19 खिलाफ़ लड़ाई में, ये 5 फैक्ट्स करेंगे मदद

COVID 19 खिलाफ़ लड़ाई में, ये 5 फैक्ट्स करेंगे मदद | Latest Hindi Banking jobs_2.1
COVID 19 – TOP 5 FACTS
COVID 19 जैसे बड़े दुश्मन के खिलाफ लड़ाई करना आसान नहीं है, इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि यह हमें दिखाई नहीं देता. यह वायरस बहुत तेजी से पूरी दुनियां में फ़ैल रहा हैं. ऐसे में इसके बारे में हमें पूरी जानकारी रखनी बहुत जरुरी है. हम यहाँ टॉप 5 फैक्ट्स बता रहे हैं. ये TOP 5 FACTS इसके खिलाफ लड़ने में मदद करेंगे. भारत में भी स्थिति बिगड़ रही है, जिसे देखते हुए पहले ही पूरे देश को lockdown कर दिया गया है. जो दुनियां का सबसे बड़ा लॉकडाउन है. इसमें मदद के लिए सरकार ने कुछ बड़े ऐलान किये हैं जिसे नीचे दिए गए लिंक में क्लिक कर सकते हैं –


चलिए जानते क्या हैं फैक्ट्स

तेजी से फैलने की क्या  है स्थिति 

शोध से यह पता लगा है कि यह सिंप्टम्स शो होने से पहले फ़ैलाने की गति अधिक होती है. मतलब जब तक ये लक्षण नहीं दिखाई देते हैं, तब तक बहुत तेजी से आगे बढ़ता है. इसलिए अगर आप कभी भी किसी ऐसे व्यक्ति के संपर्क में थे जिसमें कोरोना पॉजिटिव पाया गया है, तो आपको सबसे दूर रहने का  प्रयास करना चाहिए. जिससे आगे यह न फैले. 


एक व्यक्ति से इंफेक्शन कब तक फ़ैल सकता है?
Covid-19 के लक्षण इसके बॉडी में एंट्री करने के 2 से 14 दिन में नजर आते हैं. साथ ही यह भी देखा गया कि सिंप्टम्स आने के बाद 8 से 10 दिन तक संक्रमण रहता है. इसके बाद उसके जरिए इंफेक्शन होने के चांस लगभग खत्म हो जाते हैं. अर्थात 22 से 24 दिन बाद इस बिमारी के फैलने की क्षमता ख़त्म हो जाती है.
एक शरीर में कोरोना वायरस कब तक जीवित रह सकता है –
इस पर किये गए शोध के अनुसार यह बात सामने आई है कि यह वायरस एक व्यक्ति के शरीर में 20 से 22 दिन रहता है जबकि कुछ रेयर केसेज में यह शरीर में 37 दिन तक भी पाया गया है. इसलिए एक शरीर में इस वायरस का लाइफ टाइम 20 से 22 दिन ही मानना उचित है.


शरीर में ऐंटिबॉडीज बनने में कितना टाइम लगता है –
इस वायसर के बॉडी में एंट्री करने के 6 से 12 दिन में हमारी बॉडी इसके खिलाफ ऐंटिबॉडीज बनाना शुरू कर देती है, जिससे वायरस को खत्म किया जा सके. इन ऐंटिबॉडीज के बनने के साथ ही रोगी व्यक्ति के जरिए संक्रमण फैलने की क्षमता भी कम होने लगती है.


क्या यह दोबारा हो सकता है?
ऐसे बहुत कम केस है जिनमें रिकवर होने के बाद संक्रमण फिर से हुआ. कुल केस में 0.2 केस ही ऐसे हैं, जो चीन से सामने आये हैं. जबकि हेल्थ एक्सपर्ट्स ने यह कहा कि इनमें कोई  एरर होने की सम्भावना है. 


यह भी पढ़ें –


COVID 19 खिलाफ़ लड़ाई में, ये 5 फैक्ट्स करेंगे मदद | Latest Hindi Banking jobs_3.1