कोरोना के चलते देश को lockdown किया गया है और ऐसी सभी स्थानों को बंद कर दिया गया है, जहाँ लोग एकत्रित हो सकते हैं. COVID 19 एक ऐसी महामारी है जिसका अभी तक कोई ठोस इलाज हमारे पास नहीं है ऐसे में Social Distancing इससे बचाव का एक उपाय है. कोरोना के चलते विभिन्न कार्यक्रमों और आयोजनों को भी स्थगित किया गया है. स्कूल, कॉलेज से लेकर सब कुछ बंद कर दिया गया है. विभिन्न सरकारी और बैंकिंग भर्ती परीक्षाओं को भी फिलहाल के लिए स्थगित कर दिया गया है. जो इस मुश्किल समय में जरुरी भी है.
इस मुश्किल दौर में स्टूडेंट्स के समझने के लिए सबसे जरुरी बात यह है कि Exams postpone हुए हैं खत्म नहीं. फिलहाल के लिए परीक्षाओं को स्थगित किया गया है, न कि उन्हें cancel किया गया है. बहुत से स्टूडेंट्स यह सोच रहें हैं कि अब आगे परीक्षा होगी भी या नहीं. इसलिए, उन्होंने अपनी प्रिपरेशन पर लगाम लगा दिया है. ऐसा करना आपको मुश्किल में डाल सकता है. क्योंकि उम्मीद की जा रही है कि कोरोना के ख़तरे के कम होते ही, विभिन्न ऑर्गेनाइजेशन recruitment process को जल्द से जल्द पूरा करेंगे. ऐसे में अगर आप उनमें सफलता प्राप्त करना चाहते है तो आपको अपनी तैयारी को जारी रखना चाहिए. क्योंकि विभिन्न सरकारी भर्तियों का आयोजन जल्द से जल्द होगा और आपको अपनीं प्रिपरेशन के लिए समय नहीं मिलेगा.
यह भी पढ़ें –
- Coronavirus (COVID-19) की वजह से कौन-कौन से Exams हुए Postpone
- UPSC Civil Services Prelims 2020 Exam स्थगित- Check Details in Hindi
धैर्य से काम लेने का समय –
हम समझते है कि यह मुश्किल समय है और अब आपकी इंतज़ार करने की लिमिट क्रॉस हो गई है. पर फिर भी आप सभी को इस मुश्किल समय में धैर्य से काम लेना चाहिए. आपको यह समझना चाहिए कि इस मुश्किल समय में और कोई विकल्प नहीं हैं. ऐसे में आपको दिमाग में यह बैठा लेना चाहिए कि आगे परीक्षाओं का आयोजन होगा, जिसके लिए आपको तैयार रहना चाहिए.
आगामी परीक्षाओं के लिए खुद को करें तैयार
इस समय जब आप घर में कैद है और कुछ भी नहीं कर सकते है. तो आपको आगामी परीक्षाओं के लिए खुद को तैयार करना चाहिए. आपने अगर कोई लक्ष्य बनाया है तो उसे आपने के लिए आपको इस समय कड़ी मेहनत करके खुद को तैयार करना चाहिए. आपको इस महत्वपूर्ण समय को बर्बाद नहीं करना चाहिए. बल्कि अपनी आगामी परीक्षाओं के लिए खुद को बेहतर बनाना चाहिए.
यह भी देखें –
- List of Banking Awareness Terms
- लॉकडाउन के तीसरे चरण का पहला दिन, स्मार्टफोन में रखना होगा Arogya Setu App
शुरू से अंत तक करें, पूरी तैयारी
आप किसी भी भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो इस समय जब आपके पास पर्याप्त समय है तो आपको परीक्षा के सभी चरणों की तैयारी एक साथ करनी चाहिए. मान लीजिये आप आगामी SBI PO भर्ती में सफलता प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको प्रीलिम्स, मेंस और इंटरव्यू तीनों के लिए खुद को तैयार कर लेना चाहिए. ताकि जब recruitment process के दौरान तैयारी का ज्यादा समय न मिले तो आप निराश न हों. आप अभी से प्रत्येक चरण के लिए तैयार रहें.
क्लियर करें concepts
इस समय आपको अपने concept क्लियर कर लेने चाहिए. जब स्टूडेंट्स के concepts क्लियर नहीं होते हैं और वो ट्रिक्स का प्रयोग करते हैं, तो गलती होने की सम्भावना अधिक होती है. इस लिए अजब आपके पास पर्याप्त समय है तो आपको अपने concept क्लियर कर लेने चाहिए.
Practice With,