Latest Hindi Banking jobs   »   लॉकडाउन के तीसरे चरण का पहला...

लॉकडाउन के तीसरे चरण का पहला दिन, स्मार्टफोन में रखना होगा Arogya Setu App

लॉकडाउन के तीसरे चरण का पहला दिन, स्मार्टफोन में रखना होगा Arogya Setu App | Latest Hindi Banking jobs_2.1
आज लॉकडाउन के तीसरे चरण का पहला दिन है क्योंकि, केंद्र सरकार ने कोरोना को रोकने के लिए लॉकडाउन (Lockdown) को और दो सप्ताह बढ़ाकर 17 मई तक कर दिया है.  इसके चलते नोएडा प्रशासन ने धारा-144 को बढ़ाते हुए Guidelines जारी की हैं. इसमें एक अहम निर्देश यह दिया गया है कि अब स्मार्टफोन यूजर्स के लिए अपने फोन में आरोग्य सेतु एप ( Arogya Setu App) रखना अनिवार्य होगा. यदि एप इन्स्टॉल नहीं किया गया होगा, तो इसे लॉकडाउन के निर्देशों का उल्लंघन माना जाएगा और ऐसे व्यक्ति पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी.

Nationwide Lockdown को देखते हुए गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने इस जिले में कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए 17 मई तक बढ़ाए गए लॉकडाउन के चलते पहले से ही लागू की गयी धारा 144 को अब भी दो सप्ताह तक कर दिया है.

क्या है आरोग्य सेतु एप : 

1. इस समय पूरा देश COVID 19 से प्रभावित है और इसे रोकने के प्रयास में सरकार ने आरोग्य सेतु एप लॉन्च की है. Aarogya Setu, एक भारतीय ऐप है जो इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय द्वारा विकसित किया गया है. जो COVID-tracker के रूप में कार्य करता है.

2. यह कोरोना के प्रति जागरूक करने में मदद करता है. यह आप कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग में अर्थात यही कोई व्यक्ति किसी कोरोना संक्रमित व्यक्ति से संपर्क में आता है तो उस तक पहुँचने में सरकार की मदद करेगा.

3. साथ ही app उसे करने वाले यूजर को भी अलर्ट  करेगा. सरकार ने अपील की है कि लोग इस app को डाउनलोड करें जिससे सरकार इस संक्रमण से सम्बंधित हर तरह का डाटा एकत्रित कर सके.  ऐप डाउनलोड करके, आपको नियमित रूप से अपने पास के नवीनतम COVID-19 मामलों की जानकारी मिलती रहेगी. 

4. आरोग्य सेतु ऐप को ई-पास के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है ताकि एक स्थान से दूसरे स्थान तक यात्रा की सुविधा विशेष रूप से लोगों के तत्काल या आवश्यक कार्यों के लिए हो…


यह भी पढ़ें :  e-Pass बनवाने के लिए ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन




Aarogya Setu App की विशेषता :

यह 10 भारतीय भाषाओं और अंग्रेजी में उपलब्ध है. यह पता लगाने में कि आप किसी कोरोना संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आये हैं यह app मदद करता है.
  • Aarogya सेतु Bluetooth और location-generated social graph के माध्यम से ट्रैकिंग में मदद करता है, जो सकारात्मक परीक्षण किए गए किसी व्यक्ति के साथ आपके संपर्क में आने से अलर्ट करता है.
  • इस ऐप में पूछे गए कुछ प्रश्नों की मदद से आप कोरोना की सेल्फ-टेस्टिंग कर सकते हैं. यदि आप में कोई भी कोरोना लक्षण मौजूद है तो सूचना एक सरकारी सर्वर को भेज दी जाएगी. जिससे सरकार जल्द से जल्द एक्शन ले पायेगी और isolation  procedure शुरू कर देगी.
  • अगर आप किसी COVID 19 पॉजिटिव व्यक्ति के संपर्क में आये हैं तो यह ऐप अलर्ट करेगा साथ में self-isolate के निर्देश दे कर आपकी मदद भी करेगा.

Also Read,

Lockdown Zones : जानें रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन में अंतर

List of Red, Orange, Green Zone districts for Lockdown till 17 May

COVID-19 : Lockdown के दौरान इन तरीकों से स्टूडेंट्स करें बोरियत दूर


Aarogya Setu App डाउनलोड करने के Steps

1. नीचे दिए गए लिंक से ऐप इंस्टॉल करें या क्यूआर कोड को स्कैन करें
Click here to download Aarogya Setu App
लॉकडाउन के तीसरे चरण का पहला दिन, स्मार्टफोन में रखना होगा Arogya Setu App | Latest Hindi Banking jobs_3.1

2.दी गई 11 भाषाओं में से एक भाषा का चयन करें.

लॉकडाउन के तीसरे चरण का पहला दिन, स्मार्टफोन में रखना होगा Arogya Setu App | Latest Hindi Banking jobs_4.1

2. Register now बटन पर क्लिक करें

लॉकडाउन के तीसरे चरण का पहला दिन, स्मार्टफोन में रखना होगा Arogya Setu App | Latest Hindi Banking jobs_5.1

3.location access होने के बाद. I agree पर क्लिक करें

लॉकडाउन के तीसरे चरण का पहला दिन, स्मार्टफोन में रखना होगा Arogya Setu App | Latest Hindi Banking jobs_6.1

4. अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें और फिर अपने registered मोबाइल नंबर पर भेजे गए OTP  दर्ज करें

लॉकडाउन के तीसरे चरण का पहला दिन, स्मार्टफोन में रखना होगा Arogya Setu App | Latest Hindi Banking jobs_7.1

6अब, आप आसानी से ऐप की सभी सुविधाओं का उपयोग कर सकते हैं

लॉकडाउन के तीसरे चरण का पहला दिन, स्मार्टफोन में रखना होगा Arogya Setu App | Latest Hindi Banking jobs_8.1





    लॉकडाउन के तीसरे चरण का पहला दिन, स्मार्टफोन में रखना होगा Arogya Setu App | Latest Hindi Banking jobs_9.1

    TOPICS: