DRDO एंटी- COVID दवा विकसित करने में सफल (DRDO Developed Anti-COVID Drug: Current Affairs Special Series)
Adda247 अपने सभी उम्मीदवारों के एक नई करेंट अफेयर्स स्पेशल सीरीज़ की शुरुआत की है, इस सीरीज़ में, रोज़ाना (daily basis) पर Candidates को महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स के टॉपिक्स में किसी एक टॉपिक के बारे में Detailed information दी जाएगी, जिससे न केवल उनकी जनरल अवेयरनेस में सुधार होगा, बल्कि परीक्षा में उम्मीदवार कर्रेंट अफेयर्स विषय से पूछे जाने वाले सवाल का जवाब Confident के साथ दे सकेगे.
इसी कड़ी में आज का हमारा करेंट अफेयर्स टॉपिक है- DRDO एंटी- COVID दवा विकसित करने में सफल (DRDO Developed Anti-COVID Drug: Current Affairs Special Series). यदि आप किसी Government Bank Job में जाना चाहते है तो ये बहुत ही जरुरी हो जाता है कि आपको राष्ट्रिय और अन्तर्राष्ट्रीय करेंट अफेयर्स की अच्छी Knowledge हो.
Current Affairs Special Series : रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) ने एंटी- COVID दवा को विकसित
करने में सफलता प्राप्त की है तथा इस दवा का नाम 2-deoxy-D-glucose रखा है। इस दवा को भारत के ड्रग
कंट्रोलर जनरल (DGCI) ने कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर की परिस्थितियों को देखते
हुए आपातकालीन रूप से उपयोग के लिए मंजूरी दे दी है। यह दवा कोविड-19 वायरस से
पीड़ित मरीजों के लिए फायदेममंद होगी। 2-deoxy-D-glucose दवा एक पाउच के रूप में मिलेगी
जिसे पानी के साथ मिलाकर पिया जा सकता है। यह दवा संक्रमित कोशिकाओं में वायरस पर नियंत्रण
करके उनको बढ़ने से रोकेगी। इस दवा के द्वारा संक्रमित कोशिकाओं का चयन विशिष्ट
रूप से किया जाता है।
इंस्टीट्यूट ऑफ
न्यूक्लियर मेडिसिन एंड एलाइड साइंसेज (INMAS), जो कि DRDO की एक लैब है,
ने Dr.Reddy’s Laboratories के साथ मिलकर इस दवा को विकसित किया है। क्लीनिकल परीक्षणों से पता चला है
कि यह दवा अस्पतालों में भर्ती मरीजों के लिए लाभदायक है क्योंकि यह दवा से भर्ती
मरीजों में ऑक्सीजन की कमी को पूरा करके रिकवरी तेजी से करती है। DGCI ने मध्यम
गंभीर कोविड मरीजों के लिए इस दवा के उपयोग की मंजूरी दी है। इसका निर्माण आसानी
से किया जा सकता है इसलिए यह दवा पूरे देश में आसानी से उपलब्ध कराई जा सकती है।
DRDO में जीवन विज्ञान
के महानिदेशक डॉ अजय कुमार सिंह ने कहा कि परीक्षण में 2-deoxy-D-glucose
के उपयोग करने से कोविड मरीजों में ऑक्सीजन के ऊपर निर्भरता काफी कम हो गई है
जिससे अस्पताल में भर्ती होने की अवधि में कमी आई है।
DRDO: रक्षा अनुसंधान
और विकास संगठन
स्थापना: 1958
मुख्यालय: DRDO भवन, नई दिल्ली
अध्यक्ष: डॉ. जी. सतीश
रेड्डी
DCGI: ड्रग्स कंट्रोलर
जनरल ऑफ इंडिया
मुख्यालय: नई दिल्ली
अध्यक्ष: डॉ. वी. जी.
सोमानी
Also Read,
- भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) से सम्बंधित सभी करेंट अफेयर्स: अप्रैल 2021 Hindi PDF, अभी Download करें
- जम्मू-कश्मीर में उद्योग व व्यापार की बहाली के लिए 250 करोड़ रुपये के पैैकज को मिली मंजूरी (Revival of Business and Industry in J&K): करेंट अफेयर्स स्पेशल सीरीज़
- करेंट अफेयर्स स्पेशल सीरीज़: NPCI ने क्रिप्टो करेंसी पर प्रतिबन्ध लगाने से इंकार किया (NPCI Refused To Ban Crypto Currencies)
- करंट अफेयर्स सीरीज़: सरकार ने देश में 5G टेक्नोलॉजी के ट्रायल की अनुमति दी (The government has given permission for trials of 5G Technology)
- करंट अफेयर्स सीरीज़: भारत और ब्रिटेन 2030 तक दोगुने व्यापार के लिए एक साथ आए (India and UK join hands to double trade by 2030)
- मार्च में 32 महीने के टॉप स्तर पर पहुंचा कोर सेक्टर का उत्पादन (Core Sector output for March recorded highest in 32 months) – करेंट अफेयर्स स्पेशल सीरीज़
- मनरेगा के तहत अप्रैल महीने में काम की माँग में 89 प्रतिशत की बढ़त (Work demand up 89% under MGNAREGA in April month)
- करेंट अफेयर्स स्पेशल सीरीज – चीन ने नए जासूसी- विरोधी विनियमन की घोषणा की (China announced new anti-espionage regulation)