Latest Hindi Banking jobs   »   Day 21 #Lockdownchallenge Attempt IBPS RRB...

Day 21 #Lockdownchallenge Attempt IBPS RRB Clerk Prelims Test

Day 21 #Lockdownchallenge Attempt IBPS RRB Clerk Prelims Test | Latest Hindi Banking jobs_2.1


Hello Students, आपकी तैयारी कैसी चल रही है !! क्या आप Adda247 द्वारा आयोजित ऑल इंडिया मॉक टेस्ट के 21 दिनों के चैलेंज के अंतिम दिन के लिए तैयार हैं ??

Day 21 सभी बैंकिंग उम्मीदवारों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि आज IBPS RRB क्लर्क प्रीलिम्स 2020 परीक्षा का ऑल इंडिया मॉक टेस्ट Adda247 ऐप पर आयोजित किया जाएगा. IBPS ने वर्ष 2020 के लिए अपना परीक्षा कैलेंडर पहले ही जारी कर दिया है और IBPS RRB क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा  का आयोजन 1 अगस्त 2020 को होने की उम्मीद है.

IBPS Exam Calendar IBPS RRB Clerk Memory Based PDF IBPS RRB 2020 Eligibility IBPS RRB Clerk Study Material

Sr. No. Activity IBPS RRB Exam Dates
1 Online Examination – Preliminary Officer Scale I and Office Assistants :
01.08.2020, 02.08.2020, 08.08.2020, 09.08.2020 and 16.08.2020
2 Single Examination Officers Scale II & III : 13.09.2020
2 Online Examination – Main Officer Scale I : 13.09.2020
Office Assistants : 19.09.2020


IBPS RRB Clerk Prelims Test Challenge- Day 21 

आप Adda247 ऐप पर नीचे दिए गए लिंक से IBPS RRB क्लर्क प्रीलिम्स मॉक टेस्ट का प्रयास कर सकते हैं. आगामी IBPS RRB क्लर्क भर्ती परीक्षा 2020 के लिए अपनी तैयारी को बेहतर करने और वास्तविक परीक्षा का अनुभव प्राप्त करने के लिए आपको इस टेस्ट के साथ प्रयास जरुर करना  चाहिए. इससे आपको यह भी पता चलेगा  की हजारों स्टूडेंट्स के बीच आप कहाँ खड़े हैं.

टेस्ट को अटेम्प्ट करने के लिए, Apply Code: FREEMOCK to buy this PACK for free फिर my test series section के तहत, आप 16 अप्रैल को IBPS RRB क्लर्क प्रीलिम्स ऑल इंडिया मॉक का प्रयास कर सकेंगे.

IBPS RRB Clerk Prelims Test Pattern

Sr No. Name of the test Medium of Exam No. of questions Maximum Marks Duration
1. Reasoning Hindi/English 40 40 Composite time of 45 minutes
2. Numerical Ability Hindi/English 40 40
Total
अगर आप इस बात को ले कर परेशान  है कि IBPS 2020 में कट ऑफ कैसे क्लियर करें, तो Adda247 Experts के साथ IBPS 2020 Full Proof प्रिपरेशन के लिए जुड़े. जरुर सफल होंगे.

WHAT: 21 Days, 21 Free Challenging Mocks Download the Adda247 App & Participate in #Lockdownchallenge
  • TIME: 1:00 pm
  • WHERE CAN YOU ATTEMPT: On Adda247 App and Adda247.com
  • EXAMS COVERED: Upcoming Banking, SSC, railways, teaching and defence examinations
  • COST: Your Time Required
  • Download App: Click Here

प्रतिदिन 21 lucky winners को मुफ्त में Adda247 Test Pack सब्सक्रिप्शन मिलेगा. Adda247 के 21 free challenging mocks का अभ्यास करके इस offer को मिस न करें. अभी अभ्यास करें.


Coronavirus Case Count Lockdown Tips: ये हैं Top 5 Helpful Activities List of Exams Postponed Coronavirus के मुश्किल दौर में ये मोबाइल एप्लिकेशन करेंगे मदद
COVID 19 लॉक डाउन : स्टूडेंट्स ऐसे करें बोरियत दूर Govt. Jobs for Graduates Corona Relief Package Highest Paying Govt Jobs