Latest Hindi Banking jobs   »   Top 10 Highest Paying Government Jobs...

Top 10 Highest Paying Government Jobs : ये हैं भारत की सबसे अधिक वेतन वाली सरकारी नौकरियां, जिनमें Freshers भी सकते हैं आवेदन

Top 10 Highest Paying Government Jobs : ये हैं भारत की सबसे अधिक वेतन वाली सरकारी नौकरियां, जिनमें Freshers भी सकते हैं आवेदन | Latest Hindi Banking jobs_2.1

Top 10 Highest Paying Government Jobs in India for Freshers

भारत में सरकारी नौकरी या  गवर्नमेंट जॉब एक उम्मीदवार की पहली पसंद है, जिसका कारण जॉब सिक्यूरिटी और अच्छा पे स्केल है. करोड़ों स्टूडेंट्स हर साल goverment jobs को पाने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं और विभिन्न सरकारी परीक्षाओं की प्रिपरेशन करते हैं. स्टूडेंट्स किसी क्षेत्र में जॉब करने का चुनाव करने के लिए मुख्य रूप से विभिन्न फील्ड की जॉब्स की सैलरी की तुलना करता हैं. ऐसे में हम आपकी हेल्प के लिए यहाँ देश की टॉप 10  Highest Paying सरकारी नौकरियों की लिस्ट लेकर आये हैं.

Freshers के लिए Highest Paying Government Jobs 

निम्नलिखित भारत में सबसे अधिक भुगतान करने वाली सरकारी नौकरियों की सूची है जिसके लिए फ्रेशर्स आवेदन कर सकते हैं:

  • भारतीय विदेश सेवा
  • IAS और IPS
  • भारतीय वन सेवा
  • रक्षा सेवाएँ
  • ISRO और DRDO में वैज्ञानिक
  • RBI ग्रेड B ऑफिसर 
  • PSU में नौकरियां
  • राज्य सेवा आयोग
  • सरकारी कॉलेजों में Lecturers
  • विदेश मंत्रालय में ASO


1. भारतीय विदेश सेवा (Indian Foreign Services)

संघ लोक सेवा आयोग पूरे देश में सिविल सेवक की भर्ती के लिए Civil srvice examination आयोजित करता है. UPSC सिविल सेव के विभिन्न पदों के लिए भर्ती आयोजित करने के लिए इस परीक्षा का आयोजन किया जाता है और I.F.S उनमें से एक है. UPSC सिविल सेवा के तहत भारतीय विदेश सेवा एक प्रतिष्ठित पद हैं. इस पद पर भर्ती के लिए  UPSC सिविल सेवा हर साल तीन चरणों में भर्ती प्रक्रिया आयोजित करता है. ये अधिकारी अपना आधा जीवन विदेशों में बिताते हैं. जिसमें वह किसी एक देश में 3 साल से अधिक नहीं रुक सकते हैं. इन अधिकारी को अन्य सभी लाभों सहित 60k का उच्च वेतन दिया जाता है..

I.A.S & I.P.S I.F.S I.Forrest. Service
Salary 50,000 60,000 52,000
Exam UPSC Civil services UPSC Civil services UPSC Civil services
Eligibility Graduation Graduation Graduation


2. IAS और IPS

यह एक अन्य पद है जिसके लिए भर्ती प्रक्रिया का आयोजन UPSC करता है. इसमें उम्मीदवारों के अंकों के अनुसार विभिन्न क्षेत्रों में नौकरी मिलती है.  IAS और IPS का वेतन लगभग पचास हज़ार रुपये है, और इसके साथ ही एक बड़ा बंगला रहने के लिए  मिलता है. सुरक्षा गार्ड और परिवहन की व्यवस्था भी की जाती है. 


3. भारतीय वन सेवा (Indian Forest Services)

इस पद पर भर्ती का आयोजन UPSC करता है. nature-loving candidates के लिए सबसे अच्छी जॉब है क्योंकि इस पद पर चयनित उम्मीदवारों को वन्यजीवों और वन क्षेत्रों के बीच काम करना पड़ता है. भारतीय वन सेवा में कार्य करने वाले अधिकारीयों को 42 हजार रुपये वेतन के रूप में मिलते हैं. इसके आलावा धर, हाउस हेल्पर,  ड्राइवर, official vehicle आदि भी मिलता है.

For More Information, You Can Check The Official Notification Of UPSC Civil Services 2020



UPSC Civil Services 2020 Exam Pattern
Prelims

Paper Type No. of questions Marks Duration Negative marks
General Studies I Objective 100 200 2 hours Yes
General Studies II (CSAT) Objective 80 200 2 hours Yes

Mains

Paper Subject Duration Total marks
Paper A Compulsory Indian language 3 hours 300
Paper B English 3 hours 300
Paper I Essay 3 hours 250
Paper II General Studies I 3 hours 250
Paper III General Studies II 3 hours 250
Paper IV General Studies III 3 hours 250
Paper V General Studies IV 3 hours 250
Paper VI Optional I 3 hours 250
Paper VII Optional II 3 hours 250


4. रक्षा सेवाएँ (Defence Services)

रक्षा सेवाओं में नौकरी पाने की इच्छा रखने वाले स्टूडेंट्स को  NDA, CDS, AFCAT, और अन्य ऐसी ही परीक्षाओं में सफलता प्राप्त करनी होती है. Defense services में  आप हाई स्कूल के बाद या स्नातक की पढ़ाई पूरी करने के बाद शामिल हो सकते हैं.  यह एक precarious और challenging जॉब है, लेकिन पदोन्नति के विभिन्न अवसर आपको मिलते हैं. इसके अंतर्गत मुफ्त राशन भत्ता और सेवानिवृत्ति के बाद पेंशन भी दी जाएगी. इसके आलावा वर्दी, परिवहन और children’s education के लिए भत्ता दिया जायेगा.
Lietuenant Flying Officer Sub-lietuenant
Salary 60,000 60,000 60,000
Exam N.D.A AFCAT C.D.S
Eligibility After 12th After Graduation After Graduation


5. ISRO और DRDO में वैज्ञानिक

Developing और researching department में रूचि रखने वाले इंजीनियरिंग क्षेत्र से सम्बंधित उम्मीदवार इन पदों में भर्ती केलिए आवेदन कर सकते हैं.  ISRO और DRDO के वैज्ञानिकों का बेसिक वेतन साठ हजार रुपये के आसपास है. इसके साथ रहने के लिए घर और अन्य साइट पर जाने के लिए वाहन सुविधा मिलती हैं. कैंटीन में मुफ्त खाना और छह महीने के काम के बाद bonus भी मिलता हैं.
Post Scientist
Salary Rs. 60,000
Eligibility Masters in Respective Field
Website I.S.R.O


6. RBI ग्रेड B ऑफिसर 

RBI देश का प्रतिष्ठित बैंक है जिसे बैंकों का  बैंक भी कहा जाता है. RBI ग्रेड B के पद पर कार्य करना बैंकिंग स्टूडेंट्स का सपना होता है. जिसमें अच्छे पे स्केल के साथ पदोन्नति के अच्छे अवसर मिलते हैं. RBI Grade B को DA के साथ 60-70 हजार रुपये का वेतन मिलता है. इसके साथ 3BHK फ्लैट के साथ 180 लीटर पेट्रोल, बच्चों की शिक्षा आदि के लिए भत्ते दिए जाते हैं. दुनिया भर में दौरा करने के लिए हर साल  एक लाख रुपये मिलते हैं.





RBI Grade B Phase I Exam:

Subjects Number of Questions Maximum Marks Duration
General Knowledge, English Language, Reasoning Ability,  Quantitative Aptitude
200 200 2 hours
Total 200 Questions 200 Marks 120 minutes



Main Examination:

Name of the Paper Type of the Paper Time (Mins) Marks
Paper I Economic & Social Issues Objective Type 90 100
Paper II English (Writing Skills) Descriptive (to be typed with the help of keyboard) 90 100
Paper III Finance & Management Objective Type 90 100


7. PSU में नौकरियां

इंजीनियरिंग उम्मीदवार PSU परीक्षा GATE के लिए आवेदन कर सकते हैं. मुख्य रूप से कॉर्पोरेट क्षेत्र को पसंद न करने वाले छात्र public sector undertaking jobs प्राप्त करने का प्रयास करते हैं. प्रत्येक PSUउम्मीदवार का वेतन लगभग 42 हजार के आसपास होता है. वे अपने काम के अनुसार अधिक वेतन भी प्राप्त कर सकते हैं. उन्हें कंपनी में आवास या HRA  की सुविधा मिलती है. उन्हें एक स्थान से दूसरे स्थान पर स्थानांतरण के अनुसार वेतन में वृद्धि मिलती है.  

अधिक जानकारी के लिए, आप GATE 2020 की ऑफिसियल नोटिफिकेशन देख सकते हैं.

Beginning of the Online Registrations First week of September 2020
Last Date for Submission of the Application Forms Fourth week of September 2020
Last Date for Change of Examination City (Additional Fee is Applicable) Third week of November 2020
Availability of Admit Card First week of January 2021
GATE 2021 Examination First and Second Weekends of February 2021
Announcement of Result Third week of March 2021


8. राज्य सेवा आयोग (State Services Commissions)

विभिन्न राज्यों में उम्मीदवारों के लिए SDM, ETO, DSP, और कई अन्य परीक्षाएं राज्य सेवा आयोग की भर्ती के लिए आयोजित की जाती हैं. राज्य सेवा आयोग का वेतन अलग-अलग राज्य के अनुसार अलग-अलग होता है, लेकिन औसतन वेतन 45 हजार के आसपास होता है. उन्हें अन्य सुविधाएँ जैसे वाहन,  घर, बिजली बिल में छूट, कार के लिए ड्राइवर और कई अन्य शामिल हैं
Post Various posts
Salary 45,000
Job Profile SDM, ETO, DSP etc
Website UPPSC, RPSC, HPSC, APPSC,


9. सरकारी कॉलेजों में Lecturers

Lecturer के रूप में कार्य करना उन उम्मीदवारों के लिए बहुत सुविधा जनक है जो अपने लिए समय निकालना चाहते हैं. साथ ही इसमें किसी प्रकार का प्रेशर नहीं होता है. सरकारी कॉलेज के Lecturer को चालीस हजार से एक लाख तक का वेतन मिलता है. अनुभवी शिक्षक को वेतन अधिक मिलता है. इसके साथ ही चिकित्सा और आवास जैसी सुविधाएँ भी उपलब्ध की जाती हैं. लेक्चरर बनने के नेट क्वालिफाई करना पड़ता है.

Post Lecturer
Salary 40,000-1,00,000
Webisite UGC Net
Eligibility Master’s degree



Exam Pattern Of UGC Net 2020

UGC NET Paper No. of Questions Maximum Marks Duration
Paper 1 50 100 A cumulative time duration of 3 hours.
Shift 1: 9.30 AM – 12.30 PM
Shift 2: 2.30 PM – 5.30 PM
Paper 2 100 200
Total 150 MCQs 300 Marks 180 minutes


10. विदेश मंत्रालय में ASO (ASO in the Ministry of External Affairs)

विदेश मंत्रालय में ASO की प्रतिष्ठित नौकरी प्राप्त करने के लिए उम्मीदवारों को SSC CGL परीक्षा की तैयारी करनी होती है. External Affair officers का वेतन 1.25 लाख से 1.8 लाख तक होता है.  मंत्री को मुफ्त चिकित्सा देखभाल दिनचर्या के साथ उत्कृष्ट आवास सुविधाएं मिलती हैं. उन्हें देश के बड़े अस्पतालों में बेहतरीन चिकित्सा सुविधा के साथ देखभाल और सुरक्षा मिलती हैं.

Post ASO
Salary 1.25 Lakh-1.8 Lakh
Website SSC
Eligibility Graduation


Frequently Asked questions

Q. सरकारी नौकरी के लिए पात्र होने के लिए न्यूनतम आयु सीमा क्या है?

आमतौर पर, 21 वर्ष की न्यूनतम आयु सरकारी नौकरी के लिए पात्र होने की आवश्यकता होती है, लेकिन N.D.A के लिए 18 वर्ष न्यूनतम आयु है.

Q. क्या एक उम्मीदवार को इन नौकरियों के लिए आवेदन करने के लिए अनुभव की आवश्यकता होती है?
Ans. नहीं, उपरोक्त नौकरियों के लिए fresher आवेदन कर सकता है

Q. किस नौकरी में सबसे ज्यादा फायदे हैं?
Ans. I.A.S, I.P.S, I.F.S की नौकरी में अधिकतम लाभ हैं



Practice With,

TOPICS:

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *