Latest Hindi Banking jobs   »   Data Sufficiency Questions for SBI Clerk...

Data Sufficiency Questions for SBI Clerk Prelims 2018: 7th May

प्रिय विद्यार्थियों,

Important Reasoning Quiz for SBI Clerk Prelims: 29th April
Reasoning Questions for SBI Clerk 2018
तार्किक क्षमता (रिजिनिंग) एक बड़ा अनुभाग है. प्रश्नों की बढ़ती जटिलता के साथ, इसे आसानी से पास करना  मुश्किल हो जाता है आगामी बैंकिंग परीक्षाओं में इस विशेष अनुभाग में ग्रेड बनाने का एकमात्र तरीका अपने पूरे दिल और आत्मा के साथ लगातार अभ्यास करना है. और, आपको नवीनतम पैटर्न प्रश्नों के साथ अभ्यास करने प्रदान करने के लिए, यहां परीक्षाओं में पूछे जाने वाले प्रश्नों के सटीक समान पैटर्न के आधार पर Adda247 रीज़निंग क्विज दी गयी है.



Directions (1-5): नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में एक प्रश्न और दो कथन I और II दिए गये है। आपको निर्णय करना है की कथनों में दिया गया डाटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है या नहीं। सभी कथनों का अध्ययन कीजिए और प्रश्नों के उत्तर दीजिए।  
(a) यदि कथन I में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है 
(b) यदि कथन II में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है
(c) यदि या तो कथन I या कथन II में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है
(d) यदि कथन I और II दोनों में दिया गया डाटा मिलाकर भी पर्याप्त नहीं हैं
  (e) यदि कथन I और II दोनों में दिया गया डाटा मिलाकर प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक है
Q1. 40 विद्यार्थियों की एक पंक्ति में राज और अजित के मध्य कितने विद्यार्थी है? 
I. राज बाएं छोर से 7वें स्थान पर है, अजीथा दाएं छोर से 17वें स्थान पर है।
II. राज जेनी से 6 स्थान दूर है, जो बाएं छोर से 20 वें स्थान पर है। 
Q2. कक्षा में कितने विद्यार्थी लड़के है?  
I. कक्षा में 65% विद्यार्थी लड़कियां है। 
II.लड़कों की संख्या लडकियों की संख्या के आधी है। 
Q3. P, Q, R, S और T पांच ट्रेनों के मध्य कौन सी सबसे श्रेष्ठ है?
I. S ट्रेन, T ट्रेन से बेहतर है, P ट्रेन और R ट्रेन लेकिन Q ट्रेन के जैसे श्रेष्ठ नहीं है। 
II.S ट्रेन, R ट्रेन से ज्यादा बेहरत है लेकिन Q जैसी नहीं है जो की T ट्रेन से श्रेष्ठ है। 
Q4. जेपी कॉलेज की ब्लू टीम का कुल योग क्या था? 
I.मनीष को अच्छे से याद है की ब्लू टीम का कुल योग 82 से अधिक लेकिन 91 से कम था। 
II. अरविंद को अच्छे से याद है की ब्लू टीम का कुल योग 77 से अधिक लेकिन 84 से कम था।
Q5. X, Y से किस प्रकार संबंधित है? 
I.Y, U का पुत्र है, जो V की पत्नी है, X, W का पुत्र है जो V के ससुर है। 
II.V, X का भाई है और W का पुत्र है, जो U का ससुर है, जो Y की माँ है। 
Directions (6-10): नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में एक प्रश्न और तीन कथन I, II और III दिए गये है। आपको निर्णय करना है कि कथनों में दिए गया डाटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है या नहीं। 
Q6. आगामी वर्ष के 15 अगस्त को कौन सा दिन होगा?  
(I) आगामी वर्ष के 7 मार्च को मंगलवार होगा। 
(II) आगामी वर्ष अधिवर्ष होगा। 
 (III) वर्तमान वर्ष अधिवर्ष नहीं है। 
(a) केवल I
(b) केवल I और II
(c) केवल I और III
(d) सभी I, II और III
(e) आंकड़ा अपर्याप्त है
Q7. S के कितने पुत्र है?   
(I ) Aके पिता  R, S के पति है।   
(II) R के तीन बच्चों में से, केवल एक लड़की है। 
(III) R और B, A के भाई है। 
(a) केवल I और III
(b) सभी I, II और III
(c)केवल II और III                
(d) आंकड़ा अपर्याप्त है
(e)केवल I और II 
Q8. एक कूट भाषा में ‘bold’ को कैसे लिखेंगे?
(I) इस कूट भाषा में ‘Copper hear nominal well’ को ‘Xz  Ix Nq Zi’  के रूप में लिखा जाता है। 
(II) इस कूट भाषा में ‘you come well copper’ को ‘Ji  Ix Xz Zi’ के रूप में लिखा जाता है। 
(III) इस कूट भाषा में ‘well bold copper hear nominal’ को ‘Nq Mu Ix Zi  Xz ‘ के रूप में लिखा जाता है।
(a) केवल I और II
(b) केवल II और III
(c) केवल I और III
(d) आंकड़ा अपर्याप्त है
(e) सभी आवश्यक हैं
Q9. A, B, C, D, E और F के मध्य कौन सबसे लम्बा है?
(I) इनमें से केवल दो C से लम्बे है। 
(II) D, F से छोटा है
(III) C, A से लम्बा है लेकिन F और B से छोटा है।
(a) केवल I और II                 
(b) केवल II और III
(c) केवल I और III 
(d) आंकड़ा अपर्याप्त है
(e) सभी आवश्यक हैं
Q10. गाँव W के संदर्भ में गाँव P की दिशा क्या है?
(I) गांव P, गांव A के पूर्व में और गांव B के दक्षिण में है।
(II) गांव X, गांव P के दक्षिण में है और गांव W, गांव X से 2 मीटर दूर है।
(III) गांव M, गांव P के उत्तर पूर्व में है, और W गांव X के पूर्व में है।
(a) केवल III 
(b) केवल I और II  
(c) केवल II और III 
(d) I, II और III से मिलाकर भी उत्तर नहीं दिया जा सकता   
(e) इनमें से कोई नहीं 

Directions (11-15): नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में एक प्रश्न और दो कथन I और II दिए गये है। आपको निर्णय करना है की कथनों में दिया गया डाटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है या नहीं। सभी कथनों का अध्ययन कीजिए और प्रश्नों के उत्तर दीजिए।  
(a) यदि कथन I में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है जबकि कथन II में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है
 (b) यदि कथन II में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है जबकि कथन I में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है
(c) यदि या तो कथन I में दिया गया डाटा या कथन II में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है
 (d) यदि कथन I और II दोनों में दिया गया डाटा मिलाकर भी प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है
 (e) यदि कथन I और II दोनों में दिया गया डाटा मिलाकर प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक है।
Q11. कार्यालय Y के संदर्भ में कार्यालय X किस दिशा में है?
I. X, Z के पूर्व में है, जो Y के उत्तर में है।  
II. W, Y के पूर्व में है और X के दक्षिण में। 
Q12. L, N से किस प्रकार संबंधित है? 
I. K, L की पुत्री है, और N, M की पुत्री है।
II. K, N की माँ है, जो O की बहन है। 
Q13. P, Q, R, S और T में से कौन कक्षा परीक्षा में प्रथम आता है?
I. Q दोनों पक्ष से मध्य में है और S उनकी रैंक के अनुसार सबसे नीचे है। 
II. P और T, Q के निकटतम पड़ोसी है यदि उन्हें उनकी रैंक के अनुसार बैठाया जाता है। 
Q14. एक निश्चित कूट भाषा में ‘running’ के लिए क्या कूट है?
I. इस कूट भाषा में ‘ram running too fast’ को ‘po he chh to’ के रूप में लिखा जाता है।
II. इस कूट भाषा में ‘he is running very fast’ को ‘ha ni he ma po’ के रूप में लिखा जाता है।
Q15. संजीव, राजीव, गौतम, रणजीत, अमित और मिथिलेश में से गौतम के निकटतम बाएं कौन है? 
I. गौतम, संजीव और अमित के मध्य बैठा है। अमित अंतिम दाएं छोर पर है।  
II. गौतम, मिथिलेश के दाएं से तीसरे और रंजित के बाएं से दूसरे स्थान पर है।  




Data Sufficiency Questions for SBI Clerk Prelims 2018: 7th May | Latest Hindi Banking jobs_4.1        Data Sufficiency Questions for SBI Clerk Prelims 2018: 7th May | Latest Hindi Banking jobs_5.1       

Data Sufficiency Questions for SBI Clerk Prelims 2018: 7th May | Latest Hindi Banking jobs_6.1

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *