Latest Hindi Banking jobs   »   Daily GK Update 04th April 2020:...

Daily GK Update 04th April 2020: Read Daily GK-Current Affairs Update In Hindi

Daily GK Update 04th April 2020: Read Daily GK-Current Affairs Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_3.1
सामान्य जागरूकता अनुभाग किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में कट ऑफ अंक से अधिक अंक प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. जनरल अवेयरनेस अनुभाग में पूछे गए बैंकिंग जागरूकता और स्टेटिक जागरूकता  प्रश्न मुख्य रूप से कर्रेंट अफेयर्स पर आधारित होते हैं. इसलिए आपको अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए इस अनुभाग को अच्छी तरह से तैयार करने की आवश्यकता है. यहाँ पर 4 अप्रैल की सुर्खियों में आने वाली शीर्ष घटनाओं से परिचित होने के लिए डेली जीके अपडेट दी गयी है. इन घटनाओं के बारे में पढ़कर आप इन्ही पर आधारित करेंट अफेयर्स क्विज का भी अभ्यास कर सकते हैं !




राष्ट्रीय समाचार

1. प्रौद्योगिकी विभाग ने एक प्रतिक्रिया केंद्र के रूप में “CAWACH” की स्थापना को दी मंजूरी
Daily GK Update 04th April 2020: Read Daily GK-Current Affairs Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_4.1
भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग ने कोविड-19 महामारी से लड़ने के लिए एक प्रतिक्रिया के रूप में कवच” की स्थापना को मंजूरी दे दी है। CAWACH से तात्पर्य Centre for Augmenting WAR with COVID-19 Health Crisis अर्थात COVID-19 स्वास्थ्य संकट से युद्ध परिवर्धन के लिए केंद्र से है। CAWACH केंद्र का लक्ष्य संभावित स्टार्ट-अप्स को समयबद्ध सहायता उपलब्ध कराने का होगा जो अगले छह महीने की अवधि के दौरान बाजार में परियोजनयोग्य हैं।

राज्य समाचार

2. ओडिशा सरकार ने ऑनलाइन सांस्कृतिक प्रतियोगिता “मो प्रतिवा” की लॉन्च

Daily GK Update 04th April 2020: Read Daily GK-Current Affairs Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_5.1
ओडिशा सरकार ने यूनिसेफ के सहयोग से राज्य में ऑनलाइन सांस्कृतिक प्रतियोगिता “मो प्रतिवा” आरंभ की है। सांस्कृतिक प्रतियोगिता “मो प्रतिवा” लॉकडाउन के दौरान बच्चों को घर पर व्यस्त रखने के लिए शुरू की गई है। इस प्रतियोगिता में विभिन्न गतिविधियों जैसे पेंटिंग, नारे लिखने, लघु कथाएँ, कविताएँ आदि में भाग लिया जा सकेगा।

उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-

  • ओडिशा के मुख्यमंत्री: नवीन पटनायक; राज्यपाल: गणेशी लाल.
  • यूनिसेफ के कार्यकारी निदेशक: हेनरीटा एच. फोर.


समझौता

3. “Uber” कोविड-19 के उपचार में लगे स्वास्थ्य कर्मियों के आने-जाने में करेगा मदद
Daily GK Update 04th April 2020: Read Daily GK-Current Affairs Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_6.1
राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण (National Health Authority) ने सार्वजनिक स्वास्थ्य सेवा में लगे स्वास्थ्यकर्मियों को आवाजाही की सुविधा प्रदान करने के लिए Uber के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। इस समझौते के अंतर्गत Uber, COVID-19 रोगियों के उपचार में लगे स्वास्थ्य सेवा कर्मियों को परिवहन सेवाएं प्रदान करेगा।

उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-

  • UBER के मुख्य कार्यकारी अधिकारी: दारा खोस्रोशाही.
4. ICICI सिक्योरिटीज और  IIM बैंगलोर ने फिनटेक स्टार्टअप्स के लिए लॉन्च किया प्रोग्राम
Daily GK Update 04th April 2020: Read Daily GK-Current Affairs Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_7.1
ICICI सिक्योरिटीज (I-Sec) ने IIM बैंगलोर के स्टार्टअप हब N S राघवन सेंटर ऑफ एंटरप्रेन्योरियल लर्निंग (NSRCEL) के साथ फिनटेक स्टार्टअप्स के लिए एक कार्यक्रम शुरू करने के लिए साझेदारी की है। ICICI सिक्योरिटीज (I-Sec) कॉर्पोरेट सामाजिक जिम्मेदारी (CSR) पहल के तहत एक संरचित कार्यक्रम के माध्यम से फिनटेक स्पेस में स्टार्टअप्स का समर्थन कर रहा है।

उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-

  • आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज के एमडी और सीईओ: विजय चंडोक.

रैंक और रिपोर्ट

5. एशियन डेवलपमेंट बैंक ने “एशियन डेवलपमेंट आउटलुक 2020” किया जारी
Daily GK Update 04th April 2020: Read Daily GK-Current Affairs Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_8.1
एशियन डेवलपमेंट बैंक ने अपनी वार्षिक आर्थिक रिपोर्ट “एशियन डेवलपमेंट आउटलुक 2020” जारी की है। एशियाई विकास बैंक ने अपने वार्षिक फ्लैगशिप आर्थिक प्रकाशन “एशियन डेवलपमेंट आउटलुक 2020” में चालू हुए वित्त वर्ष यानी 2020-2021 में भारत की वृद्धि दर 4 फीसदी रहने का लगाया है।

उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-

  • एडीबी के अध्यक्ष: मात्सुगु असकावा; मुख्यालय: मनीला, फिलीपींस.

खेल समाचार

6. ओलंपिक काउंसिल ने “The Smart Triplets” को चुना 19 वें एशियाई खेलों का शुभंकर 

Daily GK Update 04th April 2020: Read Daily GK-Current Affairs Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_9.1
ओलंपिक काउंसिल ऑफ एशिया ने 2022 में हांग्जो में आयोजित होने वाले 19 वें एशियाई खेलों के आधिकारिक शुभंकर जारी करने की घोषणा है। चीन के हांगझोऊ में आयोजित एक डिजिटल लॉन्च समारोह में एशिया की ओलंपिक परिषद द्वारा शुभंकर का अनावरण किया गया। “द स्मार्ट ट्रिपल” के नाम से फेमस तीन Congcong, Lianlian और Chenchen  रोबोटों को 19 वें एशियाई खेलों का शुभंकर चुना गया है।

महत्वपूर्ण दिन

7. अंतर्राष्ट्रीय खदान जागरूकता दिवस: 4 अप्रैल
Daily GK Update 04th April 2020: Read Daily GK-Current Affairs Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_10.1
प्रत्येक वर्ष 4 अप्रैल को विश्व स्तर पर अंतर्राष्ट्रीय खदान जागरूकता दिवस मनाया जाता है। संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 8 दिसंबर 2005 को हर साल 4 अप्रैल को अंतर्राष्ट्रीय खदान जागरूकता और खदान कार्य सहायता दिवस के रूप में मनाए जाने की घोषणा की थी। इस दिवस को पहली बार 4 अप्रैल 2006 को मनाया गया था।

उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-
  • संयुक्त राष्ट्र के महासचिव: एंटोनियो गुटेरेस.

निधन

8. जानी-मानी वायरोलॉजिस्ट गीता रामजी का नोवेल कोरोनवायरस के कारण निधन

Daily GK Update 04th April 2020: Read Daily GK-Current Affairs Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_11.1
विश्व प्रसिद्ध वायरोलॉजिस्ट गीता रामजी का नोवेल कोरोनवायरस के कारण निधन। दक्षिण अफ्रीकी “वैक्सीन” वैज्ञानिक और एचआईवी रोकथाम अनुसंधान की प्रमुख रामजी औरम संस्थान में मुख्य वैज्ञानिक अधिकारी के रूप में कार्यत थी।


विविध समाचार

9. AICTE ने “MHRD AICTE COVID-19 स्टूडेंट हेल्पलाइन पोर्टल” किया लॉन्च 

Daily GK Update 04th April 2020: Read Daily GK-Current Affairs Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_12.1
अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (AICTE) ने विद्यार्थियों की सहायता के लिए “MHRD AICTE COVID-19 स्टूडेंट हेल्पलाइन पोर्टल” लॉन्च किया है। COVID-19 के प्रकोप चलते लगे देशव्‍यापी लॉकडाउन की वजह से कॉलेजों एवं छात्रावासों को बंद करने के कारण कुछ विद्यार्थियों को कठिनाइयों का सामना किए जाने वाले मुद्दों का समाधान करने के लिए इस पोर्टल को लॉन्च किया गया है।

उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-

  • AICTE के अध्यक्ष: अनिल सहस्रबुद्धे.
  • केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री: रमेश पोखरियाल ‘निशंक’.

10. ऑनलाइन हैकथॉन “हैक द क्राइसिस-इंडिया” किया गया लॉन्च 

Daily GK Update 04th April 2020: Read Daily GK-Current Affairs Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_13.1
कोविड-19 महामारी का समाधान खोजने के लिए ऑनलाइन हैकथॉन “हैक द क्राइसिस-इंडिया” लॉन्च किया गया है। हैकथॉन को एक वैश्विक पहल के तहत इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी, संचार और मानव संसाधन विकास मंत्री, संजय धोत्रे द्वारा लॉन्च किया गया है। हैकथॉन का आयोजन भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (एमईआईटीआई) के सहयोग से ‘हैक ए कॉज-इंडिया’ और ‘फिक्की लेडीज ऑर्गनाइजेशन पुणे’ द्वारा  किया जाएगा।


उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-
  • केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री: रविशंकर प्रसाद.

Weekly Current Affairs Quiz with Detailed Solutions: 23 मार्च से 29 मार्च 2020 तक

जानिए, 21 दिन के Lockdown को Useful बनाने के Top 5 Tips

Daily GK Update 04th April 2020: Read Daily GK-Current Affairs Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_14.1
Watch Current Affairs Video of  4th April 2020:
 

Register here to get study materials and regular updates!!

All the Best BA’ians for RBI Assistant Mains!
Daily GK Update 04th April 2020: Read Daily GK-Current Affairs Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_15.1