Latest Hindi Banking jobs   »   Daily GK Update 26th March 2020:...

Daily GK Update 26th March 2020: Read Daily GK-Current Affairs Update In Hindi

Daily GK Update 26th March 2020: Read Daily GK-Current Affairs Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_3.1
सामान्य जागरूकता अनुभाग किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में कट ऑफ अंक से अधिक अंक प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. जनरल अवेयरनेस अनुभाग में पूछे गए बैंकिंग जागरूकता और स्टेटिक जागरूकता  प्रश्न मुख्य रूप से कर्रेंट अफेयर्स पर आधारित होते हैं. इसलिए आपको अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए इस अनुभाग को अच्छी तरह से तैयार करने की आवश्यकता है. यहाँ पर 26 मार्च की सुर्खियों में आने वाली शीर्ष घटनाओं से परिचित होने के लिए डेली जीके अपडेट दी गयी है. इन घटनाओं के बारे में पढ़कर आप इन्ही पर आधारित करेंट अफेयर्स क्विज का भी अभ्यास कर सकते हैं !




राष्ट्रीय समाचार

1. वित्त मंत्री सीतारमण ने लॉकडाउन के दौरान मेगा आर्थिक राहत पैकेज का किया ऐलान
Daily GK Update 26th March 2020: Read Daily GK-Current Affairs Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_4.1
2. राष्ट्रीय निवेश एजेंसी ने “इन्वेस्ट इंडिया बिजनेस इम्युनिटी प्लेटफॉर्म” किया लॉन्च
Daily GK Update 26th March 2020: Read Daily GK-Current Affairs Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_5.1
भारत की राष्ट्रीय निवेश संवर्धन और सुविधा एजेंसी (national Investment Promotion & Facilitation Agency) ने “द इन्वेस्ट इंडिया बिजनेस इम्युनिटी प्लेटफॉर्म” लॉन्च किया है। यह मंच कोरोनावायरस से संबंधित नवीनतम सूचना को ट्रैक करता है। इसका उद्देश्य केंद्र और राज्य सरकारो की विभिन्न पहलों पर नवीनतम जानकारी प्रदान करता है और ई-मेल के माध्यम से और व्हाट्सएप पर प्रश्नों का उत्तर उपलब्ध कराता है।

उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-

  • इन्वेस्ट इंडिया के एमडी और सीईओ: दीपक बागला.
  • केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री: पीयूष गोयल.
  • सिडबी के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक: मोहम्मद मुस्तफा.
3. सरकार ने मलेरिया रोधी दवा हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन के निर्यात पर लगाया बैन
Daily GK Update 26th March 2020: Read Daily GK-Current Affairs Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_6.1
उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-

  • ICMR के महानिदेशक: बलराम भार्गव.
  • आईसीएमआर का मुख्यालय: नई दिल्ली.
4. आयुध निर्माणी बोर्ड ने COVID-19 से निपटने के लिए कारखानों में लगाए 285 बेड  
Daily GK Update 26th March 2020: Read Daily GK-Current Affairs Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_7.1
आयुध निर्माणी बोर्ड (ओएफबी) ने कोरोनावायरस (COVID-19) के मामलों को आइसोलेशन वार्डों में रखने के लिए 285 बेड लगाए हैं। ओएफएल एचएलएल लाइफकेयर लिमिटेड (एचएलएल) द्वारा जारी किए गए आदेश के अनुसार व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण और फेस मास्क का उत्पादन करने की भी कोशिश की जा रहा है, जो केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के तहत एक सार्वजनिक क्षेत्र की इकाई है।

उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-

  • आयुध कारखानों के  महानिदेशक और अध्यक्ष: हरि मोहन.
  • आयुध निर्माणी बोर्ड का मुख्यालय: कोलकाता, पश्चिम बंगाल.
5. स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने EC से क्‍वारंटीन लोगों की पहचान के लिए न मिटने वाली स्‍याही के इस्तेमाल की ली मंजूरी
Daily GK Update 26th March 2020: Read Daily GK-Current Affairs Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_8.1
उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-

  • भारत के निर्वाचन आयुक्त: सुनील अरोड़ा.

अंतरराष्ट्रीय समाचार 

6. IMF ने देशों की प्रमुख आर्थिक प्रतिक्रियाओं पर निगरानी रखने के लिए पॉलिसीस ट्रैकर किया लॉन्च

Daily GK Update 26th March 2020: Read Daily GK-Current Affairs Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_9.1
अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष ने निगरानी रखने के लिए “Tracker of Policies Governments are Taking in Response to COVID-19” लॉन्च किया है। इस ट्रैकर के जरिए IMF COVID-19 महामारी को रोकने के लिए विभिन्न देशों की सरकार द्वारा की जा रही प्रमुख आर्थिक प्रतिक्रियाओं की प्रगति देखेगा। इस पॉलिसी ट्रैकर में 24 मार्च, 2020 तक का नवीनतम डेटा है।
उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-
  • आईएमएफ के प्रबंध निदेशक: क्रिस्टालिना जॉर्जीवा.


राज्य समाचार

7. ओडिशा सरकार ने “मो जीबन” कार्यक्रम का किया शुभारंभ

Daily GK Update 26th March 2020: Read Daily GK-Current Affairs Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_10.1
ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने ओडिशा में मो जीबन कार्यक्रम का शुभारंभ किया। “मो जीबन” कार्यक्रम की शुरूआत COVID-19 महामारी की रोकथाम करने के लिए की गई है। उन्होंने लोगो से अपने घर में प्रवेश करने से पहले ओडिशा के लोगों से कम से कम 20 सेकंड के लिए हाथ धोने का आग्रह किया।

उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-

  • ओडिशा के मुख्यमंत्री: नवीन पटनायक; राज्यपाल: गणेशी लाल.


निधन

8. “एस्टेरिक्स और ओबेलिक्स” के निर्माता अल्बर्ट उडेरो का निधन

Daily GK Update 26th March 2020: Read Daily GK-Current Affairs Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_11.1
“Asterix और Obelix” कॉमिक्स के सह-निर्माता अल्बर्ट उडेरो का निधन। अल्बर्ट उडेरजो ने साल 1959 में फ्रांस के अपने साथी और लेखक रेने गोसनी के साथ मिलकर एस्टेरिक्स का निर्माण किया। “एस्टेरिक्स और ओबेलिक्स” ने पिछले 60 वर्षों से अपने दर्शकों का मनोरंजन करता आ रहा है।

9. हिंदी फिल्म जगत की मशहूर अभिनेत्री निम्मी का निधन

Daily GK Update 26th March 2020: Read Daily GK-Current Affairs Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_12.1
हिंदी फिल्म जगत की 1950 और 60 के दशक की मशहूर अभिनेत्री निम्मी का निधन। उनका मूल नाम नवाब बानो था, जो बाद में फिल्मों में ‘निम्मी’ नाम से लोकप्रिय हुई थी। निम्मी ने 1950 और 60 के दशक में ‘आन’, ‘बरसात’ और ‘दीदार’ सहित कई लोकप्रिय फिल्मों में अभिनय किया था। उनकी आखिरी फिल्म ‘लव एंड गॉड’ थी।

10. पूर्व भारतीय फुटबॉलर अब्दुल लतीफ का निधन

Daily GK Update 26th March 2020: Read Daily GK-Current Affairs Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_13.1


पुस्तकें एवं लेखक

11. “मिसिंग इन एक्शन: द प्रिजनर्स हू नेवर नेम बैक” नामक पुस्तक की गई लॉन्च 

Daily GK Update 26th March 2020: Read Daily GK-Current Affairs Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_14.1
वरिष्ठ पत्रकार चंदर सुता डोगरा ने “Missing in Action: The Prisoners Who Never Came Back” नामक एक पुस्तक लॉन्च की है। इसे हार्परकोलिन द्वारा प्रकाशित किया गया है। यह पुस्तक 1965 और 1971 के भारत-पाक युद्धों के मिशन के दौरान लापता भारतीय सैनिकों से संबोधित होती है और जिसमे यह भी पता लगाने का प्रयास किया जाता है कि उनके साथ क्या हुआ, जिसके  बाद इस बात पर बहस शुरू होने के आसार है कि सैनिकों को अक्सर सरकारों द्वारा मोहरे के रूप में कैसे इस्तेमाल किया जाता है।

विविध समाचार

12. माइक्रोसॉफ्ट और अमेरिका के CDC ने AI बॉट ‘Clara’ बनाने के लिए मिलाया हाथ

Daily GK Update 26th March 2020: Read Daily GK-Current Affairs Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_15.1
अमेरिका के रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र (Centers for Disease Control and Prevention) ने COVID-19 के संभावित लक्षणों की जाँच करने में लोगों की मदद करने के लिए Clara नाम का एक नया एआई बॉट शुरू किया है। CDC ने Clara को बनाने के लिए CDC Foundation और Microsoft Azure’s Healthcare Bot सेवा के साथ साझेदारी की है, वर्तमान में “coronavirus self-checker” बॉट केवल US में CDC की वेबसाइट पर उपलब्ध है।

उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-

  • माइक्रोसॉफ्ट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी: सत्य नडेला.
  • माइक्रोसॉफ्ट स्थापित: 4 अप्रैल, 1975; माइक्रोसॉफ्ट का मुख्यालय: वाशिंगटन, संयुक्त राज्य अमेरिका.

13. एम्स अपने रोगियों के लिए शुरू करेगा टेली-परामर्श सुविधा 

Daily GK Update 26th March 2020: Read Daily GK-Current Affairs Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_16.1
नई दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ने गैर-कोविड-19 रोगियों के लिए टेली-परामर्श की सुविधा की शुरूआत करने का फैसला लिया है। टेली-परामर्श सुविधा शुरू करने का निर्णय एम्स द्वारा अपने नियमित रोगियों के लिए लिया गया है। हाल ही में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ने कोविड -19 को फैलाने से रोकने के उपाय के लिए किए गए लॉकडाउन के चलते अन्य चिकित्सा सुविधाओं के साथ-साथ बाह्य-रोगी विभाग (OPD) को बंद कर दिया गया था। 

उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-

  • अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, नई दिल्ली के निदेशक: डॉ. रणदीप गुलेरिया.
14. NBT ने #StayHomeIndiaWithBooks पहल की कि शुरूआत
Daily GK Update 26th March 2020: Read Daily GK-Current Affairs Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_17.1
नेशनल बुक ट्रस्ट ने देश में लोगों को घर पर रहने के दौरान किताबें पढ़ने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए #StayHomeIndiaWithBooks पहल का शुभारंभ किया है। यह पहल Covid-19 को फैलने से रोकने के लिए एक निवारक उपाय के रूप में शुरू किया गया है। ये किताबें विभिन्न विधाओं जैसे कि कथा साहित्य, जीवनी, प्रसिद्ध विज्ञान और अन्य विधाए शामिल है जो, विभिन्न भाषाओं में उपलब्ध होगी, जिनमें हिंदी, अंग्रेजी, ओडिया, मराठी, बोडो, नेपाली आदि शामिल हैं।

उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-

  • नेशनल बुक ट्रस्ट के अध्यक्ष: गोविंद प्रसाद शर्मा; स्थापित: 1957.

Daily GK Update 26th March 2020: Read Daily GK-Current Affairs Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_18.1
Watch Current Affairs Video of 25th March 2020:

All the Best BA’ians for RBI Assistant Mains!
Daily GK Update 26th March 2020: Read Daily GK-Current Affairs Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_19.1