Latest Hindi Banking jobs   »   Daily GK Update 24th March 2020:...

Daily GK Update 24th March 2020: Read Daily GK-Current Affairs Update In Hindi

Daily GK Update 24th March 2020: Read Daily GK-Current Affairs Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_3.1
सामान्य जागरूकता अनुभाग किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में कट ऑफ अंक से अधिक अंक प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. जनरल अवेयरनेस अनुभाग में पूछे गए बैंकिंग जागरूकता और स्टेटिक जागरूकता  प्रश्न मुख्य रूप से कर्रेंट अफेयर्स पर आधारित होते हैं. इसलिए आपको अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए इस अनुभाग को अच्छी तरह से तैयार करने की आवश्यकता है. यहाँ पर 24 मार्च की सुर्खियों में आने वाली शीर्ष घटनाओं से परिचित होने के लिए डेली जीके अपडेट दी गयी है. इन घटनाओं के बारे में पढ़कर आप इन्ही पर आधारित करेंट अफेयर्स क्विज का भी अभ्यास कर सकते हैं !




राष्ट्रीय समाचार

1. मेड इन इंडिया के तहत बनी पहली COVID19 टेस्ट किट को CDSCO ने दी मंजूरी 

Daily GK Update 24th March 2020: Read Daily GK-Current Affairs Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_4.1
मेड इन इंडिया के  तहत COVID19 टेस्ट के लिए तैयार की गई “Mylab PathoDetect COVID-19 Qualitative PCR kit”, CDSCO द्वारा मंजूरी प्राप्त करने वाली देश की पहली टेस्ट किट बन गई है। अभी तक भारत सरकार जर्मनी के एल्टन डायग्नोस्टिक्स से आयात की जा रही किट का इस्तेमाल भारत में कोरोनावायरस रोगियों के परीक्षण के लिए कर रहा है। लेकिन इन जर्मन किट्स की सप्लाई ग्राउंडेड एयरलाइंस की वजह से बाधित हो रही थी।

2. चुनाव आयोग ने कोरोनोवायरस महामारी के चलते राज्यसभा चुनाव किए स्थगित

Daily GK Update 24th March 2020: Read Daily GK-Current Affairs Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_5.1

निर्वाचन आयोग ने तेजी से फैल रहे कोरोनावायरस महामारी के बढ़ते खतरे को देखते हुए राज्यसभा चुनाव को टाल दिए है। राज्यसभा की 18 सीटों के लिए 26 मार्च 2020 को चुनाव होने वाले थे।
उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-
  • मुख्य चुनाव आयुक्त: सुनील अरोड़ा.
  • राज्यसभा के सभापति: एम. वेंकैया नायडू.
3. भारत में IOC, BS-VI ईंधन की आपूर्ति करने वाली होगी पहली कंपनी 
Daily GK Update 24th March 2020: Read Daily GK-Current Affairs Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_6.1
भारत की सबसे बड़ी तेल कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने पूरे देश में BS-VI ईंधन की आपूर्ति करना शुरू कर दिया है। इसके साथ ही इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड अपने 28,000 पेट्रोल पंपों पर BS-VI ईंधन की आपूर्ति शुरू करने वाली भारत की पहली कंपनी बन गई है। BS (Bharat Satge) -VI ग्रेड ईंधन दुनिया का सबसे साफ ईंधन है जिसमें सल्फर का प्रति मिलियन 10 हिस्सा है। भारत स्टेज- VI (BS-VI) में केवल 10 पीपीएम की सल्फर मात्रा है और जो उत्सर्जन मानक सीएनजी के समान अच्छे हैं।

उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-

  • इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के अध्यक्ष: संजीव सिंह.
4. ब्रिटेन, भारत के नेतृत्व वाले CDRI का होगा पहला संयुक्त अध्यक्ष 
Daily GK Update 24th March 2020: Read Daily GK-Current Affairs Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_7.1
ब्रिटेन “आपदा प्रबंधन अवसंरचना पर अंतरराष्ट्रीय गठबंधन (Coalition for Disaster Resilient Infrastructure)” के लिए सहयोग करने वाली गवर्निंग काउंसिल का पहला सह-अध्यक्ष होगा। आपदा प्रबंधन अवसंरचना पर अंतरराष्ट्रीय गठबंधन (CDRI) भारत के नेतृत्व में वैश्विक जलवायु पहल है जिसे प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा स्थापित किया गया था।

उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-
  • ब्रिटेन के प्रधान मंत्री: बोरिस जॉनसन.
  • ब्रिटेन की राजधानी: लंदन.
  • ब्रिटेन की मुद्रा: यूके पाउंड.

अंतरराष्ट्रीय समाचार

5. कनाडा COVID-19 के चलते टोक्यो 2020 ओलंपिक मे नहीं लेगा हिस्सा

Daily GK Update 24th March 2020: Read Daily GK-Current Affairs Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_8.1
कनाडा टोक्यो 2020 ओलंपिक का बहिष्कार करने वाला दुनिया का पहला देश बन गया है। कोरोनावायरस महामारी को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। कनाडाई ओलंपिक समिति द्वारा कहा गया कि टोक्यो 2020 ओलंपिक में हिस्सा लेने से उसके एथलीटों के स्वास्थ्य को खतरा हो सकता है। जापान में 24 जुलाई से 9 अगस्त 2020 तक टोक्यो 2020 ओलंपिक खेलों का आयोजन किया जाना है। मिराईटोवा टोक्यो 2020 ओलंपिक का आधिकारिक शुभंकर है।

उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-

  • जापान के प्रधान मंत्री: शिंजो आबे; जापान की राजधानी: टोक्यो.
  • जापान की मुद्रा: जापानी येन.

राज्य समाचार

6. गुजरात पुलिस को टेसर गन सौपने वाला बना देश का पहला राज्य  

Daily GK Update 24th March 2020: Read Daily GK-Current Affairs Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_9.1
गुजरात पुलिस को अब नागरिकों का बचाव और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए राज्य सरकार के पुलिस आधुनिकीकरण अभियान के तहत टेसर गन से लैस किया गया है। इसी के साथ पुलिस को टसर गन सौपने वाला गुजरात भारत का पहला राज्य बन गया। 
टेसर गन को “लाठी” और “बंदूकों” के एक विकल्प के तौर पर दिया गया है। टसर गन का इस्तेमाल यूके मेट्रोपॉलिटन पुलिस, लॉस एंजिल्स पुलिस विभाग और न्यूयॉर्क पुलिस विभाग जैसी एजेंसियों में किया जाता है।

उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-

  • गुजरात के मुख्यमंत्री: विजय रूपानी; गुजरात के राज्यपाल: आचार्य देव व्रत.
  • गिर वन्यजीव अभयारण्य भारत के गुजरात में राज्य स्थित राष्ट्रीय उद्यान एवं वन्यप्राणी अभयारण्य है, जो एशिया में सिंहों का एकमात्र निवास स्थान होने के कारण जाना जाता है.
  • गुजरात के नवगाम नर्मदा नदी पर बना सरदार सरोवर बांध एक गुरुत्वाकर्षण बांध है.
7. शिवराज सिंह चौहान चौथी बार बने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री
Daily GK Update 24th March 2020: Read Daily GK-Current Affairs Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_10.1
शिवराज सिंह चौहान ने चौथी बार मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण की। राज्यपाल लालजी टंडन ने उन्हें भोपाल के राजभवन में पद की शपथ दिलाई। हाल ही में मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सुप्रीम कोर्ट द्वारा बहुमत साबित करने के लिए निर्धारित समय सीमा से ठीक पहले ही इस्तीफा दे दिया था।

उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-

  • मध्य प्रदेश के राज्यपाल: लाल जी टंडन.
  • बांधवगढ राष्ट्रीय उद्यान मध्यप्रदेश के उमरिया जिले में स्थित है। यह बायोडायवर्सिटी पार्क रॉयल बंगाल बाघों की बड़ी आबादी के लिए जाना जाता है.

बैंकिंग समाचार

8. अब किसी भी एटीएम से कैश निकलने पर 3 महीने तक नहीं लगेगा चार्ज

Daily GK Update 24th March 2020: Read Daily GK-Current Affairs Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_11.1

उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-

  • वित्त मंत्रालय में राज्य मंत्री और कॉर्पोरेट मामलों के राज्य मंत्री: अनुराग सिंह ठाकुर.
9. करूर वैश्य बैंक ने प्री-पेड कार्ड “Enkasu” किया लॉन्च 
Daily GK Update 24th March 2020: Read Daily GK-Current Affairs Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_12.1
करूर वैश्य बैंक ने अपने कैश छोड़ो अभियान के तहत तमिलनाडु के करूर में भारत का पहला प्री-पेड कार्ड Enkasu (एन्कासु) (तमिल में मेरा कैश) लॉन्च किया है। नियर फील्ड कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी (एनएफसी) पर काम करने वाले इस कार्ड को खरीदने वाले ग्राहक छोटी से छोटी खरीदारी के लिए व्यापारियों को 1 रुपये की राशि का भी टैप एंड गो’ (कार्ड टेप के) के जरिए भुगतान कर सकते हैं, और आने वाली छुट्टे पैसों की समस्या से निजात पा सकेंगे।

उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-

  • करूर वैश्य बैंक का मुख्यालय: करूर, तमिलनाडु.
  • करूर वैश्य बैंक के एमडी और सीईओ: पी. आर. शेषाद्री.
  • करूर वैश्य बैंक की टैगलाइन: Smart Way to Bank.

पुरस्कार

10. एबेल पुरस्कार 2020 की हुई घोषणा, इस बार दो गणितज्ञ करेंगे पुरस्कार साझा

Daily GK Update 24th March 2020: Read Daily GK-Current Affairs Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_13.1
नॉर्वेजियन एकेडमी ऑफ साइंस एंड लेटर्स द्वारा दो गणितज्ञों इजरायल की हिब्रू यूनिवर्सिटी ऑफ येरुशलम के हिलेल फुरस्टेनबर्ग और अमेरिका की येल यूनिवर्सिटी के ग्रेगरी मारगुलिस को एबेल पुरस्कार 2020 से सम्मानित किया गया है। ये दोनों इस पुरस्कार के तहत दी जाने वाली नॉर्वेजियन क्रोन 7.5 मिलियन (करीब 8.3400 US डॉलर) की राशि साझा करेंगे।

उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-

  • नील्स हेनरिक एबेल की 200 वीं वर्षगांठ के अवसर पर एबेल पुरस्कार की स्थापना 2002 में नॉर्वे सरकार द्वारा की गई थी।
  • नॉर्वे की राजधानी: ओस्लो.
  • नॉर्वे के प्रधान मंत्री: एर्ना सोलबर्ग.
  • नॉर्वे की मुद्रा: नार्वेजियन क्रोन.

पुस्तकें एवं लेखक

11. सविता छाबड़ा द्वारा लिखित ‘Legacy of Learning’ पुस्तक का हुआ विमोचन
Daily GK Update 24th March 2020: Read Daily GK-Current Affairs Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_14.1
पुरस्कार विजेता व्यवसायी सविता छाबड़ा ने अपने पहले उपन्यास ‘Legacy of Learning’ का विमोचन किया। सविता छाबड़ा हाइजेनिक रिसर्च इंस्टीट्यूट प्राइवेट लिमिटेड (HRIPL) की चेयरपर्सन हैं। यह उपन्यास भारत के युवाओं को युगों-पुराने, लेकिन प्रासंगिक धर्मग्रंथों से जोड़ने के प्रयास में भगवद गीता की सरल और सहज व्याख्या प्रस्तुत करता है।


महत्वपूर्ण दिन

12. विश्व क्षय रोग (टीबी) दिवस: 24 मार्च 

Daily GK Update 24th March 2020: Read Daily GK-Current Affairs Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_15.1
हर साल 24 मार्च को विश्व स्तर पर विश्व क्षय रोग (टीबी) दिवस मनाया जाता है। यह दिन टीबी से स्वास्थ्य, सामाजिक और आर्थिक व्यवस्था पर पड़ने वाले विनाशकारी प्रभाव के बारे में सार्वजनिक जागरूकता बढ़ाने और वैश्विक टीबी महामारी को समाप्त करने के प्रयासों को प्रोत्साहित करने के लिए मनाया जाता है। विश्व टीबी दिवस 2020 का विषय: ‘It’s time’ है।

उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-
  • टीबी एक ऐसी बीमारी है जो मनुष्यों में आमतौर पर माइकोबैक्टीरियम ट्यूबरकुलोसिस (एम. ट्यूबरकुलोसिस) नामक बैक्टीरिया के कारण होती है।
  • WHO के महानिदेशक: Tedros Adhanom Ghebreyesus.
  • डब्ल्यूएचओ मुख्यालय: जिनेवा, स्विट्जरलैंड. 
13. सत्य के संबंध में स्थूल मानव अधिकारों का उल्लंघन और पीड़ितों की गरिमा का अंतर्राष्ट्रीय: 24 मार्च
Daily GK Update 24th March 2020: Read Daily GK-Current Affairs Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_16.1
प्रतिवर्ष 24 मार्च को दुनिया भर में सत्य के संबंध में स्थूल मानव अधिकारों का उल्लंघन और पीड़ितों की गरिमा का अंतर्राष्ट्रीय दिवस यानि Right to the Truth Concerning Gross Human Rights Violations and for the Dignity of Victims मनाया जाता है। यह दिन हर साल 24 मार्च को “मोनसिग्नोर ऑस्कर अर्नुल्फो रोमेरो” को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए मनाया जाता है, जिनकी 24 मार्च 1980 को हत्या कर दी गई थी।



उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-

  • संयुक्त राष्ट्र के महासचिव: एंटोनियो गुटेरेस.

विविध समाचार

14. रिलायंस ने मुंबई में खोला भारत का पहला COVID-19 समर्पित अस्पताल 
Daily GK Update 24th March 2020: Read Daily GK-Current Affairs Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_17.1
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) ने मुंबई में COVID-19 के उपचार के लिए भारत का पहला समर्पित कोविड-19 अस्पताल शुरू किया है। रिलायंस फाउंडेशन मुंबई में बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) के साथ मिलकर इस अस्पताल को शुरू किया है।

उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-

  • रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के संस्थापक: धीरूभाई हीराचंद अंबानी.
  • रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ): मुकेश धीरूभाई अंबानी.
  • रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड का मुख्यालय: मुंबई, महाराष्ट्र.

Daily GK Update 24th March 2020: Read Daily GK-Current Affairs Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_18.1
Watch Current Affairs Video of 24th March 2020:

All the Best BA’ians for RBI Assistant Mains!
Daily GK Update 24th March 2020: Read Daily GK-Current Affairs Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_19.1