Latest Hindi Banking jobs   »   14th July 2020 Daily GK Update:...

14th July 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In HIndi

14th July 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In HIndi | Latest Hindi Banking jobs_2.1
सामान्य जागरूकता अनुभाग किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में कट ऑफ अंक से अधिक अंक प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. जनरल अवेयरनेस अनुभाग में पूछे गए बैंकिंग जागरूकता और स्टेटिक जागरूकता  प्रश्न मुख्य रूप से कर्रेंट अफेयर्स पर आधारित होते हैं. इसलिए आपको अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए इस अनुभाग को अच्छी तरह से तैयार करने की आवश्यकता है. यहाँ पर 14 जुलाई 2020 की सुर्खियों में आने वाली शीर्ष घटनाओं जैसे- Chabahar rail project, Roko-Toko, Elites Excellence Awards. आदि से परिचित होने के लिए डेली जीके अपडेट दी गयी है. इन घटनाओं के बारे में पढ़कर आप इन्ही पर आधारित करेंट अफेयर्स क्विज का भी अभ्यास कर सकते हैं !




राष्ट्रीय समाचार

1. अमेरिका वित्त वर्ष 2019-20 में भी बना रहा भारत का सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार

14th July 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In HIndi | Latest Hindi Banking jobs_3.1
  • केंद्रीय वाणिज्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए ताजा आंकड़ों के अनुसार, अमेरिका वित्तीय वर्ष 2019-20 में लगातार दूसरे साल भी भारत का सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार बना रहा है। 
  • हाल ही में जारी किए गए आकड़े दोनों देशों के बीच बढ़ते आर्थिक संबंधों को दर्शाते है। 
  • आंकड़ों के अनुसार, अमेरिका और भारत के बीच द्विपक्षीय व्यापार 2018-19 में 87.96 बिलियन डॉलर से बढ़कर वित्त वर्ष 2019-20 में 88.75 बिलियन डॉलर हो गया है। 
  • इससे पहले 2013-14 से 2017-18 तक चीन भारत का सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार था।
  • इसके अतिरिक्त ताजा आंकड़ों से यह भी पता चला है कि भारत और चीन के बीच द्विपक्षीय व्यापार 2018-19 में 87.08 बिलियन डॉलर से 2019-20 में 81.87 बिलियन डॉलर हो गया है।

उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-

  • केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री: पीयूष गोयल.

2. ईरान ने भारत को चाबहार रेल परियोजना से किया बाहर

14th July 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In HIndi | Latest Hindi Banking jobs_4.1
  • ईरान ने भारत को चाबहार बंदरगाह से जहेदान, और अफगानिस्तान की सीमा के साथ लगने वाली रेलवे लाइन, चाबहार रेल परियोजना से बाहर करने की घोषणा की है। 
  • ईरानी सरकार ने भारत को परियोजना से हटाने का फैसला पैसा देन और परियोजना को शुरू करने में हो रही देरी को बताया है। 
  • इस फैसले के बाद अब ईरान, इस रेलवे परियोजना पर भारत की सहायता के बिना काम शुरू करेगा, जिसके लिए ईरानी राष्ट्रीय विकास निधि से लगभग 400 मिलियन डॉलर धन का जारी किया जाएगा।
  • भारत और ईरान द्वारा साल 2016 में चाबहार बंदरगाह से जहेदान तक रेल लाइन का निर्माण करने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए गए थे।

अंतरराष्ट्रीय समाचार

3. आंद्रेज डूडा ने फिर जीता पोलैंड के राष्ट्रपति का चुनाव 

14th July 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In HIndi | Latest Hindi Banking jobs_5.1
  • आंद्रेज डूडा को एक फिर पोलैंड का राष्ट्रपति चुना गया है। 
  • उन्होंने पोलैंड में हाल ही में हुए राष्ट्रपति चुनावों में 51.21% वोट हासिल कर जीत हासिल की, इस चुनाव में उन्होंने विपक्षी उम्मीदवार लिबरल वारसॉ मेयर रफाल ट्राजाकोवस्की को हराया, जिन्हें 48.79% वोट मिले। 
  • राष्ट्रपति चुनाव में आंद्रेजे डूडा की जीत उनकी रूढ़िवादी Law and Justice party (PiS) द्वारा तीन साल के निर्बाध शासन को सुनिश्चित करेगी। 
उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-
  • पोलैंड की राजधानी: वारसॉ; मुद्रा: पोलिश ज़्लॉटी.

राज्य समाचार

4. मध्य प्रदेश सरकार राज्य में शुरू करेगी “रोको-टोको” अभियान 

14th July 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In HIndi | Latest Hindi Banking jobs_6.1
  • मध्य प्रदेश सरकार “रोको-टोको” नामक एक विशेष अभियान शुरू करने की योजना बना रही है। 
  • इस अभियान के अंतर्गत, राज्य सरकार उन लोगों को लक्षित करेगी जो मास्क नहीं पहनते हैं। 
  • इसके तहत, राज्य सरकार उन लोगों को मास्क बाटेगी जो सार्वजनिक स्थानों पर मास्क नहीं पहनते हैं, क्योंकि राज्य में सभी सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनना अनिवार्य है।
  • जिला कलेक्टर द्वारा चुने गए स्वैच्छिक संगठनों द्वारा मास्क बाटने का कार्य किया जाएगा।
उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-

  • मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री: शिवराज सिंह चौहान; राज्यपाल: आनंदीबेन पटेल.

पुरस्कार

5. इसरो प्रमुख के. शिवन को साल 2020 के वॉन कर्मन पुरस्कार से किया जाएगा सम्मानित 

14th July 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In HIndi | Latest Hindi Banking jobs_7.1
  • भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के प्रमुख कैलाशवडिवु शिवन को इंटरनेशनल एकेडमी ऑफ एस्ट्रोनॉटिक्स (IAA) के वॉन कर्मन पुरस्कार 2020 के लिए चुना गया किया है। 
  • वॉन कर्मन पुरस्कार को IAA के सर्वोच्च सम्मान के रूप में जाना जाता है। डॉ के. शिवन को मार्च 2021 में पेरिस फ्रांस में इस पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।
  • इंटरनेशनल एकेडेमी ऑफ एस्ट्रोनॉटिक्स (IAA) की स्थापना संगठन के पहले अध्यक्ष वॉन कर्मन ने की थी, जो अंतरिक्ष में सीमाओं का विस्तार करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
  • वॉन कर्मन पुरस्कार की शुरुआत 1982 में की गई थी और यह अकादमी का प्रमुख पुरस्कार है।

उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-

  • इंटरनेशनल एकेडमी ऑफ एस्ट्रोनॉटिक्स (IAA) के संस्थापक: डॉ थियोडोर वॉन कर्मन.
  • इंटरनेशनल एकेडमी ऑफ एस्ट्रोनॉटिक्स (IAA) मुख्यालय: पेरिस, फ्रांस.

6. छत्तीसगढ़ को “Elites Excellence Awards-2020” से किया गया सम्मानित 

14th July 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In HIndi | Latest Hindi Banking jobs_8.1
  • छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वाकांक्षी सुराजी गाँव योजना और अन्य प्रमुख योजनाओं की निगरानी के लिए बनाई गई मुख्यमंत्री दर्पण वेबसाइट और मोबाइल ऐप को राष्ट्रीय स्तर पर “Elites Excellence Awards-2020” से सम्मानित किया गया है। 
  • छत्तीसगढ़ को यह सम्मान डिजिटल इंडिया पहल के तहत देश की प्रतिष्ठित आईटी संस्था एलिट्स टेक्नोमेडिया, नई दिल्ली द्वारा प्रदान किया गया है।

उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-

  • छत्तीसगढ़ के सीएम: भूपेश बघेल; छत्तीसगढ़ के राज्यपाल: अनुसुइया उइके.

7. तमिलनाडु के सीएम के. पलानीस्वामी को पॉल हैरिस फेलो सम्मान से किया गया सम्मानित 

14th July 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In HIndi | Latest Hindi Banking jobs_9.1
  • तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एडप्पादी के पलानीस्वामी को शिकागो के रोटरी फाउंडेशन ऑफ रोटरी इंटरनेशनल द्वारा पॉल हैरिस फेलो सम्मान से सम्मानित किया है। 
  • इस सम्मान से सम्मानित किए जाने वाले व्यक्ति को एक लैपल पिन के साथ एक प्रमाण पत्र दिया जाएगा। साथ ही, वो पॉल हैरिस फेलो पदक का भी पात्र बन जाता हैं।

उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-

  • तमिलनाडु के राज्यपाल: बनवारीलाल पुरोहित.
  • रोटरी इंटरनेशनल के अध्यक्ष: होलगर स्नैक.

व्यापार समाचार

8. गूगल भारत में 10 बिलियन अमरीकी डॉलर का करेगा निवेश 

14th July 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In HIndi | Latest Hindi Banking jobs_10.1
  • गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने “Google For India Digitization Fund” के लिए 10 बिलियन डॉलर की राशि देने की घोषणा की है। 
  • इस फंड के अंतर्गत, गूगल भारत में आने-वाले 5-7 वर्षों में लगभग 75,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगा। 
  • यह निवेश इक्विटी निवेशसाझेदारी और परिचालन बुनियादी ढांचे में पारिस्थितिक तंत्र के निवेश के जरिए किया जाएगा। 
  • इसके अलावा Google-for-India कार्टयक्रम में की गई एक अन्य घोषणा के तहत, कंपनी दिसंबर के अंत तक 22,000 केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) स्कूलों के लगभग 1 मिलियन शिक्षकों के साथ भागीदारी करेगी।
उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-
  • Google के CEO: सुंदर पिचाई; मुख्यालय: कैलिफोर्निया, संयुक्त राज्य अमेरिका.

9. क्वालकॉम वेंचर्स ने जियो प्लेटफार्मों में खरीदी 0.15% की हिस्सेदारी

14th July 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In HIndi | Latest Hindi Banking jobs_11.1
  • क्वालकॉम वेंचर्स (Qualcomm Ventures) द्वारा जियो प्लेटफार्मों में 0.15% हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया गया है। क्वालकॉम वेंचर्स ने यह अधिग्रहण 730 करोड़ रुपये में किया है।
  • जियो प्लेटफॉर्म लिमिटेड, रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की एक सहायक कंपनी है, जो डिजिटल एप्लिकेशन रन करती है और प्रौद्योगिकी से संबंधित इकाइयों में निवेश को नियंत्रित करती है। 
  • क्वालकॉम वेंचर्स क्वालकॉम का एक वैश्विक फंड है जो 5G, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI), इंटरनेट ऑफ थिंग्स (IoT), ऑटोमोटिव, नेटवर्किंग के साथ-साथ उद्यम जैसे विभिन्न क्षेत्रों में वायरलेस पारिस्थितिकी तंत्र की अग्रणी कंपनियों में निवेश करता है।
उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-
  • क्वालकॉम के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ): स्टीव मोलेनकोफ.

बैंकिंग समाचार

10. वीजा ने “Visa Secure” प्रोग्राम लॉन्च करने के लिए फेडरल बैंक की साझेदारी

14th July 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In HIndi | Latest Hindi Banking jobs_12.1
  • विश्व में पेमेंट टेक्नोलॉजी में सबसे आगे Visa ने फेडरल बैंक के साथ बैंक के कार्डधारकों के लिए “Visa Secure” प्रोग्राम शुरू करने के लिए समझौता किया है। 
  • “Visa Secure” एक आधुनिक तकनीक है जो उपभोक्ताओं को त्वरित और स्वाइप रहित चेकआउट अनुभव प्रदान करेगी। 
  • वीजा सिक्योर एक ग्लोबल ऑथेंटिकेशन प्रोग्राम है जो EMVCo 3DS (3D Secure) 2.0 प्रोटोकॉल पर तैयार किया गया है। 
  • यह तकनीक उपभोक्ताओं को मोबाइल, वेब, इन-ऐप और कनेक्टेड डिवाइस जैसे कई भुगतान माध्यमों में आसान और अधिक सुसंगत उपयोगकर्ता अनुभव प्रदान करेगी।

उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-

  • फेडरल बैंक लिमिटेड के एमडी और सीईओ: श्याम श्रीनिवासन.

नियुक्तियां

11. BCCI ने हेमांग अमीन को बनाया अपना अंतरिम CEO 

14th July 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In HIndi | Latest Hindi Banking jobs_13.1
  • भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) द्वारा हेमांग अमीन को अपना अंतरिम मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) नियुक्त किया गया है।
  • वह राहुल जौहरी का स्थान लेंगे जिन्होंने हाल ही में बीसीसीआई के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) के पद से इस्तीफा दे दिया था और जिसे बीसीसीआई के पदाधिकारियों ने स्वीकार कर लिया गया था।

विज्ञान और प्रौद्योगिकी

12. IIT कानपुर ने यूवी सैनिटाइजिंग डिवाइस ‘SHUDH’ किया विकसित 

14th July 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In HIndi | Latest Hindi Banking jobs_14.1
  • IIT कानपुर ने स्मार्टफ़ोन ऑपरेटेड हैंडी अल्ट्रावॉयलेट कीटाणुशोधन हेल्पर (SHUDH) नामक एक अल्ट्रावायलेट (यूवी) सैनिटाइजिंग डिवाइस विकसित किया है।
  • इस डिवाइस में 15 वाट की 6 यूवी लाइट्स हैं जिन्हें दूर से ही व्यक्तिगत रूप से मॉनिटर किया जा सकता है।
  • इसके प्रारंभिक परीक्षण के दौरान यह सामने आया है कि इस डिवाइस का एक बार पूरी तरह से संचालन करने पर लगभग 15 मिनट में 10×10 वर्ग फुट के कमरे को कीटाणुरहित किया जा सकता है।

उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-

  • प्रो. अभय करंदीकर वर्तमान में IIT कानपुर के निदेशक के रूप में कार्यरत हैं.


निधन

13.पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित पत्रकार नागिदास संघवी का निधन

14th July 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In HIndi | Latest Hindi Banking jobs_15.1
  • पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित गुजराती पत्रकार, लेखक और राजनीतिक विश्लेषक नागिदास संघवी का निधन। 
  • भारत सरकार द्वारा उन्हें वर्ष 2019 में पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। 
  • उन्हें महात्मा गांधी, गुजरात और अन्य विषयों पर लिखी उनकी पुस्तकों के लिए जाना जाता था।
  • नागिन्दास संघवी 1951 से 1980 तक भवन कॉलेज अंधेरी में एक शिक्षक थे। वे राजनीती घटनाओं का विश्लेषण करने के बहुत प्रसिद्ध थे।

करेंट अफेयर्स One Liner Questions and Answers of JUNE 2020 (Part-2): Download PDF

वीकली करेंट अफेयर्स वन-लाइनर्स 29 जून से 5 जुलाई 2020 तक | Download PDF

Current Affairs जून 2020: The Hindu Review | Download PDF Now

वीकली करेंट अफेयर्स वन-लाइनर्स 22 जून से 28 जून 2020 तक | Download PDF

14th July 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In HIndi | Latest Hindi Banking jobs_16.1

Best 200+ Current Affairs for SBI Clerk Mains, SBI PO & IBPS RRB 2020 | 14 July 2020

Click Here to Register for Bank Exams 2020 Preparation Material

Visit Achieversadda.com and participate in discussions with other aspirants and achievers. Get answers to your queries and connect with others on Achieversadda.com
14th July 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In HIndi | Latest Hindi Banking jobs_17.1

All the Best BA’ians for RBI Assistant Mains!
14th July 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In HIndi | Latest Hindi Banking jobs_18.1