Latest Hindi Banking jobs   »   19th July Daily Current Affairs 2025

19th July Daily Current Affairs 2025: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट

साइंस

नई लाइकेन प्रजातियाँ पश्चिमी घाट में प्राचीन सहजीवन का खुलासा

19th July Daily Current Affairs 2025: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_3.1

लाइकेन (lichen) एक सहजीवी जीव होते हैं, जो कवक (fungi) और प्रकाश संश्लेषण करने वाले भागीदारों—आमतौर पर हरित शैवाल या सायनोबैक्टीरिया—के सहयोग से बनते हैं। ये जीव पारिस्थितिक दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण हैं, जैसे कि मृदा निर्माण, वायु प्रदूषण की निगरानी, और खाद्य श्रृंखला को बनाए रखना। Allographa वंश, जो Graphidaceae कुल से संबंधित है, मुख्यतः उष्णकटिबंधीय क्षेत्रों में पाया जाता है, जिनमें पश्चिमी घाट भी शामिल हैं—जो एक यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल और विश्व के जैव विविधता के सबसे समृद्ध क्षेत्रों में से एक है।

खेल

श्रीहरि नटराज और बी. बेनेडिक्शन रोहित ने तैराकी में बनाए नए कीर्तिमान

19th July Daily Current Affairs 2025: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_4.1

भारत ने जर्मनी के राइन-रुहर में आयोजित FISU वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स 2025 में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की, जहां तैराक श्रीहरि नटराज और बी. बेनेडिक्शन रोहित ने अपने-अपने स्पर्धाओं में रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन किया। इन उपलब्धियों ने अंतरराष्ट्रीय तैराकी प्रतियोगिताओं में भारत की बढ़ती उपस्थिति को दर्शाया और देश की खेल उत्कृष्टता को नई ऊंचाई दी।

राष्ट्रीय

महिलाओं के स्वास्थ्य और कल्याण को बढ़ावा देने के लिए ‘महिला आरोग्य कक्ष’ का उद्घाटन

19th July Daily Current Affairs 2025: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_5.1

महिला स्वास्थ्य और कल्याण को सरकारी कार्यस्थलों पर बढ़ावा देने की दिशा में एक अग्रणी कदम उठाते हुए, विधि और न्याय मंत्रालय के अधीन विधिक कार्य विभाग ने नई दिल्ली स्थित शास्त्री भवन में “महिला आरोग्यम कक्ष” का उद्घाटन किया है। यह अपने तरह का पहला फिटनेस और वेलनेस स्पेस है, जिसे विशेष रूप से महिला कर्मचारियों के लिए तैयार किया गया है। इस पहल के तहत पुराने गैराज को रूपांतरित कर एक समर्पित स्वास्थ्य सुविधा के रूप में विकसित किया गया है, जो महिलाओं के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य का समर्थन करता है।

महत्वपूर्ण दिवस

विश्व शतरंज दिवस 2025 – इतिहास और महत्व

19th July Daily Current Affairs 2025: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_6.1

विश्व शतरंज दिवस हर साल 20 जुलाई को दुनिया भर में मनाया जाता है, ताकि वर्ष 1924 में अंतरराष्ट्रीय शतरंज महासंघ (FIDE) की स्थापना को स्मरण किया जा सके। यह दिन केवल एक खेल की वर्षगांठ नहीं है, बल्कि रणनीतिक सोच, बौद्धिक अनुशासन, और सांस्कृतिक एकता का प्रतीक भी है। शतरंज की जड़ें प्राचीन भारत में लगभग 5वीं शताब्दी से जुड़ी हैं, जहाँ इसे “चतुरंग” कहा जाता था। समय के साथ यह खेल फारस, अरब और यूरोप होते हुए पूरे विश्व में फैल गया।

अंतर्राष्ट्रीय चंद्र दिवस 2025: इतिहास और महत्व

19th July Daily Current Affairs 2025: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_7.1

अंतरराष्ट्रीय चंद्र दिवस हर वर्ष 20 जुलाई को मनाया जाता है, जो वर्ष 1969 में अपोलो 11 मिशन के माध्यम से चंद्रमा पर मानव के पहले कदम की ऐतिहासिक घटना की याद दिलाता है। इस दिवस को वर्ष 2021 में संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) द्वारा आधिकारिक रूप से घोषित किया गया था। यह आयोजन न केवल अतीत की वैज्ञानिक उपलब्धियों का सम्मान करता है, बल्कि बाह्य अंतरिक्ष के शांतिपूर्ण उपयोग, अंतरराष्ट्रीय सहयोग और सतत चंद्र अन्वेषण की आवश्यकता को भी उजागर करता है। यह दिवस वैश्विक स्तर पर लोगों में जागरूकता बढ़ाने और भविष्य में चंद्रमा के खोज कार्यों तथा संसाधनों के उपयोग को लेकर सामूहिक प्रयासों को प्रोत्साहित करने का एक महत्त्वपूर्ण मंच प्रदान करता है।

समझौता

बौद्धिक विकलांग बच्चों के लिए संरचित शिक्षा हेतु एनआईईपीआईडी-जेवीएफ समझौता ज्ञापन

19th July Daily Current Affairs 2025: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_8.1

बौद्धिक दिव्यांगता से ग्रस्त बच्चों (CwID) के लिए एक समान शैक्षिक सहायता सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्त्वपूर्ण पहल करते हुए, नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर एंपावरमेंट ऑफ पर्सन्स विद इंटेलेक्चुअल डिसएबिलिटीज़ (NIEPID) और जय वकील फाउंडेशन (JVF) ने एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए हैं। इस साझेदारी का उद्देश्य भारतभर में CwID के लिए एक मानकीकृत और विस्तार योग्य पाठ्यक्रम को लागू करना है।

राज्य

प्रधानमंत्री मोदी ने बिहार में 7,200 करोड़ रुपये की बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का शुभारंभ किया

19th July Daily Current Affairs 2025: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_9.1

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के मोतिहारी में ₹7,200 करोड़ की आधारभूत परियोजनाओं का उद्घाटन किया, जिसका उद्देश्य राज्य को विकास और अवसरों के केंद्र के रूप में बदलना है। ये परियोजनाएं ‘विकसित भारत मिशन’ का हिस्सा हैं, जो संतुलित क्षेत्रीय विकास और पूर्वी भारत को राष्ट्रीय विकास की मुख्यधारा में लाने की परिकल्पना करती हैं।

योजना

प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना में केंद्र सरकार की 36 योजनाएं विलयित

19th July Daily Current Affairs 2025: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_10.1

भारत का कृषि क्षेत्र, जो आजीविका और खाद्य सुरक्षा का आधार है, लंबे समय से बिखरी हुई योजनाओं और असंगठित क्रियान्वयन के कारण कम प्रभावी रहा है। इसी समस्या के समाधान हेतु केंद्रीय मंत्रिमंडल ने प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना (PMDDKY) को मंजूरी दी है। यह योजना बजट 2025–26 में घोषित की गई थी और इसका उद्देश्य कृषि उत्पादकता, स्थिरता तथा किसानों की आर्थिक क्षमता को बढ़ाना है। इस योजना के तहत केंद्र सरकार की 36 योजनाओं को एकीकृत कर एक समन्वित ढांचा तैयार किया गया है।

रक्षा-सुरक्षा

INS निस्तार कमीशन: भारत का पहला स्वदेशी डाइविंग सपोर्ट पोत नौसेना में शामिल

19th July Daily Current Affairs 2025: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_11.1

भारतीय नौसेना ने विशाखापत्तनम में भारत के पहले स्वदेशी रूप से डिजाइन और निर्मित डाइविंग सपोर्ट वेसल (DSV) आईएनएस निस्तार को कमीशन किया है। हिंदुस्तान शिपयार्ड लिमिटेड (HSL) द्वारा निर्मित यह पोत भारत की पनडुब्बी संचालन क्षमता और स्वदेशी जहाज निर्माण में एक महत्वपूर्ण प्रगति को दर्शाता है, साथ ही भारत को क्षेत्रीय सुरक्षा भागीदार के रूप में सशक्त बनाता है।

बिज़नेस

टेस्ला ने मुंबई के बीकेसी में अपना पहला भारतीय शोरूम खोला

19th July Daily Current Affairs 2025: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_12.1

टेस्ला ने मुंबई के बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) स्थित मेकर मैक्सिटी मॉल में अपना पहला भारत शोरूम खोलकर एक ऐतिहासिक कदम उठाया है। यह भव्य लॉन्च भारत के ऑटोमोबाइल और स्वच्छ गतिशीलता क्षेत्र में एक परिवर्तनकारी क्षण का संकेत देता है, जिसमें कंपनी ने Model Y की दो वेरिएंट्स पेश की हैं — जिनकी शुरुआती कीमत ₹59.89 लाख से शुरू होती है।

Current Affairs Today | 19 July Current Affairs 2025 | Daily Current Affairs By Ashish Gautam

Test Prime

FAQs

भारत का सबसे छोटा जिला कौन सा है?

भारत का सबसे छोटा जिला माहे है, जो केंद्र शासित प्रदेश पुदुचेरी का हिस्सा है।

TOPICS: