Latest Hindi Banking jobs   »   08th July Daily Current Affairs 2025

08th July Daily Current Affairs 2025: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट

बैंकिंग

RBI वित्तीय स्थिरता रिपोर्ट – जून 2025

08th July Daily Current Affairs 2025: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_3.1

जैसे-जैसे वैश्विक अर्थव्यवस्था अनिश्चितताओं के दौर से गुजर रही है, भारत स्थिरता और विकास का प्रतीक बनकर उभरा है। भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) द्वारा जून 2025 में जारी वित्तीय स्थिरता रिपोर्ट (Financial Stability Report – FSR) देश की अर्थव्यवस्था की एक विस्तृत और सशक्त तस्वीर पेश करती है। रिपोर्ट के अनुसार, भारत की अर्थव्यवस्था न केवल तेजी से आगे बढ़ रही है, बल्कि वित्तीय क्षेत्रों में भी असाधारण मजबूती दिखाई दे रही है।

RBI ने सरप्लस लिक्वि़डिटी से निपटने को उठाया कदम

08th July Daily Current Affairs 2025: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_4.1

भारत की बैंकिंग प्रणाली में गुरुवार, 4 जुलाई 2025 को सरप्लस लिक्वि़डिटी (Liquidity Surplus) ₹4 लाख करोड़ के पार पहुंच गया, जो पिछले दो वर्षों में सबसे अधिक है। इस वृद्धि का प्रमुख कारण सरकारी व्यय में तेजी और भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) द्वारा बड़े पैमाने पर अधिशेष ट्रांसफर रहा। इसके अलावा, आरबीआई की सात-दिवसीय वेरिएबल रेट रिवर्स रेपो (VRRR) नीलामी को भी बैंकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली, जिससे स्पष्ट होता है कि बैंक अल्पकालिक निवेश में रुचि दिखा रहे हैं। यह स्थिति महत्वपूर्ण है क्योंकि बैंकिंग प्रणाली में अधिक नकदी उपलब्धता का सीधा असर ऋण वितरण, ब्याज दरों और मौद्रिक नीति पर पड़ सकता है। इससे उधार लेना सस्ता हो सकता है और आर्थिक गतिविधियों में तेजी आने की संभावना भी बनती है।

खेल

RCB बनी आईपीएल की मोस्ट वैल्यूएबल टीम

08th July Daily Current Affairs 2025: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_5.1

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) ने इस वर्ष अपनी वैल्यू में जबरदस्त वृद्धि दर्ज की है। हौलिएन लोकी (Houlihan Lokey) की रिपोर्ट के अनुसार, आईपीएल की एंटरप्राइज वैल्यू 12.9% बढ़कर 18.5 अरब डॉलर तक पहुंच गई है। इस वर्ष की सबसे बड़ी खासियत रही कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने अपना पहला आईपीएल खिताब जीतने के बाद $269 मिलियन की वैल्यू के साथ सबसे मूल्यवान फ्रेंचाइज़ी बन गई। यह उपलब्धि न केवल टीम के प्रदर्शन को दर्शाती है, बल्कि ब्रांड और व्यवसायिक दृष्टि से भी उसकी ताकत को उजागर करती है।

नीरज चोपड़ा ने जीता ‘एनसी क्लासिक 2025’ का खिताब

08th July Daily Current Affairs 2025: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_6.1

भारत के गोल्डन बॉय और ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा ने बीते शनिवार को अपने नाम पर आयोजित पहले ‘नीरज चोपड़ा क्लासिक’ टूर्नामेंट का शानदार आगाज करते हुए खिताब जीत लिया। बेंगलुरु के श्री कांतीरवा स्टेडियम में आयोजित इस अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में नीरज ने 86.18 मीटर का सर्वश्रेष्ठ थ्रो कर पहला स्थान हासिल किया।

महत्वपूर्ण दिवस

विश्व जैव उत्पाद दिवस: 7 जुलाई

08th July Daily Current Affairs 2025: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_7.1

दुनिया भर में 7 जुलाई 2025 को विश्व जैव उत्पाद दिवस (World Bioproduct Day) मनाया गया। इस विशेष दिवस का उद्देश्य सतत जैव उत्पादों (sustainable bioproducts) के प्रति जागरूकता फैलाना और हरित भविष्य व जलवायु कार्रवाई को प्रोत्साहित करना है। पहली बार यह दिवस 2021 में आयोजित किया गया था और तब से यह वैश्विक स्तर पर जैव-अर्थव्यवस्था (bioeconomy) में हो रही प्रगति, उपलब्धियों और नए लक्ष्यों को साझा करने का एक महत्वपूर्ण मंच बन चुका है। भारत सहित कई देशों ने इस अवसर पर इको-फ्रेंडली नवाचारों को उजागर किया और सतत विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।

विश्व स्वाहिली भाषा दिवस 2025

08th July Daily Current Affairs 2025: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_8.1

हर साल 7 जुलाई को दुनिया भर में विश्व स्वाहिली भाषा दिवस मनाया जाता है। इस दिन का उद्देश्य स्वाहिली भाषा के महत्व को सम्मान देना है, जो पूर्वी अफ्रीका में व्यापक रूप से बोली जाती है। संयुक्त राष्ट्र शैक्षिक, वैज्ञानिक और सांस्कृतिक संगठन (UNESCO) ने वर्ष 2022 में इस दिवस की घोषणा की थी, ताकि स्वाहिली को एकता, संवाद और संस्कृति का शक्तिशाली माध्यम माना जा सके। यह पहली अफ्रीकी भाषा है जिसे संयुक्त राष्ट्र द्वारा इस प्रकार की वैश्विक मान्यता प्राप्त हुई है।

अंतर्राष्ट्रीय

त्रिनिदाद एंड टोबैगो में भी चलेगा UPI, ऐसा करने वाला 8वां देश

08th July Daily Current Affairs 2025: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_9.1

त्रिनिदाद और टोबैगो दुनिया का आठवां देश और कैरेबियाई क्षेत्र का पहला देश बन गया है जहाँ भारतीय यात्रियों के लिए यूपीआई (यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस) सेवाएं शुरू की गई हैं। इस पहल के तहत अब भारतीय पर्यटक अपने मोबाइल यूपीआई ऐप्स का उपयोग करके सीधे भारतीय रुपये में भुगतान कर सकेंगे। इस सेवा की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हालिया त्रिनिदाद और टोबैगो यात्रा के दौरान की गई, जो भारत और इस द्वीपीय राष्ट्र के बीच डिजिटल सहयोग और पर्यटन को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

17वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन से पहले कोलंबिया और उज्बेकिस्तान एनडीबी में शामिल

08th July Daily Current Affairs 2025: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_10.1

17वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन से ठीक पहले कोलंबिया और उज्बेकिस्तान ने न्यू डेवलपमेंट बैंक (NDB) की सदस्यता ग्रहण की है। इस कदम से एनडीबी के कुल सदस्य देशों की संख्या बढ़कर 11 हो गई है। यह घोषणा बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की 10वीं बैठक के बाद की गई, जो उभरती अर्थव्यवस्थाओं में विकास को गति देने के उद्देश्य से हुई थी। एनडीबी की स्थापना 2015 में ब्रिक्स के मूल पांच देशोंब्राज़ील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका—द्वारा की गई थी। इसके बाद इसमें बांग्लादेश, संयुक्त अरब अमीरात, मिस्र और अल्जीरिया जैसे देश भी शामिल हुए। अब कोलंबिया और उज्बेकिस्तान की सदस्यता के साथ बैंक की पहुंच और भी वैश्विक बन गई है।

निधन

प्रसिद्ध नाइजीरियाई फुटबॉल खिलाड़ी पीटर रूफाई का 61 वर्ष की आयु में निधन

08th July Daily Current Affairs 2025: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_11.1

नाइजीरिया की राष्ट्रीय फुटबॉल टीम के पूर्व गोलकीपर पीटर रूफाई का 4 जुलाई 2025, गुरुवार को 61 वर्ष की आयु में लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। वे नाइजीरिया की 1994 अफ्रीका कप ऑफ नेशंस (AFCON) जीत के महत्वपूर्ण सदस्य थे और उन्होंने देश का प्रतिनिधित्व करते हुए दो फीफा विश्व कप में भी हिस्सा लिया था। उनके निधन से पूरे फुटबॉल जगत में शोक की लहर दौड़ गई है और दुनिया भर से खिलाड़ी व प्रशंसक उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं।

पुस्तक-लेखक

वी. एस. रवि ने हैदराबाद में शेक्सपियर पर आधारित पुस्तक का किया विमोचन

08th July Daily Current Affairs 2025: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_12.1

सेवानिवृत्त आईपीएस अधिकारी वी. एस. रवि ने 7 जुलाई 2025 को हैदराबाद में अपने नई पुस्तक “Confessions of a Shakespeare Addict” का विमोचन किया। यह कार्यक्रम एक गरिमामय और बौद्धिक माहौल में संपन्न हुआ, जिसमें पूर्व प्रशासनिक अधिकारी, विद्वान और साहित्य प्रेमी बड़ी संख्या में शामिल हुए। यह पुस्तक विलियम शेक्सपियर के प्रति श्री रवि के आजीवन प्रेम और लगाव को दर्शाती है। इसमें उन्होंने शेक्सपियर के नाटकों और कविताओं से जुड़ी अपनी व्यक्तिगत व्याख्याएं, अनुभव और विचार साझा किए हैं, जो पाठकों को साहित्य की गहराइयों में ले जाते हैं।

राज्य

केरल का पहला स्किन बैंक तिरुवनंतपुरम में खुलेगा

08th July Daily Current Affairs 2025: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_13.1

केरल का पहला स्किन बैंक 15 जुलाई 2025 को तिरुवनंतपुरम सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल (एमसीएच) में शुरू किया जाएगा। यह विशेष सुविधा दान की गई स्किन को संरक्षित करके झुलसने वाले रोगियों के इलाज में उपयोग करेगी। यह पहल स्वास्थ्य सेवा को बेहतर बनाने और गंभीर जलन से पीड़ित मरीजों को प्रभावी उपचार उपलब्ध कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

पुरस्कार

प्रख्यात पुरातत्वविद वेदाचलम को मिला तमिल विक्की सुरन पुरस्कार

08th July Daily Current Affairs 2025: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_14.1

प्रसिद्ध पुरातत्वविद और तमिल शिलालेख विशेषज्ञ वी. वेदाचलम को उनके क्षेत्र में 51वें वर्ष में प्रवेश करने के उपलक्ष्य में तमिल विक्की सुरन पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। यह पुरस्कार उन्हें मदुरै (तमिलनाडु) में उनके इतिहास और पुरातत्व के क्षेत्र में लंबे और समर्पित कार्य के लिए प्रदान किया गया। 75 वर्ष की आयु में भी वेदाचलम जी अपनी निष्ठा और लगन से अनेक लोगों को प्रेरित कर रहे हैं।

Current Affairs Today | 8 July Current Affairs 2025 | Daily Current Affairs By Ashish Gautam

Test Prime

FAQs

विश्व पर्यावरण दिवस कब मनाया जाता है?

हर साल 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस (World Environment Day 2025) मनाया जाता है।

TOPICS: