Latest Hindi Banking jobs   »   Cyclone Yaas: बंगाल की खाड़ी में...

Cyclone Yaas: बंगाल की खाड़ी में और तेज हुआ चक्रवात ‘यास’, IMD ने राज्यों को किया अलर्ट – करेंट अफेयर्स स्पेशल सीरीज

Cyclone Yaas: बंगाल की खाड़ी में और तेज हुआ चक्रवात 'यास', IMD ने राज्यों को किया अलर्ट – करेंट अफेयर्स स्पेशल सीरीज | Latest Hindi Banking jobs_3.1

Adda247 अपने सभी उम्मीदवारों के लिए एक नई करेंट अफेयर्स स्पेशल सीरीज़ की शुरुआत की है, इस सीरीज़ में, रोज़ाना (daily basis) पर Candidates को महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स के टॉपिक्स में किसी एक टॉपिक के बारे में Detailed information दी जाएगी, जिससे न केवल उनकी जनरल अवेयरनेस में सुधार होगा, बल्कि परीक्षा में उम्मीदवार कर्रेंट अफेयर्स विषय से पूछे जाने वाले सवाल का जवाब Confident के साथ दे सकेगे.


इसी कड़ी में आज का हमारा करेंट अफेयर्स टॉपिक है- Cyclone Yaas: बंगाल की खाड़ी में और तेज हुआ चक्रवात ‘यास’, IMD ने राज्यों को किया अलर्ट. यदि आप किसी Government Bank Job में जाना चाहते है तो ये बहुत ही जरुरी हो जाता है कि आपको – राष्ट्रिय और अन्तराष्ट्रीय क्षेत्र से जुड़े करेंट अफेयर्स की अच्छी Knowledge हो.

Cyclone Yaas: बंगाल की खाड़ी में और तेज हुआ चक्रवात ‘यास’, IMD ने राज्यों को किया अलर्ट – करेंट अफेयर्स स्पेशल सीरीज

Cyclone Yaas Intensified News: चक्रवात ‘यास’ (Cyclone Yaas) की वजह से पूर्वी मध्य बंगाल की खाड़ी पर लगातार बढ़ रहा दबाव और गहराते हुए गहरे दबाव का क्षेत्र बनने जा रहा है। इसके आज (24 मई) को एक चक्रवाती तूफान में और उसके अगले दिन एक बहुत ही गंभीर चक्रवाती तूफान में बदलने की संभावनाएँ है। IMD (भारतीय मौसम विभाग) का अनुमान था कि इसका केंद्र पारादीप, ओडिशा से लगभग 540 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में स्थित है।



प्रारंभिक चक्रवाती पूर्वानुमानों के अनुसार 120 से 165 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से हवा, 250 से 300 मिलीमीटर के बीच भारी से बहुत भारी वर्षा और 3 से 4 मीटर के बीच तूफानी लहरें उठने की संभावना है। इस बीच ओडिशा सरकार सभी आवश्यक योजनाओं के साथ तैयार है।


सरकार निचले इलाकों में रहने वाले लोगों सहित अस्थाई स्थानों में कमजोर लोगों को जल्दी निकालने को प्राथमिकता देगी। चक्रवात में बचाव के लिए सरकार ने आवश्यक वस्तुओं के साथ सरकारी आश्रयों की पर्याप्त व्यवस्था भी की है, और इसी के साथ कोविड-19 के कामकाज को भी बिना किसी बाधा के सुनिश्चित करने पर भी ध्यान दिया जा रहा है। 22 NDRF, 66 ओडीआरएएफ तथा 177 अग्निशमन दल चक्रवात के दौरान और बाद में बचाव राहत और बहाली कार्यों के लिए पहले से ही तैनात हो गए हैं।


मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार कोलकाता समेत गंगीय पश्चिम बंगाल में भारी बारिश और तूफान की संभावना है। मौसम विभाग ने मछुआरों को किसी भी प्रकार के काम के लिए समुद्र में जाने पर रोक लगा दी है। चक्रवात से निपटने के लिए राज्य प्रशासन ने अपनी तैयारियाँ बढ़ा दीं हैं। यूनिफाइड कमांड एजेंसी आज (24 मई) से काम शुरू कर देगी। लोक निर्माण विभाग और सीईएससी अधिकारियों के साथ सेना, एनडीआरएफ तथा बीएसएनएल के अधिकारियों ने आपदा से निपटने के लिए एक विशेष टीम का गठन किया है जो कि ड्रोन की मदद से तटीय इलाकों की निगरानी कर रहे हैं जिससे किसी भी प्रकार के बचाव के लिए तुरंत वहाँ पहुँचा जा सके। इसी बीच एनडीआरएफ की 32 टीमें भी राज्य में पहुंच चुकी हैं।

भारतीय वायु सेना ने लगभग 950 एनडीआरएफ (राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल) के जवानों को जामनगर, वाराणसी, पटना तथा अरकोनम से 15 परिवहन विमानों के माध्यम से कोलकाता, भुवनेश्वर और पोर्ट ब्लेयर पहुँचाया है। विशाखापत्तनम और पोर्ट ब्लेयर में नौसेना के विमान और हेलीकॉप्टर खोज तथा बचाव मिशन के लिए तैनात हैं। भारतीय नौसेना ने भुवनेश्वर और कोलकाता को 10 मानवीय सहायता और आपदा राहत एचएडीआर पैलेट दिए हैं, जबकि उसने पोर्ट ब्लेयर में 5 एचएडीआर पैलेट पहले ही तैयार कर दिए हैं।

रक्षा मंत्रालय ने बयान दिया है कि रक्षा कार्यों के लिए 16 परिवहन विमान और 26 हेलीकॉप्टर तैनात किए गए हैं। उन्होंने कहा है कि सशस्त्र बल लगातार प्रभावित राज्यों के नागरिक प्रशासन के संपर्क में हैं।


Cyclone Yaas: बंगाल की खाड़ी में और तेज हुआ चक्रवात 'यास', IMD ने राज्यों को किया अलर्ट – करेंट अफेयर्स स्पेशल सीरीज | Latest Hindi Banking jobs_4.1


भारतीय मौसम विभाग

  • स्थापना- 1875
  • मूल संगठन- पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय
  • मुख्यालय- नई दिल्ली 

रक्षा मंत्रालय

  • मंत्री- राजनाथ सिंह
  • राज्य मंत्री- श्रीपद नायक

Also Read, 

Cyclone Yaas: बंगाल की खाड़ी में और तेज हुआ चक्रवात 'यास', IMD ने राज्यों को किया अलर्ट – करेंट अफेयर्स स्पेशल सीरीज | Latest Hindi Banking jobs_5.1