Latest Hindi Banking jobs   »   जापान ने टोक्यो ओलंपिक से पहले...

जापान ने टोक्यो ओलंपिक से पहले की आपातकाल की घोषणा (Japan declares State of Emergency before Tokyo Olympic) – करेंट अफेयर्स स्पेशल सीरीज़

जापान ने टोक्यो ओलंपिक से पहले की आपातकाल की घोषणा (Japan declares State of Emergency before Tokyo Olympic) – करेंट अफेयर्स स्पेशल सीरीज़ | Latest Hindi Banking jobs_3.1


Japan declares State of Emergency before Tokyo Olympic | Current Affairs Special Series


Adda247 अपने सभी उम्मीदवारों के एक नई करेंट अफेयर्स स्पेशल सीरीज़ की शुरुआत की है, इस सीरीज़ में, रोज़ाना (daily basis) पर Candidates को महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स के टॉपिक्स में किसी एक टॉपिक के बारे में Detailed information दी जाएगी, जिससे न केवल उनकी जनरल अवेयरनेस में सुधार होगा, बल्कि परीक्षा में उम्मीदवार कर्रेंट अफेयर्स विषय से पूछे जाने वाले सवाल का जवाब Confident के साथ दे सकेगे.

इसी कड़ी में आज का हमारा करेंट अफेयर्स टॉपिक है- जापान ने टोक्यो ओलंपिक से पहले की आपातकाल की घोषणा (Japan declares State of Emergency before Tokyo Olympic). यदि आप किसी Government Bank Job में जाना चाहते है तो ये बहुत ही जरुरी हो जाता है कि आपको राष्ट्रिय और अन्तर्राष्ट्रीय करेंट अफेयर्स की अच्छी Knowledge हो.



जापान ने टोक्यो ओलंपिक से पहले की आपातकाल की घोषणा (Japan declares State of Emergency before Tokyo Olympic) – करेंट अफेयर्स स्पेशल सीरीज़



जापान ने कोविड-19 महामारी से प्रभावित तीन अन्य प्रान्तों में आपातकाल की
घोषणा की है। टोक्यो ओलंपिक 23 जुलाई, 2021 से शुरू होने वाला था जिससे ठीक 10
सप्ताह पहले जापान ने आपातकाल घोषित कर दिया है।

  • जापान के अर्थव्यवस्था मंत्री तथा वायरस प्रतिवाद प्रभारी यसूतोशी निशिमुरा (Yasutoshi
    Nishimura
    ) ने कहा कि होक्काइडो, ओकायामा और हिरोशिमा नामक शहरों में 31 मई तक आपातकाल
    लगाया गया है। 
  • पूर्व में टोक्यो, ओसाका तथा चार अन्य प्रान्तों में आपातकाल लगाया
    जा चुका है
    । 
  • अर्थव्यवस्था को देखते हुए जापान सरकार ने पाँच अतिरिक्त प्रान्तों
    में अर्थ-आपातकाल की घोषणा को प्रस्ताव रखा है।
  • लॉकडाउन के उपायों को जापान के 47 प्रान्तों में से 19 प्रान्तों में लगाए गए
    हैं जैसे भोजनालयों को रात 8 बजे के बाद खुले रहने की अनुमति नहीं है, अधिकांश बार
    तथा रेस्टोरेंट्स में शराब पर प्रतिबंध आदि। 
  • इन 19 प्रान्तों में जापान की आबादी
    का लगभग 70 प्रतिशत निवास करता है। 
  • कुछ विशेषज्ञों ने कहा है कि जापान का टीकाकरण
    अभियान उन्नत देशों में सबसे धीमी गति से चल रहा है। जापान में अभी तक केवल
    3 प्रतिशत
    आबादी का ही टीकाकरण
    हो पाया है।
टोक्यो तथा देश के अन्य
हिस्सों में अभी तक केवल 31 मई, 2021 तक ही 
आपातकाल लगाया गया है जिसके बाद टोक्यो
ओलंपिक में दो महीने से भी कम को समय बचेगा। अर्थव्यवस्था मंत्री निशिमुरा ने सरकार
की ओर से बयान दिया कि वह एक सुरक्षित ओलंपिक आयोजन को आयोजित करने के लिए हर संभव
प्रयास करेंगे।

 

टोक्यो ओलंपिक 2021

 

नोट- ग्रीष्मकालीन ओलंपिक 2020 का आयोजन जापान के टोक्यो शहर में 23 जुलाई
2021
से शुरू होना हैं।

प्रतीक- चेक पैटर्न में
इंडिगो नीला (जो जापान का पारंपरिक रंग है)

 

जापान

  • राजधानी- टोक्यो
  • मुद्रा- जापानी येन (Japanese
    Yen)
  • प्रधानमंत्री- योशीहिदे
    सुगा (
    Yoshihide Suga)

Also Read,

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *