बैंकिंग परीक्षाओं के लिए करेंट अफेयर्स प्रश्न
(a) FC ओडिशा
(b) FC गोवा#
(c) FC कर्नाटक
(d) FC जमशेदपुर
(e) FC मुंबई सिटी
Q2. नीति आयोग _______ में सतत विकास लक्ष्य सम्मेलन 2020 (Sustainable Development Goals Conclave 2020) – पूर्वोत्तर राज्यों की भागीदारी, सहयोग और विकास पर सम्मेलन का आयोजित कर रहा है.
(a) शिमला
(b) जयपुर
(c) लखनऊ
(d) गुवाहाटी
(e) पटना
Q3. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ______ में जवाहरलाल नेहरू इंडोर स्टेडियम में देश के पहले खेलों इंडिया यूनिवर्सिटी खेल कार्यक्रम का शुभारंभ किया.
(a) कटक
(b) भुवनेश्वर
(c) विशाखापत्तनम
(d) अमरावती
(e) दिसपुर
Q4. यूएस-इंडिया बिजनेस काउंसिल (USIBC) ने अपने वैश्विक निदेशक मंडल के नए अध्यक्ष के रूप में ______________ को नियुक्त किया है.
(a) विनय दूबे
(b) संजय कोठारी
(c) विजय आडवाणी
(d) सुनील गुरबक्शानी
(e) राजलक्ष्मी सिंह देव
Q5. निम्नलिखित में से किस दिग्गज अभिनेता को एक महान अभिनेता होने और भारतीय सिनेमा में उनके योगदान के लिए वर्ल्ड बुक ऑफ़ रिकॉर्ड्स, लंदन द्वारा डब्ल्यूबीआर गोल्डन एरा ऑफ बॉलीवुड सम्मान से सम्मानित किया गया है.
(a) रजनीकांत
(b) ऋषि कपूर
(c) धर्मेंद्र
(d) अमिताभ बच्चन
(e) मनोज कुमार
Q6. पूर्व भारतीय फुटबॉलर का नाम बताइए, जिनका हाल ही में निधन हो गया है.
(a) राजेंद्र कुमार पचौरी
(b) राजू भारतन
(c) अशोक चटर्जी
(d) वीएल दत्त
(e) तापस पाल
Q7. रोइंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (RFI) के अध्यक्ष के रूप में निम्नलिखित में से किसे पुन: नियुक्त किया गया है?
(a) राजलक्ष्मी सिंह देव
(b) हरपाल सिंह
(c) जितेंद्र राव
(d) तपन सरकार
(e) मोनिका आहूजा
Q8. निम्नलिखित में से कौन सा देश अंतर्राष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ (AIBA) टीम विश्व कप 2020 के नए प्रारूप की मेजबानी करने वाला पहला देश होगा?
(a) भारत
(b) फ्रांस
(c) जापान
(d) जर्मनी
(e) रूस
Q9. तीन साल की अवधि के लिए धनलक्ष्मी बैंक के प्रबंध निदेशक और सीईओ के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
(a) अमरजीत सिन्हा
(b) सुनील गुरबक्शानी
(c) भास्कर खुल्बे
(d) रॉबिन सिंह
(e) अतुल कुमार गुप्ता
Q10. शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) की 9 वीं रक्षा और सुरक्षा विशेषज्ञ कार्यकारी समूह (ईडब्ल्यूजी) की बैठक किस शहर में आयोजित की गई थी?
(a) काठमांडू
(b) बीजिंग
(c) काबुल
(d) इस्लामाबाद
(e) नई दिल्ली
Q11. एसईआरबी महिला उत्कृष्टता पुरस्कार -2020 किसने जीता है?
(a) डॉ. नुपुर शर्मा
(b) डॉ. दिव्या वी रेड्डी
(c) डॉ. प्रेमा लाथा
(d) डॉ. माला चौधरी
(e) डॉ. नीती कुमार
Q12. नेशनल सेंटर फॉर मीडियम रेंज वेदर फोरकास्टिंग (NCMRWF), पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय (MoES) ने किस शहर में एसेम्बली मेथड्स इन मॉडलिंग एंड डेटा असिमिशन (EMMDA) पर 3 दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित किया है?
(a) मेरठ
(b) गाजियाबाद
(c) फरीदाबाद
(d) गुरुग्राम
(e) नोएडा
Q13. धनलक्ष्मी बैंक लिमिटेड एक पुराना निजी क्षेत्र का बैंक है जिसका मुख्यालय ________ में स्थित है.
(a) कोच्चि
(b) बेंगलुरु
(c) कोझीकोड
(d) त्रिशूर
(e) हैदराबाद
Q14. शंघाई सहयोग संगठन (SCO) ____________ सदस्य देशों का एक अंतरराष्ट्रीय संगठन है.
(a) छह
(b) दस
(c) सात
(d) आठ
(e) नौ
Q15. भारत के ग्रैंडमास्टर __________ ने फ्रांस में 34 वां कान्स ओपन जीता है.
(a) विदित गुजराती
(b) मानसिक हरिकृष्ण
(c) डी गुकेश
(d) परिमार्जन नेगी
(e) अनीश गिरि
Q16. जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल के सलाहकार फारूक खान ने जम्मू-कश्मीर और लद्दाख केंद्र शासित प्रदेशों के छात्रों के एक समूह को दस दिवसीय दौरे वाले एक युवा कार्यक्रम ________ को हरी झंडी दिखाई.
(a) वतन के लीये
(b) वतन से प्यार
(c) वतन को जानो
(d) वतन और हम
(e) वतन को पहचानो
Q17. केंद्रीय शिपिंग राज्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने निम्नलिखित में से किस स्थान पर देश के पहले फ्लोटिंग जेट्टी का और एक क्रूज टर्मिनल में एक आव्रजन सुविधा का उद्घाटन किया है?
(a) मुंबई
(b) गोवा
(c) लद्दाख
(d) पुणे
(e) राजकोट
Q18. निम्नलिखित में से किस संगठन ने बाजार के खिलाड़ियों को चुनिंदा ग्राहकों पर नियामक सैंडबॉक्स का उपयोग करने की अनुमति दी है?
(a) भारतीय रिजर्व बैंक
(b) सेबी
(c) नाबार्ड
(d) ट्राई
(e) IRDAI
Q19. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-KISAN) योजना के शुभारंभ की पहली वर्षगांठ के अवसर पर पीएम किशन मोबाइल एप्लिकेशन को किसने लॉन्च किया है?
(a) नरेंद्र सिंह तोमर, कृषि मंत्री
(b) उपभोक्ता मामलों, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्री राम विलास पासवान
(c) थावर चंद गहलोत, सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री
(d) रविशंकर प्रसाद, केंद्रीय कानून और न्याय, संचार और इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री
(e) नरेंद्र मोदी, भारत के प्रधान मंत्री
Q20. हाल ही में किस शहर में अंतर्राष्ट्रीय न्यायिक सम्मेलन आयोजित किया गया था?
(a) नई दिल्ली
(b) कोलकाता
(c) चेन्नई
(d) मुंबई
(e) हैदराबाद
Q21. भारतीय रेलवे ने हाल ही में _______ नामक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित चैटबोट का हिंदी संस्करण लॉन्च किया है?
(a) ASKNITI
(b) ASKDISHA
(c) ASKJANA
(d) ASKBHARAT
(e) ASKSAVET
Q22. अंतर्राष्ट्रीय न्यायिक सम्मेलन 2020 का विषय क्या है?
(a) Make Court Procedures Easier
(b) Judicial Data Grid
(c) The Synergy of Artificial Intelligence
(d) Judiciary and the Changing World
(e) Gender Just World
Q23. निम्नलिखित में से किस रियल एस्टेट कंपनी ने व्हाट्सएप पर अपने ग्राहकों के लिए “LIDEA” लॉन्च किया है?
(a) बिरला एस्टेट्स
(b) आम्रपाली ग्रुप प्रोजेक्ट्स
(c) सुपरटेक
(d) जेपी ग्रुप
(e) अदानी समूह
Q24. प्रधानमंत्री किसान निधि (पीएम-केएसएएन) एक केंद्रीय क्षेत्र की योजना है, जिसमें भारत सरकार की _______________ निधि है.
(a) 25%
(b) 75%
(c) 50%
(d) 100%
(e) 1%
Q25. ‘वतन को जानो’, जम्मू और कश्मीर और लद्दाख में एक युवा विनिमय कार्यक्रम शुरू किया गया है. इस कार्यक्रम के माध्यम से, बच्चों को ______ में स्मारकों और ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्व के स्थानों पर जाने का मौका मिलेगा?
(a) अजमेर
(b) पुष्कर
(c) जयपुर
(d) दिल्ली
(e) उपरोक्त सभी शहर
Solutions
S1. Ans.(b)
Sol. FC Goa became the first Indian club to qualify for the Asian Football Confederation (AFC) Champions League group stage. FC Goa sealed the top spot in the Indian Super League (ISL 2019-20) standings, finishing as the league’s table-topper after beating Jamshedpur FC 5-0 in an Indian Super League match.
S2. Ans.(d)
Sol. NITI Aayog is organizing Sustainable Development Goals Conclave 2020: Partnerships, Cooperation and Development of North Eastern states in Guwahati, Assam.
S3. Ans.(a)
Sol. Prime Minister Narendra Modi launched 1st Khelo India University Games at the Jawaharlal Nehru Indoor Stadium at Cuttack, Odisha through video conferencing. About 3,400 athletes from 159 universities across the country will be participating across 17 disciplines.
S4. Ans.(c)
Sol. The US-India Business Council (USIBC) has appointed Vijay Advani as new Chair of its Global Board of Directors.
S5. Ans.(e)
Sol. Veteran actor Manoj Kumar has been felicitated by the World Book of Records, London with the WBR Golden Era of Bollywood honour for being a legendary actor and for his contribution to Indian cinema.
S6. Ans.(c)
Sol. Former Indian footballer Ashok Chatterjee passed away. Chatterjee, who made 30 appearances for the senior national team, made his international debut when he came on as a second-half substitute for PK Banerjee against Japan in the Merdeka Cup in 1965.
S7. Ans.(a)
Sol. Rajlaxmi Singh Deo has been re-elected as the president of the Rowing Federation of India (RFI). The elections were conducted under the Indian Olympic Association (IOA) observer K Govindraj.
S8. Ans.(e)
Sol. Russia will be the first country to host the new format of the International Boxing Association (AIBA) Team World Cup 2020.
S9. Ans.(b)
Sol. Reserve Bank of India (RBI) approved the appointment of Sunil Gurbaxani as managing director and CEO of Dhanlaxmi Bank for a period of three years.
S10. Ans.(d)
Sol. Pakistan hosted the 9th Defence and Security Expert Working Group (EWG) meeting of Shanghai Cooperation Organisation (SCO) was held in Islamabad. This event is a part of the ‘Shanghai Cooperation Organization Defense & Security Cooperation Plan 2020’.
S11. Ans.(e)
Sol. Dr Niti Kumar has won the SERB Women Excellence Award-2020. She is a Senior Scientist from Division of Molecular Parasitology and Immunology, CSIR-CDRI, Lucknow.
S12. Ans.(e)
Sol. National Centre for Medium Range Weather Forecasting (NCMRWF), Ministry of Earth Sciences (MoES) has organized a 3-day international conference on Ensemble Methods in Modelling and Data Assimilation (EMMDA) in Noida, Uttar Pradesh.
S13. Ans.(d)
Sol. Dhanlaxmi Bank Limited is an old private sector bank headquartered in Thrissur, Kerala.
S14. Ans.(d)
Sol. The Shanghai Cooperation Organisation (SCO) is an international organisation of now eight member countries (the Republic of India, the Republic of Kazakhstan, the People’s Republic of China, the Kyrgyz Republic, the Islamic Republic of Pakistan, the Russian Federation, the Republic of Tajikistan, and the Republic of Uzbekistan), which was established in 2001.
S15. Ans.(c)
Sol. India’s Grandmaster D Gukesh has won the 34th Cannes Open in France. He defeated Harutyun Bargseghyan of France in 50 moves to win the chess tournament. Siva Mahadevan of India secured the 10th place with six points.
S16. Ans.(c)
Sol. J&K Advisor to Lieutenant Governor, Farooq Khan flagged off a group of students from across Jammu and Kashmir and Ladakh Union Territories for a ten-day tour ‘Watan Ko Jano’, a youth exchange programme.
S17. Ans.(b)
Sol. Union Minister of State for Shipping Mansukh Mandaviya inaugurated the country’s first floating jetty here and an immigration facility at a cruise terminal in Vasco at Goa. The jetty is located in the state port department’s premises on the banks of Mandovi river.
S18. Ans.(b)
Sol. Securities and Exchange Board of India (SEBI) has permitted the market players to use regulatory sandbox on select customers. SEBI will grant limited registration for such testing purposes.
S19. Ans.(a)
Sol. Agriculture Minister Narendra Singh Tomar has launched PM KISAN mobile application on the occasion of 1st anniversary of the launch of Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi (PM-KISAN) scheme.
S20. Ans.(a)
Sol. The International Judicial Conference was held in New Delhi. The Conference was addressed by PM Modi. The theme of the conference is “Gender Just World”.
S21. Ans.(b)
Sol. The Indian Railways recently launched Hindi Version of Artificial Intelligence-based chatbot called “ASKDISHA”.
S22. Ans.(e)
Sol. The International Judicial Conference was held in New Delhi. The Conference was addressed by PM Modi. The theme of the conference is “Gender Just World”. The topic of the one-day conference is “Judiciary and The Changing World”.
S23. Ans.(a)
Sol. Birla Estates has launched “LIDEA” for its customers on WhatsApp. “LIDEA” is an interactive AI Powered ChatBot solution launched by Birla Estates for its customers.
S24. Ans.(d)
Sol. Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi (PM-KISAN) is a Central Sector scheme with 100% funding from Government of India.
S25. Ans.(e)
Sol. “Watan Ko Jano” programme has been organised by Jammu and Kashmir Rehabilitation Council, Department of Social Welfare under the aegis of Department of JK Affairs, Government of India. Through this programme, children will get an opportunity to visit monuments and places of historical and cultural significance in Delhi, Jaipur, Ajmer and Pushkar.