Latest Hindi Banking jobs   »   Current Affairs Quiz 18 अक्टूबर 2020:...

Current Affairs Quiz 18 अक्टूबर 2020: अंतर्राष्ट्रीय गरीबी उन्मूलन दिवस, बौद्धिक संपदा साक्षरता और जागरूकता अभियान, NSG, IWF

Current Affairs Quiz 18 अक्टूबर 2020: अंतर्राष्ट्रीय गरीबी उन्मूलन दिवस, बौद्धिक संपदा साक्षरता और जागरूकता अभियान, NSG, IWF | Latest Hindi Banking jobs_3.1CURRENT AFFAIRS QUESTIONS FOR BANKING EXAMS 

करेंट अफेयर्स हर प्रतियोगी परीक्षा में सबसे महत्वपूर्ण हैं। यह एक ऐसा सेक्शन जिसमे ध्यान देने पर अच्छा स्कोर किया जा सकता है। करंट अफेयर्स बँकिंग क्षेत्र की महत्वपूर्ण परीक्षाओं के लिए गेम-चेंजर साबित हो सकता है। बैंकिंग परीक्षा में पूछे जाने वाले अधिकांश प्रश्न वर्तमान घटनाओं पर आधारित होते हैं। बैंकर्सअड्डा पर हाल ही घटनाओं से सम्बंधित प्रश्नों को हल करने में आपकी मदद करने के लिए प्रत्येक सप्ताह weekly one liner  और हर महीने हिंदू रिव्यू प्रदान की जाती है। आप बैंकिंग परीक्षा के लिए यहाँ दी गई करेंट अफेयर्स  प्रश्नावली का हल करें और देखें कि आप आगामी परीक्षाओं के लिए कितने तैयार हैं। Current Affairs Quiz 18 अक्टूबर 2020 प्रश्नावली हाल ही की कुछ महत्वपूर्ण घटनाओं जैसे – STARS project, UNRWA, International Solar Alliance, Kyrgyzstan, NTPC आदि पर आधारित हैं 


Q1. जीएसटी मुआवजे की राजस्व कमी को पूरा करने के लिए स्पेशल जीएसटी विंडो के तहत राज्यों की ओर से भारत सरकार द्वारा कितनी राशि उधार ली जाएगी? 
(a) 1.7 लाख करोड़ रु
(b) 1.5 लाख करोड़ रु
(c) 1.9 लाख करोड़ रु
(d) 1.1 लाख करोड़ रु
(e) 1.3 लाख करोड़ रु 

Q2. अंतर्राष्ट्रीय गरीबी उन्मूलन दिवस प्रत्येक वर्ष किस दिन मनाया जाता है?  
(a) 14 अक्टूबर
(b) 17 अक्टूबर
(c) 16 अक्टूबर
(d) 15 अक्टूबर
(e) 18 अक्टूबर 

Q3. बौद्धिक संपदा साक्षरता और जागरूकता अभियान के लिए कलाम कार्यक्रम किस मंत्रालय द्वारा शुरू किया जा रहा है? 
(a) वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय
(b) गृह मंत्रालय
(c) विदेश मंत्रालय
(d) शिक्षा मंत्रालय
(e) सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री 

Q4. सर्वोच्च न्यायालय द्वारा पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश राज्यों में जलते हुए मल को रोकने के मुद्दे को देखने के लिए एक सदस्यीय निगरानी समिति (one man monitoring committee) प्रमुख के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
(a) दीपक मिश्रा
(b) मदन बी लोकुर
(c) रंजन गोगोई
(d) अर्जन कुमार सीकरी
(e) एच. जे. कनिया .

Q5. COVID-19 के कारण कपिल देव कामत का निधन हो गया। वह किस राज्य के पंचायती राज मंत्री थे?
(a) राजस्थान
(b) मध्य प्रदेश
(c) केरल
(d) महाराष्ट्र
(e) बिहार 

Q6. _____________ के प्रशासकों ने घोषणा की है कि सरकार ‘मेरा शहर मेरा गौरव (My Town My Pride)’ नामक एक आंदोलन शुरू करने जा रही है?
(a) लद्दाख
(b) जम्मू और कश्मीर
(c) चंडीगढ़
(d) दिल्ली
(e) पुदुचेरी 

Q7. अंतर्राष्ट्रीय गरीबी उन्मूलन दिवस 2020 का विषय क्या है?
(a) Answering the Call of October 17 to end poverty: A path toward peaceful and inclusive societies
(b) Coming together with those furthest behind to build an inclusive world of universal respect for human rights and dignity
(c) Acting Together to Empower Children, their Families and Communities to End Poverty
(d) Acting together to achieve social and environmental justice for all 
(e) Ending poverty in all its forms

Q8. राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (NSG) का 36 वां स्थापना दिवस किस दिन मनाया गया, भारत के सुरक्षा तंत्र में NSG की अहम भूमिका है? 
(a) 13 अक्टूबर
(b) 14 अक्टूबर
(c) 15 अक्टूबर
(d) 16 अक्टूबर
(e) 17 अक्टूबर 

Q9. राजदूत के पद के साथ संयुक्त राष्ट्र शैक्षिक, वैज्ञानिक और सांस्कृतिक संगठन (यूनेस्को) के लिए भारत के स्थायी प्रतिनिधिमंडल के लिए भारत के अगले स्थायी प्रतिनिधि के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
(a) ए के सिंह सोमवंशी
(b) प्रदीप कुमार
(c) विशाल वी. शर्मा
(d) मंजू गुप्ता
(e) संतोष कुमार मिश्रा 

Q10. निम्नलिखित में से किसे अंतर्राष्ट्रीय भारोत्तोलन महासंघ (IWF) के अंतरिम अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
(a) माइकल ईरानी
(b) तमसे अजान
(c) उर्सुला पपेंड्रिया
(d) मोहम्मद जालूद
(e) निकु व्लाद 

वीकली करेंट अफेयर्स वन-लाइनर्स 05 अक्टूबर से 11 अक्टूबर 2020 तक | Download PDF

The Hindu Review September 2020 : हिन्दू रिव्यू सितम्बर 2020, Download PDF


Solutions

S1. Ans.(d)

Sol. The central government has announced that it will borrow Rs. 1.1 lakh crore under the special GST window to meet the revenue shortfall on account of implementing the Goods and Services Tax (GST) compensation.


S2. Ans.(b)

Sol. The International Day for the Eradication of Poverty is observed every year on 17 October throughout the world. 


S3. Ans.(d)

Sol. The Union Education Minister Shri Ramesh Pokhriyal ‘Nishank’ has virtually launched the campaign ‘KAPILA’, which stands for Kalam Program for Intellectual Property Literacy and Awareness campaign on 15th October 2020.


S4. Ans.(b)

Sol. The Supreme Court has appointed Justice (retd) Madan B Lokur, a former judge of the apex court, as a one-man monitoring committee to prevent stubble burning in the states of Punjab, Haryana and Uttar Pradesh, which is the main source of pollution in Delhi-national capital region (NCR).


S5. Ans.(e)

Sol. The senior Janata Dal (United) leader Kapil Deo Kamat, who was serving as the Panchayati Raj Minister of Bihar, has passed away due to coronavirus infection. The senior Janata Dal (United) leader Kapil Deo Kamat, who was serving as the Panchayati Raj Minister of Bihar, has passed away due to coronavirus infection.


S6. Ans.(b)

Sol. Jammu and Kashmir Lieutenant Governor, Manoj Sinha has announced that the government is coming up with a movement called ”My Town My Pride” from October 19 to provide governance at the doorsteps in urban areas on the pattern of the ”Back to Village” programme.


S7. Ans.(d)

Sol. 2020 Theme: “Acting together to achieve social and environmental justice for all”. The theme for the Day this year addresses the challenge of achieving social and environmental justice for all.


S8. Ans.(d)

Sol. The 36th Raising Day of National Security Guard (NSG) is observed on 16 October. NSG plays a crucial role in India’s security apparatus. It has been associated with the utmost courage and professionalism.


S9. Ans.(c)

Sol. Vishal V. Sharma has been appointed as the next Permanent Representative of India to the Permanent Delegation of India to United Nations Educational, Scientific and Cultural Organization (UNESCO), with the rank of Ambassador.


S10. Ans.(a)

Sol. Dr Michael Irani of Great Britain (GBR) has been appointed as the Interim President of the International Weightlifting Federation(IWF).

Current Affairs Quiz 18 अक्टूबर 2020: अंतर्राष्ट्रीय गरीबी उन्मूलन दिवस, बौद्धिक संपदा साक्षरता और जागरूकता अभियान, NSG, IWF | Latest Hindi Banking jobs_4.1