Latest Hindi Banking jobs   »   Current Affairs Questions in Hindi for...

Current Affairs Questions in Hindi for IBPS RRB PO and Clerk 2017: 25th October 2017

प्रिय पाठकों,

Current-Affairs-Questions

द हिंदू पर आधारित कर्रेंट अफेयर्स के प्रश्न

Current Affairs 2017.  की दुनिया में आपका स्वागत है. क्योंकि IBPS RRB PO and Clerk Mains  की परीक्षा पास है,   IBPS RRB PO and Clerk Mains   के लिए Current Affairs on a daily basis सभी आयामों को कवर करना आपकी प्राथमिकता होनी चाहिए, ताकि आप परीक्षा में अच्छा कर सकें. ये current affairs current न्यूज़ पर आधारित है. आइये अभ्यास करें. 

Q1. संयुक्त राष्ट्र दिवस को विश्व स्तर पर _____________ को मनाया जाता है.
(a) 12 अक्टूबर
(b) 16 अक्टूबर
(c) 18 अक्टूबर
(d) 24 अक्टूबर
(e) 23 अक्टूबर


Q2. संयुक्त राष्ट्र जनसंख्या कोष (UNFPA) ने हाल ही में लंदन, यूके में, 2017 की विश्व जनसंख्या रिपोर्ट का शुभारंभ किया है. नई UNFPA रिपोर्ट का क्या शीर्षक _______________ हैं.
(a) World Population: How we are Growing
(b) World Population: The world and Gender Equality
(c) Worlds Apart: Reproductive Health and Rights in an Age of Inequality
(d) Worlds Apart: The Growth in the world Population
(e) उपरोक्त कोई भी विषय सही नहीं है

Q3. किस देश में मार्क्सवाद पर दूसरा विश्व कांग्रेस आयोजित किया जाना है.
(a) जापान
(b) चीन
(c) इंडोनेशिया
(d) मंगोलिया
(e) ओमान

Q4. जिस ऋणदाता ने हाल ही में ‘डिजिटाइज फॉर बैंक’ नामक अपने हैकथॉन के दूसरे संस्करण को लॉन्च किया है? 
(a) इंडसइंड बैंक
(b) देना बैंक
(c) पंजाब नेशनल बैंक
(d) इलाहाबाद बैंक
(e) भारतीय स्टेट बैंक

Q5. 11 वर्षीय भारतीय-अमेरिकी छात्रा का नाम बताइये, जिसे पानी में एक लागत प्रभावी, शीघ्र लीड-डिस्पॅटर डिटेक्टर की खोज के लिए  “अमेरिका के शीर्ष युवा वैज्ञानिक” के रूप में नामित किया गया है
(a) प्रियंका डागर
(b) गीतांजलि राव
(c) अमृता भट्टाचार्य
(d) पुष्पांजली चौरासिया
(e) प्रीती संबरवाल

Q6. इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) के पूर्व निदेशक का नाम बताइये जिसे गृह मंत्रालय (MHA) द्वारा जम्मू और कश्मीर के हितधारकों के साथ संवाद स्थापित करने के लिए चुना गया था?
(a) रजनीश चौहान
(b) अमृतपाल सिंह
(c) दिनेश शर्मा
(d) राजीव गाबा
(e) डेविड दोंदर

Q7. लंदन, ब्रिटेन में बेस्ट फीफा फ़ुटबॉल अवॉर्ड्स समारोह में दूसरे वर्ष सर्वश्रेष्ठ फीफा पुरुष खिलाड़ी का पुरस्कार जीतने वाले खिलाड़ी का नाम बताइये?
(a) लॉयनल मैसी
(b) नेमार
(c) वेन रूनी
(d) क्रिस्टियानो रोनाल्डो
(e) पॉल पोग्बा

Q8. NRDC ने बौद्धिक संपदा प्रबंधन में क्षमता निर्माण के लिए यूरोपीय व्यापार प्रौद्योगिकी केंद्र (EBTC) के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं. NRDC में ‘D’ का क्या अर्थ है?
(a) Development
(b) Disaster
(c) Deployment
(d) Data
(e) Department

Q9. उस व्यक्ति का नाम बताइये जिसे एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (AMFI) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया है.
(a) विक्रम रावत
(b) शुभम सिंघल
(c) अर्जुन पांडेय
(d) वीरभद्र शेखावत
(e) एन एस वेंकटेश

Q10. संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुत्तेरिस ने संयुक्त राष्ट्र जनसंख्या निधि (UNFPA) के कार्यकारी निदेशक के रूप में ______________ को नियुक्त किया है .
(a) रॉबर्टो एज़ेवेडो
(b) नतालिया कन्नम
(c) क्लाउस श्वाब
(d) फ्रांसिस गुरिरी
(e) गाय रायडर

Q11. एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (AMFI) का मुख्यालय ____________ में है.
(a) चेन्नई
(b) जयपुर
(c) मुंबई
(d) कोच्चि
(e) कोलकाता

Q12. इंडसइंड बैंक, ई-पेमेंट कंपनी ने एक सह-ब्रांडेड वॉलेट का शुभारंभ करने की घोषणा की थी?
(a) Paytm
(b) PayPal
(c) FreeCharge
(d) MobiKwik
(e) Oxigen

Q13. एस्कॉर्ट्स लिमिटेड के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर करने वाले ऋणदाता का नाम बताइये, जो कि एस्कॉर्ट्स ट्रेक्टर की खरीद के लिए किसानों को वित्तपोषित करते हैं.
(a) भारतीय स्टेट बैंक
(b) कोटक महिंद्रा बैंक
(c) करूर वैश्य बैंक
(d) बैंक ऑफ बड़ौदा
(e) सिंडिकेट बैंक

Q14. अनुभवी मलयालम निर्देशक का नाम बताइये जिनका हाल ही में निधन हुआ है और उन्हें उनकी फिल्म “अवल्यूड रावुकल” के लिए जाना जाता है.
(a) श्रीनिवासन
(b) एम. टी. वासुदेवन नायर
(c) संतोष सिवान
(d) आई वी सासी
(e) थोपली भासी

Q15. कोच जिनेदिन जिदाने को लंदन, ब्रिटेन में सर्वश्रेष्ठ फीफा फुटबॉल अवॉर्ड समारोह में सर्वश्रेष्ठ फीफा मेनस कोच के रूप में नामित किया गया था. वह किस टीम के कोच है?
(a) बार्सिलोना
(b) मेनचेस्टर यूनाइटेड
(c) मैनचेस्टर सिटी
(d) रियल मेड्रिड
(e) लिवरपूल

Current Affairs Questions in Hindi for IBPS RRB PO and Clerk 2017: 25th October 2017 | Latest Hindi Banking jobs_4.1

CRACK IBPS PO 2017



11000+ (RRB, Clerk, PO) Candidates were selected in IBPS PO 2016 from Career Power Classroom Programs.


9 out of every 10 candidates selected in IBPS PO last year opted for Adda247 Online Test Series.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *