Latest Hindi Banking jobs   »   Current Affairs Questions in Hindi for...

Current Affairs Questions in Hindi for RBI Assistant Mains 2017: 1st Dec 2017

प्रिय पाठको,

Current-Affairs-Questions
Current Affairs Questions Based on The Hindu
Current Affairs 2017.  की दुनिया में आपका स्वागत है. क्योंकि RBI Assistant और IBPS Clerk Mains   की परीक्षा पास है,  IBPS Clerk and RBI Assistant Mains   के लिए Current Affairs on a daily basis सभी आयामों को कवर करना आपकी प्राथमिकता होनी चाहिए, ताकि आप परीक्षा में अच्छा कर सकें. ये current affairs current न्यूज़ पर आधारित है. आइये अभ्यास करें. 

Q1. छत्तीसगढ़ सरकार ने अपने छह शहरों में पटाखे फोड़ने पर रोक लगाई है.निम्नलिखित में से कौन से शहर इन शहरों में है? 
(I) बिलासपुर
(II) दुर्ग
(III) रायगढ़ 
(IV) कोरबा
(a) केवल I और II
(b) केवल I और III
(c) केवल I, II और IV
(d) केवल II और IV
(e) उपरोक्त सभी


Q2. ________ सरकार ने राज्य के 19 जिलों में इस महीने के तीसरे सप्ताह (नवंबर) के दौरान बेमौसम बारिश से बर्बाद फसल से प्रभावित किसानों के लिए कृषि लागत सब्सिडी के रूप में करीब 365 करोड़ रुपये जारी किये हैं? 
(a) आंध्र प्रदेश
(b) तेलंगाना
(c) तमिलनाडु
(d) ओडिशा
(e) केरल

Q3 इंटरनेशनल बॉक्सिंग एसोसिएशन (AIBA)का मुख्यालय किस देश में स्थित है?
(a) स्विट्जरलैंड
(b) मोनाको
(c) जर्मनी
(d) जर्मनी
(e) ग्रेट ब्रिटेन

Q4. भारतीय ओलंपिक संघ(BFI) ने आखिरकर महीनों के अनिर्णय के बाद _______ की मान्यता रद्द करके भारतीय मुक्केबाजी महासंघ को मान्यता दे दी. 
(a) ऑल इंडियन बॉक्सिंग फेडरेशन
(b) इंडियन फेडरेशन ऑफ बॉक्सिंग
(c) भारतीय एमेच्योर बॉक्सिंग फेडरेशन
(d) राष्ट्रीय बॉक्सिंग एसोसिएशन
(e) भारतीय प्रोफेशनल बॉक्सिंग फेडरेशन

Q5. ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने  किस स्टेडियम में हॉकी विश्व कप 2018 के लोगो और शुभंकर का  अनावरण किया है.
(a) वीर सुरेंद्र राय स्टेडियम
(b) बाराबाटी स्टेडियम
(c) कलिंगा स्टेडियम
(d) नेहरू स्टेडियम
(e) कलूर इंटरनेशनल स्टेडियम

Q6. 1994 और 1995 में कर्णम मल्लेश्वरी दो दशक से ज्यादा समय के बाद कौन विश्व वेटलिफ्टिंग चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय वेटलिफ्टर बन गई हैं?
(a) मीराबाई चानू
(b) रुस्तम सारंग
(c) दीपक लेथर
(d) कविता देवी
(e) सतीश शिवलिंगम

Q7. हाल ही में किस राज्य में देश में सार्वभौमिक घरेलू विद्युतीकरण प्राप्त करने हेतु  प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना (सौभाग्‍य) का आरंभ किया गया.
(a) असम
(b) अरुणाचल प्रदेश
(c) नगालैंड
(d) मणिपुर
(e) सिक्किम

Q8. राष्ट्रीय कौशल विकास निगम (NSDC) ने भारत में आतिथ्य जगत के उद्यमियों को कौशल प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए ________ THSC के साथ एक त्रिपक्षीय समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए है.
(a) Airbnb
(b) BIRD Academy
(c) CNCP,France
(d) TAFE SA
(e) TVTO,Iran

Q9. भारत के सबसे छोटे कागजी मूल्यवर्ग नोट, एक रूपये नोट ने 30, नवंबर 2017 को एक 100 वर्ष पूरे कर लिये है. एक रूपये के नोट के विषय में निम्नलिखित में से कौन से तथ्य सही है:
(I) इसमें अशोक स्तंभ की खिड़की में सत्यमेव जयते ने लिखा है
(II) यह एकमात्र मुद्रा नोट या एक परिसंपत्ति है और एक वचन पत्र नहीं है 
(III) यह वित्त सचिव द्वारा हस्ताक्षरित है 
(IV) इसका आकार 9.7 x 6.3 सेमी है 
(a) केवल III
(b) केवल III और IV
(c) केवल II III और IV
(d) उपरोक्त सभी
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q10. हाल ही में THSC के अंतर्गत, टीम इंडिया ने विश्व कप 2012 में अब तक का अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दर्ज किए हैं जिसमें अबू धाबी फाइनल में दो पदक (एक रजत और एक कांस्य) और नौ उत्कृष्टता मैडेलियन जीते है. THSC में T का क्या अर्थ है?
(a) Technical
(b) Tourism
(c) Technological
(d) Testing
(e) Training

Q11. यूएस आधारित एयरबीएनबी ______________ सेवा है.
(a) ऑनलाइन बाज़ार
(b) यूएस एयरलाइंस
(c) तार्किक
(d) कौशल विकास
(e) पर्यटन

Q12. भारत के वर्तमान वित्त सचिव कौन है? 
(a) राजीव कुमार
(b) अजय नारायण झा
(c) नीरज कुमार
(d) सुभाष चंद्र गर्ग
(e) हसमुख अधिया

Q13. निम्नलिखित में से कौन सा देश डोपिंग से संबंधित मुद्दों के कारण संयुक्त राज्य अमेरिका, एनाहिम में विश्व भारोत्तोलन चैम्पियनशिप 2017 में भाग नहीं ले सकता है?
(a) रूस
(b) चीन
(c) कजाखस्तान
(d) यूक्रेन
(e) उपरोक्त सभी

Q14. हाल ही में लांच SAUBHAGYA योजना देश में सार्वभौमिक घरेलू विद्युतीकरण प्राप्त करने के लिए है, इसमें ‘S’ का क्या अर्थ है?
(a) Sarva
(b) Sahaj
(c) Sulabh
(d) Saral
(e) Sampoorna

Q15. निम्नलिखित में से कौन सा पद भारोत्तोलन के साथ जुड़ा हुआ है?
(a) Snatch
(b) Anchor Space
(c) Beater
(d) Bump
(e) उपोरोक्त में से कोई नहीं



You may also like to Read:

Current Affairs Questions in Hindi for RBI Assistant Mains 2017: 1st Dec 2017 | Latest Hindi Banking jobs_4.1         Current Affairs Questions in Hindi for RBI Assistant Mains 2017: 1st Dec 2017 | Latest Hindi Banking jobs_5.1

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *