Latest Hindi Banking jobs   »   Current Affairs Questions for Syndicate Bank...

Current Affairs Questions for Syndicate Bank PO Exam 2018: 1st Feb 2018 in Hindi

प्रिय पाठकों,

current-affairs-quiz

Current Affairs Quiz Based on The Hindu: 1st Feb

बैंकिंग परीक्षाओं में सामान्य जागरूकता अनुभाग में बैंकिंग जागरूकता, स्थैतिक जागरूकता और कर्र्रेंट आफ्फैर्स जैसे कई वर्ग शामिल हैं. लेकिन सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि आपने देखा होगा कि सामान्य जागरूकता अनुभाग में पूछे जाने वाले बैंकिंग जागरूकता और स्थैतिक जागरूकता के प्रश्न केवल कर्रेंट अफेयर्स पर आधारित हैं. स्थैतिक और बैंकिंग जागरूकता पर प्रश्न कुछ देशों, घटनाओं या कुछ समय की खबरों से संबंधित हैं. जीए सेक्शन के अतिरिक्त, वर्तमान समाचार का उत्कृष्ट ज्ञान आपको PI (व्यक्तिगत साक्षात्कार) से अधिक कुशलतापूर्वक निपटने में मदद करता है ताकि आप साक्षात्कारकर्ता के सरल प्रश्नों के उत्तर में गड़बड़ी  न करे. यह कर्रेंट अफेयर्स पर एक प्रश्नोत्तरी है जिससे आप अपने कर्रेंट अफेयर्स के ज्ञान का मूल्यांकन करें।

Q1. एशियाई विकास बैंक और भारत सरकार ने प्रधान मंत्री  ग्राम सड़क योजना (PMGSY) के तहत अ 5 राज्यों में 6 हजार 2 सौ किलोमीटर की सभी मौसम ग्रामीण सड़कों के निर्माण के लिए 250 मिलियन डॉलर के ऋण पर हस्ताक्षर किए हैं. निम्नलिखित में से कौन सा राज्य इन पांच राज्यों में से एक नहीं है?
(a) असम
(b) छत्तीसगढ़
(c) ओडिशा
(d) गुजरात
(e) पश्चिम बंगाल

Q2. पर्यावरण मंत्री हर्षवर्धन ने नोएडा में ______ नामक 2.8 पेटाफ्लॉप क्षमता वाले हाई परफॉरमेंस कम्प्यूटर सिस्टम की शुरूआत की है.
(a) प्रत्युष
(b) मिहिर
(c) पेंटाग्राफ
(d) महत्व
(e) उत्कर्ष

Q3. भारत 8,230 अरब अमेरिकी डॉलर की कुल संपत्ति के साथ सबसे धनी देशों की सूची में ______ स्थान पर है.
(a) 7वां
(b) 5वां
(c) 8वां
(d) 9वां
(e) 6वां

Q4. उस टेबल टेनिस खिलाडी का नाम बताइये जो 11 ईवन स्पोर्ट सीनियर नेशनल के 79वें अपमा आठवां पुरुष एकल का खिताब जीते है?
(a) शरथ कमल
(b) एंथनी अमलराज
(c) कमलेश मेहता
(d) दीपक दहिया
(e) मनोज हुड्डा

Q5.किस व्यक्ति ने नई दिल्ली के इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में पहले खेलों इंडिया स्कूल गेम्स का शुभारंभ किया है?
(a) पीयूष गोयल
(b) राज्यवर्धन सिंह राठौड़
(c) वेंकैया नायडू
(d) नरेंद्र मोदी
(e) रामनाथ कोविंद

Q6. कौन सा क्रिकेट ग्राउंड 2020 में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टूर्नामेंट में पुरुष और महिला वर्ल्ड टी20 दोनों के फाइनल की मेजबानी करेगा?
(a) डब्ल्यूसीए क्रिकेट ग्राउंड
(b) सिडनी क्रिकेट ग्राउंड
(c) मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड
(d) ब्रिस्बेन क्रिकेट ग्राउंड
(e) एमेरल्ड हिल क्रिकेट ग्राउंड

Q7. गूगल ने _________ नामक एक नया एप्प पेश किया है जो किसी को अपने समुदायों के लिए और उनके बारे में कहानियां प्रस्तुत करने की अनुमति देता है
(a) न्यूज़247
(b) हेडलाइंस
(c) समाचार
(d) बुलेटिन
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई भी सत्य नहीं है

Q8. किस निजी क्षेत्र के बैंक ने हाल ही में तमिलनाडु के कोयम्बटूर में ‘Evolve’ का चौथा संस्करण लॉन्च किया है?
(a) HDFC बैंक
(b) एक्सिस बैंक
(c) ICICI बैंक
(d) कर्नाटक बैंक
(e) IBDI बैंक

Q9. भारतीय नौसेना ने _________ नामक छह स्वदेशी स्कॉर्पीन वर्ग की पनडुब्बियों में से तीसरी पनडुब्बी का का शुभारंभ किया है.
(a) INS करंज
(b) INS खंडेरी
(c) INS प्रत्युष
(d) INS कलवरी
(e) INS प्रभाकर

Q10. एक्सिस बैंक के वर्तमान सीईओ और एमडी कौन हैं?
 (a) राणा कपूर
(b) महेश कुमार जैन
(c) प्रमोद शुक्ला
(d) परनिका वर्मा
(e) शिक्षा शर्मा




You may also like to Read:
         Current Affairs Questions for Syndicate Bank PO Exam 2018: 1st Feb 2018 in Hindi | Latest Hindi Banking jobs_4.1
Share you IBPS PO Interview experience at Contact@Bankersadda.com

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *