Latest Hindi Banking jobs   »   Current Affairs Questions: 20th May 2018...

Current Affairs Questions: 20th May 2018 ( in Hindi)

प्रिय आकांक्षियों,

current-affairs-quiz
Current Affairs Quiz Based on The Hindu: 20th May
बैंकिंग परीक्षाओं के सामान्य जागरूकता अनुभाग में बैंकिंग जागरूकता, स्टेटिक GK और करेंट अफेयर्स जैसे कई अनुभाग शामिल हैं। लेकिन सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि आपने ध्यान दिया होगा कि सामान्य जागरूकता अनुभाग में पूछे जाने वाले बैंकिंग जागरूकता और स्टेटिक जागरूकता दोनों प्रकार के प्रश्न केवल करेंट अफेयर्स पर आधारित होते  हैं। स्टेटिक और बैंकिंग जागरूकता पर आधारित प्रश्न देश, घटना से सम्बंधित होते हैं जो कुछ समय के लिए खबरों में होती हैं। GA अनुभाग के अलावा, ताजा समाचारों का उत्कृष्ट ज्ञान आपको PI (पर्सनल साक्षात्कार) में अधिक कुशलता से निपटने में भी मदद करता है ताकि आप साक्षात्कारकर्ता के सरल प्रश्नों के बारे में कोई गड़बड़  उत्तर न दें। करेंट अफेयर्स पर एक प्रश्नोत्तरी है जो आपको अपने करेंट अफेयर्स के ज्ञान का आकलन करने देती है.



Q1. नीदरलैंड के प्रधान मंत्री का नाम बताईये जिन्होंने दोनों देशों के बीच आर्थिक और राजनीतिक सहयोग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से भारत की दो दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर होंगे. 
(a) गीर्ट वाइल्डर्स
 (b) विलेम- अलेक्जेंडर
(c) जेसी क्लावर
 (d) मार्क रूट
(e) अलेक्जेंडर पेचटोल्ड

Show Answer
S1. Ans.(d)
Sol. Prime Minister of The Netherlands, Mark Rutte, will be on a two-day official visit to India with an aim to boost the economic and political cooperation between the two countries. Mr Rutte will be accompanied by a high-level delegation comprising of the Deputy Prime Minister and many other Ministers.


Q2.उस कंपनी का नाम बताईये जिसने लंदन में आयोजित कॉर्पोरेट सोशल ज़िम्मेदारी (CSR) श्रेणी में प्रतिष्ठित एस एंड पी ग्लोबल प्लेट्स ग्लोबल मेटल्स अवॉर्ड 2018 जीता है?
(a) BHEL
(b) NMDC
(c) NTPC
(d) HPCL
(e) NICL

Show Answer
S2. Ans.(b)
Sol.  NMDC (National Mineral Development Corporation) Limited has bagged the prestigious S&P Global PLATTS Global Metals Award 2018 in corporate social responsibility (CSR) category held at London. This is the first time since inception of this award that an Indian Company bagged an award in this category.


Q3. उस सामाजिक आंदोलन का नाम बताईये जिसे पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री डॉ हर्षवर्धन द्वारा पर्यावरण की रक्षा और अच्छे जीवन को बढ़ावा देने के लिए शुरू किए गए सामाजिक आंदोलन को वैश्विक समुदाय द्वारा स्वीकृति मिली है. 
(a) लाइव ग्रीन
 (b)  ग्रीन गुड डीड्स
(c) गो ग्रीन
(d) गुड्स फॉर ग्रीन
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई भी सत्य नहीं है

Show Answer
S3. Ans.(b)
Sol. Green Good Deeds, the societal movement launched by Environment, Forest & Climate Change Minister Dr Harsh Vardhan to protect the environment and promote good living has found acceptance by the global community.


Q4.  विजन इंडिया फाउंडेशन के सहयोग से  नीति आयोग  भारत और _____के बीच आर्थिक संबंधों को गहरा बनाने के लिए वेंचर कैपिटल संगोष्ठी 2018 का आयोजन कर रहा है.
(a) रूस
(b) चीन
(c) जापान
(d) अमान
(e) फ्रांस

Show Answer
S4. Ans.(e)
Sol. NITI Aayog, in association with Vision India Foundation, is organising the Venture Capital Symposium 2018 to deepen the economic relationships between France and India. The Venture Capital Symposium 2018 is a three-day event where the French investors will be interacting with 100 early to mid-stage Indian start-ups.


Q5. वैज्ञानिक और तकनीकी शब्दावली आयोग ने वैज्ञानिक और तकनीकी उद्देश्यों के लिए हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं में _________शब्द को अपनाने का निर्णय लिया है. 
(a) आयुष
(b) समर्थ
(c) विकल्प
(d) कायाकल्प
(e) बीमा


Show Answer
S5. Ans.(a)
Sol. The Commission for Scientific and Technical Terminology has decided to adopt the word ‘AYUSH’ in Hindi and English languages for scientific and technical purposes.


Q6.  अमेरिकी सीनेट ने _____को केंद्रीय खुफिया एजेंसी (CIA) की पहली महिला निदेशक के रूप में पुष्टि की है.
(a) जेन ओ’मेरिया सैंडर्स
(b) जीना हैस्पेल
(c) पामेला ब्रूक्स गान
(d) जुडी जेन्साफ्ट
(e) के नॉर्टन

Show Answer
S6. Ans.(b)
Sol. The US Senate confirmed Gina Haspel as the first female director of Central Intelligence Agency (CIA). Gina Haspel’s confirmation in a 54-45 vote follows a partisan fight among senators about the CIA’s Bush-era use of techniques such as waterboarding.


Q7.भारतीय चैरिटी का नाम बताईये जिसने लंदन में एशियाई आवाज चैरिटी अवॉर्ड्स में चैरिटी पुरस्कार जीता है?
(a) जागृति यात्रा
(b) सावित्री
(c) सफर
(d) दीप्ति
 (e) सागरिका

Show Answer
S7. Ans.(a)
Sol. The Yatra, an Indian charity that organises 15-day train journeys around India to understand and build the India of smaller towns and villages through enterprise has won an award in London. Jagriti Yatra was among a series of worldwide charities and individuals recognised for their impact within their communities at the Asian Voice Charity Awards.


Q8.संयुक्त राष्ट्र की एक रिपोर्ट के अनुसार भारत की अर्थव्यवस्था के वित्तीय वर्ष 2018-19 में ________तक बढ़ने का अनुमान है, जिससे यह दुनिया में सबसे तेजी से आगे बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था की श्रेणी में बनी हुई है.
(a) 7.0%
(b) 7.1%
(c) 7.4%
(d) 7.6%
(e) 7.2%

Show Answer
S8. Ans.(d)
Sol. India’s economy is projected to grow 7.6% in fiscal year 2018-19, remaining the fastest growing economy in the world, according to a United Nations report. The UN World Economic Situation and Prospects (WESP) as of mid-2018 launched recently stated that GDP growth in India is expected to climb to 7.5 and 7.6% in fiscal years 2017-18 and 2018-19 respectively.


Q9.प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने लेह में श्रीनगर-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग पर ___________ की नींव रखी थी.
 (a) पलाहिका सुरंग
(b) ज़ोजिला सुरंग
(c) बिलासा सुरंग
 (d) महामा सुरंग
 (e) झज्जर सुरंगl

Show Answer
S9. Ans.(b)
Sol. Prime Minister Narendra Modi is on a day-long visit to Jammu and Kashmir. During his visit, Prime Minister laid down the foundation stone of ‘Zojila Tunnel’ on the Srinagar-Leh National Highway in Leh. The 14.2-kilometre long Zojila tunnel will be India’s longest road tunnel and Asia’s longest bidirectional tunnel.


Q10. प्रधान मंत्री मोदी ने श्रीनगर से देश किसानगंगा जलविद्युत परियोजना को भी समर्पित किया। इस परियोजना की क्षमता क्या है?
(a) 540 मेगावाट
(b) 380 मेगावाट
(c)  330 मेगावाट
(d) 430 मेगावाट
(e) 260 मेगावाट

Show Answer
S10. Ans.(c)
Sol. Prime Minister Modi also dedicated to the nation a 330 MW Kishenganga hydroelectric project from Srinagar. There are 7 functional NHPC power projects in J&K. The project has been built at a cost of Rs 5200 cr.

Current Affairs Questions: 20th May 2018 ( in Hindi) | Latest Hindi Banking jobs_8.1