Latest Hindi Banking jobs   »   Current Affairs: Daily GK Update 29th...

Current Affairs: Daily GK Update 29th August 2017

प्रिय पाठको,

बैंकर्सअड्डा और Adda247 एप पर प्रतिदिन डेली जीके अपडेट पढ़ें और बैंक एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए स्वयं को अपडेट रखते हुए जनरल अवेयरनेस की बेहतरीन तैयारी करें. यह समय IBPS RRB PO  के लिए स्वयं को पूरी तरह तैयार करने का है और कर्रेंट अफेयर्स की दैनिक खुराक से आप आसानी से G.A. की तैयारी करके उसमें अच्छे अंक हासिल कर सकते हैं.
Current-Affairs-Daily-GK-Update
Current Affairs: Daily GK Update 29th August 2017 | Latest Hindi Banking jobs_4.1
i. राष्ट्रीय खेल दिवस, हर वर्ष 29 अगस्त को दिग्गज हॉकी खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद के जन्मदिवस की स्मृति में मनाया जाता है. इस दिवस पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा.

ii. इस अवसर पर, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद खेल पुरस्कार प्रदान करेंगे. कुल 29 खिलाडी राष्ट्रपति से सम्मान प्राप्त करेंगें. राष्ट्रपति राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार, अर्जुन पुरस्कार और द्रोणाचार्य पुरस्कार राष्ट्रपति भवन, नई दिल्ली में प्रदान करेंगे.

उपरोक्त समाचार से महत्वपूर्ण तथ्य-
  • 2012 में, भारत सरकार ने 29 अगस्त को देश के राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में घोषित किया था.
Current Affairs: Daily GK Update 29th August 2017 | Latest Hindi Banking jobs_5.1
i. भारत के उपाध्यक्ष वेंकैया नायडू ने राष्ट्रीय खेल प्रतिभा खोज पोर्टल(‘National Sports Talent Search Portal’) का शुभारंभ किया, जो देश में हर जगह और कोने से खेल प्रतिभा का पता लगाने के लिए एक सरकार की पहल है.
ii. पहल के तहत, बच्चे या उसके माता-पिता, शिक्षक या कोच अपने बायो-डेटा या वीडियो, पोर्टल पर अपलोड कर सकते हैं. खेल मंत्रालय प्रतिभाशाली खिलाड़ियों का चयन करेगा और उन्हें भारत के खेल प्राधिकरण केंद्रों पर प्रशिक्षण प्रदान करेगा. यह पोर्टल स्मार्ट फोन पर डाउनलोड करने के लिए प्ले स्टोर पर उपलब्ध होगा.

उपरोक्त समाचार से महत्वपूर्ण तथ्य-
  • विजय गोयल भारत के केंद्रीय खेल मंत्री हैं.
  • एम वेंकैया नायडू भारत के 13 वें उपराष्ट्रपति हैं.
Current Affairs: Daily GK Update 29th August 2017 | Latest Hindi Banking jobs_6.1
i. भारत और जर्मनी ने भारत-जर्मन ऊर्जा कार्यक्रम – ग्रीन एनर्जी कॉरिडोर (आईजीएन-जीईसी) के तहत तकनीकी सहयोग पर एक समझौते पर हस्ताक्षर किए.

ii. इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य नवीकरणीय ऊर्जा के ग्रिड एकीकरण के क्षेत्र में बुनियादी ढांचे और स्थितियों को बेहतर बनाना है.

उपरोक्त समाचार से महत्वपूर्ण तथ्य-
  • बर्लिन जर्मनी की राजधानी है.
  • एंजेला मार्केल जर्मनी की चांसलर हैं.
Current Affairs: Daily GK Update 29th August 2017 | Latest Hindi Banking jobs_7.1
i. वित्त मंत्रालय ने चीन से सोडियम नाइट्राइट आयात पर पांच साल के लिए एंटी डंपिंग शुल्क लगाया. चीन से सोडियम नाइट्राइट आयात पर जांच के लिए दीपक नाइट्राइट लिमिटेड ने याचिका दायर की थी, जिसे पंजाब केमिकल्स एंड क्रॉप प्रोटेक्शन लिमिटेड ने भी समर्थन किया था.

ii. देश में सोडियम नाइट्राइट के दो ओर उत्पादक हैं – नेशनल फर्टिलाइजर्स लिमिटेड और राष्ट्रीय केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स लिमिटेड.

उपरोक्त समाचार से महत्वपूर्ण तथ्य-
  • सोडियम नाइट्राइट एक ऑक्सीकरण और अपचयन एजेंट है.
  • यह एक सफेद क्रिस्टलीय पाउडर है, जो अधिकतर दवा और डाई उद्योग, स्नेहक, रसायन निर्माण, रबड़ ब्लोविंग एजेंट, मांस प्रसंस्करण और वस्त्रों में इस्तेमाल होता है.
Current Affairs: Daily GK Update 29th August 2017 | Latest Hindi Banking jobs_8.1
i. केन्या में, प्लास्टिक की थैलियों का उपयोग करने या बेचने पर चार साल तक का कारावास या 40,000 डॉलर का जुर्माना लगाया जा सकता है. यह दुनिया का सबसे मुश्किल कानून है जिसका उद्देश्य प्लास्टिक प्रदूषण को कम करना है.

ii. पूर्व अफ्रीकी राष्ट्र 40 से अधिक अन्य देशों में शामिल हो गया गए हैं, जिन पर प्रतिबंध लगा दिया गया है, चीन, फ्रांस, रवांडा और इटली सहित एकल उपयोग वाली प्लास्टिक की थैलियों पर आंशिक रूप से प्रतिबंधित या कर लगाया गया है.

उपरोक्त समाचार से महत्वपूर्ण तथ्य-
  • उहरु केन्याटा, केन्या के राष्ट्रपति हैं.
  • नैरोबी, केन्या की राजधानी है.
Current Affairs: Daily GK Update 29th August 2017 | Latest Hindi Banking jobs_9.1

i. आयकर विभाग ने सी के हचीसन होल्डिंग्स लिमिटेड की एक इकाई पर वोडाफोन के साथ उसके एक दशक पुराने सौदे पर कर के एक साल पुराने नोटिस के सिलसिले में 7,900 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है. उस इकाई को इतनी ही रकम के कर का नोटिस भेजा गया था

ii. हांग कांग के अरबपति उद्यमी ली का-शिंग के हचिसन समूह की दूर संचार इकाई हचीसन टेलिकम्युनिकेशंस इंटरनेशनल लिमिटेड इकाई ने भारत में मोबाइल फोन कारोबार के संयुक्त उद्यम में अपनी 67% हिस्सेदारी 2007 में ब्रिटेन के वोडाफोन ग्रुप पीएलसी को बेची थी. उस सौदे में हचिसन को हुए पूंजीगत लाभ कर को चुकाने के मामले में संबंधित पक्षों में विवाद चल रहा है.


Current Affairs: Daily GK Update 29th August 2017 | Latest Hindi Banking jobs_10.1
i. कोलकाता की ट्रांसवीमेन नीताषा बिस्वास को पहली मिस ट्रांसक्वीन इंडिया के रूप में नामित किया गया. यह प्रतियोगिता हरियाणा के गुरुग्राम में आयोजित की गयी थी. बिस्वास वर्तमान में कोलकाता, पश्चिम बंगाल में बिजनेस मैनेजमेंट में मास्टर्स कर रही है.

ii. दूसरी ओर, मणिपुर के लोइलोई को प्रथम रनर-अप घोषित किया गया. बिस्वास अब मिस इंटरनेशनल क्वीन के लिए थाईलैंड जायेंगी, जबकि लोइलॉय मिस ट्रांससेक्सुअल ऑस्ट्रेलिया में प्रतिस्पर्धा करेंगी.

उपरोक्त समाचार से महत्वपूर्ण तथ्य-
  • मिस ट्रांसक्वीन इंडिया 2017 देश में पहली बार आयोजित ट्रांसजेन्डर सुंदरता प्रतियोगिता है.
Current Affairs: Daily GK Update 29th August 2017 | Latest Hindi Banking jobs_11.1
i. नेशनल रिसर्च डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (एनआरडीसी), विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय की प्रौद्योगिकी हस्तांतरण और व्यावसायीकरण शाखा, ने दो पुरस्कार प्राप्त किये. इन्हें एसोचैम सर्विसेज एक्सलंस अवार्ड 2017 और इसके अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक, एच. पुरुषोत्तम, को एक अंतरराष्ट्रीय मान्यता प्रदान किया गया.

ii. स्टॉकहोम, स्वीडन में इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ एडवांस्ड मैटेरियल्स (आईएएएम) द्वारा आयोजित एक समारोह में पुरुषोत्तम को उनके उत्कृष्ट आर एंड डी एडवांस मटेरियल साइंस और टेक्नोलॉजी में योगदान के लिए आईएएम पदक 2017 से सम्मानित किया गया 

उपरोक्त समाचार से महत्वपूर्ण तथ्य-
  • डॉ एच पुरुषोत्तर एनआरडीसी के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक हैं.
  • राष्ट्रीय अनुसंधान विकास निगम (एनआरडीसी) भारत सरकार द्वारा 1953 में स्थापित किया गया था.
Current Affairs: Daily GK Update 29th August 2017 | Latest Hindi Banking jobs_12.1

i. कोच्चि, केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने मेजबान कोच्चि के लिए फीफा अंडर-17 विश्व कप के चिन्ह का लोकार्पण किया. विश्व कप के मैच कोच्चि में भी खेले जाने हैं. यह चिन्ह कोच्चि की पहचान को प्रदशिर्त और प्रतिबिंबित करता है. यह कोच्चि के स्थानीय निवासियों को वैश्विक विश्व कप से जोड़ने में एक महत्वपूर्ण कारक साबित होगा.

ii. टूर्नामेंट शहर के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा. अक्टूबर 2016 में, कोच्चि 2017 फीफा अंडर -17 विश्व कप की मेजबानी के लिए आधिकारिक रूप से स्थान के रूप में घोषित करने वाला पहला भारतीय शहर बन गया.

उपरोक्त समाचार से महत्वपूर्ण तथ्य-

  • फीफा U-17 विश्व कप भारत 2017 का आधिकारिक शुभंकर एक क्लौडेड लेपर्ड जिसे किलेओ(Kheleo) कहा जाता है.
  • यह भारत द्वारा आयोजित पहला फीफा टूर्नामेंट है.
  • फाइनल, 28 अक्टूबर 2017 को कोलकाता में साल्ट लेक स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा.
Current Affairs: Daily GK Update 29th August 2017 | Latest Hindi Banking jobs_13.1
i. भारत की U -15 फुटबॉल टीम ने, नेपाल के काठमांडू आयोजित SAFF U-15 चैंपियनशिप में नेपाल से मुकाबले के दौरान शानदार वापसी करते हुए जीत हासिल की. इंटरवल तक स्कोर 0-1 था परन्तु सेकंड हाफ में लाल्रोकीमा और विक्रम द्वारा शानदार गोल करने के बाद भारतीय टीम ने ट्रॉफी जीती.

ii. भारत ने नेपाल को फाइनल में 2-1 से हराया और यह मैच नेपाल में एएनएफए कॉम्प्लेक्स, ललितपुर में आयोजित किया गया.

Current Affairs: Daily GK Update 29th August 2017 | Latest Hindi Banking jobs_14.1
i. परिवहन कंपनी उबर ने अंतत: कंपनी के नए सीईओ के रूप में– दारा खोसरोव्शाही को चयनित कियावह ईरानी मूल के है. खोसरोव्शाही ऑनलाइन यात्रा बुकिंग कंपनी एक्स्पिडिया इंक के सीईओ हैं.

ii. वह, ट्राविस कलानिक के स्थान पर पद ग्रहण करेंगे. 2015 में खोसरोव्शाही को लगभग 95 करोड़ डॉलर का वेतन मिला, जिससे उन्हें कॉर्पोरेट अमेरिका में सबसे अधिक भुगतान प्राप्त करने वाला लीडर में से एक बना दिया.
उपरोक्त समाचार से महत्वपूर्ण तथ्य-
  • उबर टेक्नोलॉजीज इंक एक अमेरिकी प्रौद्योगिकी कंपनी है, जिसका मुख्यालय सैन फ्रांसिस्को, कैलिफ़ोर्निया, संयुक्त राज्य अमेरिका में है.
12. ओलंपियन फ़ुटबॉलर अहमद खान का निधन हो गया
Current Affairs: Daily GK Update 29th August 2017 | Latest Hindi Banking jobs_15.1

i. भारत की ओर से दो-बार ओलंपिक में खेलने वाले फुटबॉलर और ईस्ट बंगाल के दिग्गज खिलाडी अहमद खान का 90 वर्ष की आयु में निधन हो गया.

ii. खान, जो 1948 और 1952 ओलंपिक में खेले, वह “पांच पांडवों” के रूप में प्रसिद्ध फॉरवर्ड्स में से एक थे, जो भारत के पूर्वी बंगाल की ओर से खेलते थे.

उपरोक्त समाचार से महत्वपूर्ण तथ्य-
  • उन्होंने लंदन ओलंपिक में फ्रांस के खिलाफ अपनी शुरुआत की थी.
You may also like to Read:
Current Affairs: Daily GK Update 29th August 2017 | Latest Hindi Banking jobs_16.1

CRACK IBPS PO 2017



11000+ (RRB, Clerk, PO) Candidates were selected in IBPS PO 2016 from Career Power Classroom Programs.


9 out of every 10 candidates selected in IBPS PO last year opted for Adda247 Online Test Series.


Print Friendly and PDF

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *