Latest Hindi Banking jobs   »   Current Affairs: Daily GK Update 25th...

Current Affairs: Daily GK Update 25th March, 2017

प्रिय पाठकों,
Current Affairs: Daily GK Update 25th March, 2017 | Latest Hindi Banking jobs_2.1

आज की प्रतियोगी परीक्षाओं में बदलते पैटर्न के अनुसार Current Affairs सर्वाधिक महत्वपूर्ण हो गया है. उसे समझते हुए इस पोस्ट में हम आपको Latest Current Affairs से अवगत करा रहे हैं जो परीक्षा की आवश्यकता के अनुसार आपको General Knowledge से Update रखेगी.

आज मनाया जाएगा अर्थ आवर: 25 मार्च
Current Affairs: Daily GK Update 25th March, 2017 | Latest Hindi Banking jobs_3.1i. प्रकृति के लिए विश्व वन्यजीव कोष (WWF) आज 25 अर्च 2017 को 10वां अर्थ आवर मना रहा है. 
ii. दुनिया भर में इसका आयोजन हर साल किया जाता है जिसमें इस गृह के प्रति अपनी व्यक्तिगत वचनबद्धता के प्रतीक के रूप में स्थानीय समय 8:30 से 9: 30 बजे तक एक घंटे के लिए गैर-आवश्यक रोशनी बंद करने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है. यह 2007 में सिडनी, ऑस्ट्रेलिया में शुरू किया गया था.
मोबाइल कनेक्शन के लिए आधार अनिवार्य 
Current Affairs: Daily GK Update 25th March, 2017 | Latest Hindi Banking jobs_4.1i. आयकर रिटर्न दाखिल करने के लिए और स्थायी खाता संख्या (पैन) के लिए आवेदन करने के लिए आधार अनिवार्य बनाने के बाद, अब सरकार ने मोबाइल फोन कनेक्शनों के लिए भी आधार-आधारित ई-केवाईसी (अपने ग्राहक को जानना) अनिवार्य बनाने का कदम उठाया है.
ii. दूरसंचार विभाग (डीओटी) ने सभी मोबाइल फोन सेवा प्रदाताओं को मौजूदा ग्राहकों, प्रीपेड और पोस्टपेड की पुष्टि करने के लिए निर्देश दिया है, ताकि उनके विशिष्ट आधार पहचान संख्या और बायोमैट्रिक विवरण का उपयोग किया जा सके. आधार-आधारित ई-KYC नए सिम कार्ड खरीदने वाले ग्राहकों के लिए भी अनिवार्य होगा.




आंध्रप्रदेश के नेल्लोर में खुलेगा डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्र

Current Affairs: Daily GK Update 25th March, 2017 | Latest Hindi Banking jobs_5.1i. विदेश मंत्रालय और डाक विभाग ने आंध्र प्रदेश के नेल्लोर में डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्र (पीओपीएस) खोलने की घोषणा की. यह देश में 86वां POPSK होगा.

ii. नेल्लोर में इस POPSK के प्रारंभिक संचालन के लिए विदेश मंत्रालय और डाक विभाग साथ-साथ कार्य करेंगे.





पवन हंस ‘दिल्ली दर्शन’ हेलीकाप्टर सेवा शुरू करेगी
Current Affairs: Daily GK Update 25th March, 2017 | Latest Hindi Banking jobs_6.1i. राष्ट्रीय हेलिकॉप्टर ऑपरेटर पवन हंस अपनी “दिल्ली दर्शन” की सवारी शुरू करने के लिए तैयार है. इसके अंतर्गत वह प्रति व्यक्ति 2,499 रुपये में 10 मिनट की सवारी कराएगा.
ii. इसके अलावा, राज्य की स्वामित्व वाली विमानन कंपनी 4999 रुपये में 20 मिनट की हेलीकॉप्टर की सवारी भी देगी. कंपनी के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक बी पी शर्मा ने बताया कि 1 अप्रैल 2017 से ये सेवाएँ शुरू होंगी.


नौसेना को डीआरडीओ से तीन नौसेना प्रणालियां मिली
Current Affairs: Daily GK Update 25th March, 2017 | Latest Hindi Banking jobs_7.1i. रक्षा मंत्री अरुण जेटली ने रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) द्वारा विकसित, तीन नौसेना प्रणालियों को भारतीय नौसेना सौंपा.
ii. भारतीय नौसेना को दी गई नौसेना प्रणाली में, USHUS-II पनडुब्बीय सोनार, पतवार घुड़सवार सोनार सरणी के लिए गियर निर्देशन और जहाज अनुप्रयोगों के लिए जरूरी नेविगेशन प्रणाली हैं.


नौसेना ने आईएनएस विक्रमादित्य से बराक SAM मिसाइल का परिक्षण किया
Current Affairs: Daily GK Update 25th March, 2017 | Latest Hindi Banking jobs_8.1i. देश के एकमात्र विमानवाहक आईएनएस विक्रमादित्य ने नव स्थापित बराक लघु-सीमा वाली सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल (एसएएम) की पहली परीक्षा सफलतापूर्वक की.
ii. नवंबर 2013 में रूस में सेवरोद्विंक्स में 44,500 टन वाहक को नौसेना में जोड़ा गया था. इसके परिक्षण हेतु वाइस एडमिरल गिरीश लूथरा द्वारा पश्चिमी बेड़े की ‘परिचालन तैयारी निरीक्षण’ के भाग के रूप में गोलीबारी की गई थी.


जीएसटी के अंतर्गत CBEC का नाम बदलकर CBIC किया जायेगा
Current Affairs: Daily GK Update 25th March, 2017 | Latest Hindi Banking jobs_9.1i. जीएसटी के कार्यान्वयन के लिए केंद्रीय उत्पाद एवं सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीईसी) का पुनर्गठन किया जाएगा और इसे संसदीय अनुमोदन के बाद केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीआईसी) के रूप में नामित किया जाएगा.
ii.  वित्त मंत्री अरुण जेटली ने जीएसटी के कार्यान्वयन के लिए सीबीईसी के क्षेत्रीय संरचनाओं के पुनर्गठन को मंजूरी दी है.




फार्च्यून के वैश्विक नेताओं में एसबीआई की अरुंधति भट्टाचार्य
Current Affairs: Daily GK Update 25th March, 2017 | Latest Hindi Banking jobs_10.1i. फॉर्च्यून मैगज़ीन के मुताबिक एसबीआई की चेयरमैन अरुंधति भट्टाचार्य को दुनिया के 50 महानतम नेताओं में 26वें स्थान पर रखा गया है.
ii. इसके साथ ही, भट्टाचार्य इस सूची में शामिल होने वाली एकमात्र भारतीय कॉर्पोरेट नेता बन गयी हैं. इस सूची में बेसबॉल ऑपरेशंस इन शिकागो कब्स के अध्यक्ष थियो एपस्टीन सबसे ऊपर है.




भारतीय विज्ञान कांग्रेस का 105वां सत्र ओस्मानिया विश्वविद्यालय में
Current Affairs: Daily GK Update 25th March, 2017 | Latest Hindi Banking jobs_11.1i. भारतीय विज्ञान कांग्रेस (आईएससी) के 105वें सत्र का उद्घाटन ओस्मानिया यूनिवर्सिटी, हैदराबाद में जनवरी 3-7, 2018 के दौरान किया जाएगा. 

ii. भारतीय विज्ञान कांग्रेस के 105वें सत्र का विषय है ‘विज्ञान और प्रौद्योगिकी – रीचिंग दि अनरीच्ड’. छठी बार विश्वविद्यालय द्वारा इसकी मेजबानी की जाएगी. हैदराबाद में इस कांग्रेस का आयोजन सातवीं बार किया जायेगा.




अश्विन ने एक टेस्ट सीजन में सर्वाधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड तोडा
Current Affairs: Daily GK Update 25th March, 2017 | Latest Hindi Banking jobs_12.1i. भारतीय स्पिनर आर अश्विन ने एक टेस्ट सीज़न में सर्वाधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ धर्मशाला टेस्ट के दौरान सीजन का 79वां विकेट लिया. 
ii. अश्विन ने दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन का रिकॉर्ड तोड़ा जिन्होंने 2007-08 में 12 टेस्ट मैचों में 78 विकेट लिए थे. अश्विन ने इस सीजन में 13 मैचों में सात बार 5 विकेट लिए हैं.


                            आज की डेली जीके अपडेट हिंदी में पढ़ने के लिए,  यहाँ क्लिक करें

Current Affairs: Daily GK Update 25th March, 2017 | Latest Hindi Banking jobs_13.1

CRACK SBI PO 2017



More than 250 Candidates were selected in SBI PO 2016 from Career Power Classroom Programs.


9 out of every 10 candidates selected in SBI PO last year opted for Adda247 Online Test Series.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *