Latest Hindi Banking jobs   »   Current Affairs | कर्रेंट अफेयर्स: Daily...

Current Affairs | कर्रेंट अफेयर्स: Daily GK Update 22nd August 2017

प्रिय पाठको,

बैंकर्सअड्डा और Adda247 एप पर प्रतिदिन डेली जीके अपडेट पढ़ें और बैंक एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए स्वयं को अपडेट रखते हुए जनरल अवेयरनेस की बेहतरीन तैयारी करें. यह समय IBPS RRB PO  के लिए स्वयं को पूरी तरह तैयार करने का है और कर्रेंट अफेयर्स की दैनिक खुराक से आप आसानी से G.A. की तैयारी करके उसमें अच्छे अंक हासिल कर सकते हैं.

1. राष्ट्रीय खेल पुरस्कार 2017 घोषित

Current Affairs | कर्रेंट अफेयर्स: Daily GK Update 22nd August 2017 | Latest Hindi Banking jobs_4.1

i. खेलो में उत्कृष्टता को पहचानने और खिलाडियों को पुरस्कृत करने के लिए हर साल राष्ट्रीय खेल पुरस्कार दिया जाता है. राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार चार वर्षों की अवधि में खेल के क्षेत्र में शानदार और सबसे उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए दिया जाता है, प्रतिष्ठित अंतर्राष्ट्रीय खेल आयोजनों में पदक विजेता बनाने के लिए प्रशिक्षकों के लिए द्रोणाचार्य पुरस्कार, खेल विकास में जीवन-भर योगदान के लिए ध्यान चंद पुरस्कार दिया जाता है.

ii. केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय खेल पुरस्कारों की घोषणा की. पैरा एथलीट देवेंद्र और हॉकी खिलाड़ी सरदार सिंह को राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा.

Current Affairs | कर्रेंट अफेयर्स: Daily GK Update 22nd August 2017 | Latest Hindi Banking jobs_5.1

i. चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के दौरान देश में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) 37 फीसदी बढ़कर 10.4 अरब डॉलर हो गया. औद्योगिक नीति एवं संवर्धन विभाग (डीआईपीपी) के आंकड़ों के मुताबिक, अप्रैल-जून 2016-17 के दौरान भारत को 7.5 9 बिलियन विदेशी प्रत्यक्ष विदेशी निवेश प्राप्त हुआ था.
ii. सबसे ज्यादा विदेशी निवेश आकर्षित करने वाले मुख्य क्षेत्रों में सेवाओं, दूरसंचार, व्यापार, कंप्यूटर हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर और ऑटोमोबाइल शामिल हैं. बड़े पैमाने पर एफडीआई सिंगापुर, मॉरीशस, नीदरलैंड और जापान से आए थे


उपरोक्त समाचार से महत्वपूर्ण तथ्य-
  • भारत के आर्थिक विकास के लिए गैर-ऋण वित्तीय संसाधन का एफडीआई प्रमुख स्रोत है.
  • सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में एफडीआई और पोर्टफोलियो निवेश 20 प्रतिशत की समग्र वैधानिक सीमा के अधीन हैं.
  • डीआईपीपी की स्थापना 1 99 5 में हुई और वर्ष 2000 में इसका पुनर्गठन किया गया.

3. ओएनजीसी बोर्ड ने एचपीसीएल को 51.11%  के हिस्सेदारी के अधिग्रहण को मंजूरी दी

Current Affairs | कर्रेंट अफेयर्स: Daily GK Update 22nd August 2017 | Latest Hindi Banking jobs_6.1

i. सरकारी स्वामित्व वाली तेल एवं प्राकृतिक गैस निगमओएनजीसी के बोर्ड ने हिंदुस्तान पेट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड में सरकार के 51.11 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने के लिए ‘सैद्धांतिक’ मंजूरी दीसरकार ने तेल शोधक एचपीसीएल में 51.11 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने की भारत के सबसे बड़े तेल उत्पादक ओएनजीसी को मंजूरी दी. यह डील एक वर्ष के भीतर पूर्ण होगी.
ii. सरकार ने वित्त मंत्री अरुण जेटली की अध्यक्षता वाली एक समिति का गठन किया था जिसमें तेल मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और सड़क मंत्री नितिन गडकरी शामिल थे. जेटली ने 2017-18 के अपने बजट में एक एकीकृत तेल क्षेत्र बनाने के बारे में चर्चा की थी.

उपरोक्त समाचार से महत्वपूर्ण तथ्य-
  • एचपीसीएल, नवरत्न स्टेटस के साथ भारत सरकार की एक उद्यम है, और फोर्ब्स 2000 और ग्लोबल फॉर्च्यून 500 कंपनी है. 
  • दिनेश के. सराफ तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम लिमिटेड (ओएनजीसी) के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक (सीएमडी) हैं.
  • एचपीसीएल के पंजीकृत कार्यालय और कॉर्पोरेट मुख्यालय मुंबई में हैं.

4. गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने डिजिटल पुलिस पोर्टल का शुभारंभ किया
Current Affairs | कर्रेंट अफेयर्स: Daily GK Update 22nd August 2017 | Latest Hindi Banking jobs_7.1

i. सीसीटीएनएस परियोजना के तहत एक डिजिटल पुलिस पोर्टल, जिसका लक्ष्य अपराधों और अपराधियों का राष्ट्रीय डेटाबेस तैयार करना है, गृह मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा लांच किया गयायह डिजिटल पुलिस पोर्टल नागरिको को ऑनलाइन शिकायत पंजीकरण और पूर्ववर्ती सत्यापन के लिए अनुरोध की सुविधा प्रदान करेगा. 
ii. पुलिस पोर्टल, राज्य पुलिस और केंद्रीय जांच एजेंसियों के लिए राष्ट्रीय डाटाबेस से 11 सर्च और 46 रिपोर्ट प्रदान करेगा. अपराध के आँकड़ों को जानने के लिए केंद्रीय जांच और अनुसंधान एजेंसियों को डिजिटल पुलिस डेटाबेस में प्रवेश दिया गया है.

उपरोक्त समाचार से महत्वपूर्ण तथ्य-
  • CCTNS से तात्पर्य Crime and Criminal Tracking Network and Systems Project or the crime and criminal tracking network system है.
  • किरन रिजिजू वर्तमान केंद्रीय गृह राज्य मंत्री हैं.

5. गूगल द्वारा एंड्रॉइड ओरेओ लांच किया गया
Current Affairs | कर्रेंट अफेयर्स: Daily GK Update 22nd August 2017 | Latest Hindi Banking jobs_8.1

i. अपने एंड्रॉइड अपग्रेड को आकर्षक नाम देने की अपनी परंपरा को बनाए रखते हुए, Google ने एंड्रॉइड ओरेओ के रूप में ऑपरेटिंग सिस्टम के 8.0 संस्करण लॉन्च किया.
ii. ओरेओ में दौगुनी तेज बूट गति, ऑटोफिल विकल्प और लंबी बैटरी लाइफ है. नया अपडेट Picture-in-Picture फीचर है जो उपयोगकर्ता को एक साथ दो ऐप्स देखने की अनुमति देता है.

6. नाबार्ड ने राजस्थान सरकार को 1,350 करोड़ रुपये का ऋण दिया
Current Affairs | कर्रेंट अफेयर्स: Daily GK Update 22nd August 2017 | Latest Hindi Banking jobs_9.1

i. राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) ने ग्रामीण बुनियादी ढांचा विकास कोष (आरआईडीएफ) के तहत राज्य में ग्रामीण बुनियादी ढांचे के निर्माण के लिए राजस्थान सरकार को 1,34 9 .5 करोड़ रूपए की ऋण सहायता को मंजूरी दी


ii. स्वीकृति में दो ग्रामीण पेयजल आपूर्ति परियोजनाओं के निर्माण, 1,614 ग्रामीण सड़कों को मजबूत बनाने / पुनर्वास और तीन प्रमुख सिंचाई परियोजनाओं के आधुनिकीकरण के लिए सहायता शामिल है.

उपरोक्त समाचार से महत्वपूर्ण तथ्य-
  • भारत सरकार ने 1 995-9 6 में नाबार्ड में आरआईडीएफ का निर्माण किया, जिसमें 2,000 करोड़ रुपये के प्रारंभिक कोष था.
  • आरबीआई के कृषि ऋण कार्यों और तत्कालीन कृषि पुनर्वित्त और विकास निगम (एआरडीसी) के पुनर्वित्त कार्यों को स्थानांतरित करने के साथ नाबार्ड 12 जुलाई 1982 को अस्तित्व में आया
  • डॉ हर्ष कुमार भंनवला 18 दिसंबर 2013 से नाबार्ड के अध्यक्ष हैं.

7. पारादीप रिफाइनरी पोस्ट संधि में आईओसी 52,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगा

Current Affairs | कर्रेंट अफेयर्स: Daily GK Update 22nd August 2017 | Latest Hindi Banking jobs_10.1

i. ओडिशा में पारादीप रिफाइनरी के विस्तार के लिए सरकारी स्वामित्व वाली इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) करीब 52,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी और ओडिशा राज्य सरकार के कर प्रोत्साहनों के पुनर्स्थापित करने पर सहमत हुए.

ii. ओडिशा सरकार कर प्रोत्साहनों को पुनर्स्थापित करने के लिए सहमत हो गई है और 15 साल के लिए ब्याज मुक्त ऋण की प्रतिवर्ष 700 करोड़ रुपये देने पर सहमत हो गए हैं.

उपरोक्त समाचार से महत्वपूर्ण तथ्य-
  • आईओसी का मुख्यालय नई दिल्ली में स्थित है.
  • संजीव सिंह आईओसी के मौजूदा अध्यक्ष हैं.
8. ओ पन्नीरसेल्वम ने तमिलनाडु के उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली
Current Affairs | कर्रेंट अफेयर्स: Daily GK Update 22nd August 2017 | Latest Hindi Banking jobs_11.1

i. अखिल भारतीय अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कज़गम (एआईएडीएमके) के दल के विवादास्पद विलय के बाद, ओं पन्नीरसेल्वम 21 अगस्त 2017 को तमिलनाडु के उपमुख्यमंत्री (सीएम) के रूप में शपथ ग्रहण की.
ii. तत्कालीन मुख्यमंत्री जयललिता की मृत्यु के बाद एआईएडीएमके के दो गुटों के विभाजन के छह महीने बाद विलय हो गया. पन्नीरसेल्वम को विलय एआईएडीएमके के समन्वयक के रूप में नियुक्त किया गया.

उपरोत्क समाचार से महत्वपूर्ण तथ्य-
  • तमिलनाडु के राज्यपाल विद्यासागर राव हैं.
9. भारत फुटबॉल स्टार ओइनम बेबेम् देवी को अर्जुन पुरस्कार
Current Affairs | कर्रेंट अफेयर्स: Daily GK Update 22nd August 2017 | Latest Hindi Banking jobs_12.1

i.पिछले दो दशकों से भारतीय महिला फुटबॉल का नेतृत्व करने वाली ओयनम बेबेम देवी को प्रतिष्ठित अर्जुन पुरस्कार के विजेता के रूप में नामित किया गयाबेंबेम इस पुरस्कार को जीतने वाली दूसरी भारतीय महिला फुटबॉल खिलाड़ी बन गईं, पहली बार 1983 में शांति मलिक को यह पुरस्कार दिया गया था .

ii. बेबेम 2016 में अर्जुन अवॉर्ड जीतने वाली 25वीं फुटबॉल खिलाड़ी हैं, जोकि पिछले वर्ष 2016 में सुब्रत पॉल थे. इसके अलावा, उन्हें 2001 और 2013 में एआईएफएफ महिला फुटबॉल से सम्मानित किया गया था.

उपरोक्त समाचार से महत्वपूर्ण तथ्य-
  • अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ के अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल हैं.
10.सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने आईएफएफआई के लिए पूर्वावलोकन पैनल का गठन किया
Current Affairs | कर्रेंट अफेयर्स: Daily GK Update 22nd August 2017 | Latest Hindi Banking jobs_13.1

i. 21 अगस्त 2017 को सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने भारत के अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोह 2017 के लिए एक 40 सदस्यीय ‘पूर्वावलोकन कमेटी’ का गठन किया, जो गोवा में आयोजित होने जा रहा है.
ii. फिल्म निर्माता विवेक अग्निहोत्री को समिति के संयोजक के रूप में चुना गया है. इसके अलावा, सूचना और प्रसारण  मंत्रालय ने एक 13 सदस्यीय स्टीयरिंग कमेटी और एक 12 सदस्यीय तकनीकी समिति भी गठित की, जिसकी अध्यक्ष जहानु बरुआ और नागेश कुकनूर करेंगे.

उपरोक्त समाचार से महत्वपूर्ण तथ्य-
  • भारत की अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई) गोवा में 20 से 28 नवंबर 2017 को आयोजित किया जायेगा.
  • भारत की सूचना एवं प्रसारण मंत्री स्मृति ज़ुबिन ईरानी हैं.
11. स्वास्थ बच्चे, स्वास्थ्य भारत कार्यक्रम लांच किया गया
Current Affairs | कर्रेंट अफेयर्स: Daily GK Update 22nd August 2017 | Latest Hindi Banking jobs_14.1
i. केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री (एचआरडी) प्रकाश जावडेकर ने ‘स्वस्थ बच्चे, स्वास्थ्य भारत’ कार्यक्रम कोच्चि, केरल में लांच किया.
ii. जावड़ेकर ने कार्यक्रम के साथ स्वास्थ्य और फिटनेस प्रोफाइल कार्ड भी लॉन्च किया. यह कार्यक्रम केन्द्रीय विद्यालय संगठन (केवीएस) के 12 लाख से अधिक केन्द्रीय विद्यालय के छात्रों के लिए एक शारीरिक स्वास्थ्य और फिटनेस प्रोफाइल कार्ड तैयार करने की एक पहल है.

CRACK IBPS PO 2017



11000+ (RRB, Clerk, PO) Candidates were selected in IBPS PO 2016 from Career Power Classroom Programs.


9 out of every 10 candidates selected in IBPS PO last year opted for Adda247 Online Test Series.


Print Friendly and PDF

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *