प्रिय पाठको,
बैंकर्सअड्डा और Adda247 एप पर प्रतिदिन डेली जीके अपडेट पढ़ें और बैंक एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए स्वयं को अपडेट रखते हुए जनरल अवेयरनेस की बेहतरीन तैयारी करें. यह समय IBPS PO के लिए स्वयं को पूरी तरह तैयार करने का है और कर्रेंट अफेयर्स की दैनिक खुराक से आप आसानी से G.A. की तैयारी करके उसमें अच्छे अंक हासिल कर सकते हैं.
(i)सभी प्रकार के मत्स्य पालन (कैप्चर एवं कल्चर) के उत्पादन को एक साथ मिलकर, 2016-17 में देश में कुल मछली उत्पादन 11.41 मिलियन टन तक पहुँच गया है. देश में डेढ़ करोड़ लोग अपनी आजीविका के लिए मात्स्यिकी क्षेत्र में कार्यरत हैं. केन्द्रीय कृषि मंत्री श्री राधा मोहन सिंह ने ये बातें राष्ट्रीय कृषि विज्ञान केंद्र (एनएएससी) परिसर, नई दिल्ली में “विश्व मात्स्यिकी दिवस” के मौके पर आयोजित एक कार्यकम में कही.
(ii)देश में मात्स्यिकी क्षेत्र में समेकित विकास के लिए भारत सरकार द्वारा रु.300 करोड़ के परिव्यय के साथ एकछत्र योजना ‘नीली क्रांति’ की शुरूआत की गई है. जिसके फलस्वरूप, समग्र मछली उत्पादन में गत तीन वर्षों में तुलनात्मक रुप में लगभग 18.86% की वृद्धि दर्ज की गई है, जबकि अंतः स्थलीय मात्स्यिकी क्षेत्र में 26% वृद्धि दर्ज की गई है.
IBPS PO मुख्य परीक्षा के लिए उपरोक्त समाचार से परीक्षा उपयोगी तथ्य –
- चीन विश्व में सबसे बड़ा मछली उत्पादक देश है.
- राधा मोहन सिंह बिहार राज्य में पूर्वी चंपारण निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं.
- नीली क्रांति: एकीकृत मत्स्य पालन विकास और प्रबंधन.
(i)जिम्बाब्वे की सत्ता पर 37 सालों से काबिज राष्ट्रपति रॉबर्ट मुगाबे ने आखिरकार जिम्बाब्वे के संविधान की धारा 96 के तहत औपचारिक तौर पर तत्काल प्रभाव से अपना इस्तीफा दे दिया है. सैन्य तख्तापलट के बाद मुगाबे ने पहले तो इस्तीफे से इनकार कर दिया था.
(ii)1980 में जिम्बाब्वे की स्वतंत्रता के बाद से ही वहां की सत्ता पर काबिज रहने वाले मुगाबे को पद से हटाने के लिए सांसदों ने उनके खिलाफ महाभियोग चलाने के लिए बैठक की थी.
(ii)1980 में जिम्बाब्वे की स्वतंत्रता के बाद से ही वहां की सत्ता पर काबिज रहने वाले मुगाबे को पद से हटाने के लिए सांसदों ने उनके खिलाफ महाभियोग चलाने के लिए बैठक की थी.
IBPS PO मुख्य परीक्षा के लिए उपरोक्त समाचार से परीक्षा उपयोगी तथ्य –
- ज़िम्बाब्वे की राजधानी- हरारे.
- ज़िम्बाब्वे का केन्द्रीय बैंक: रिजर्व बैंक ऑफ ज़िम्बाब्वे.
- जिम्बाब्वे डॉलर जिम्बाब्वे की मुद्रा है.
(i)मेघालय के शिलांग में पूर्वी वायु कमान के सभी कमांडरों का दो दिवसीय सम्मेलन आरंभ हो गया है, जिसमें सुरक्षा से संबंधित मुद्दों पर विचार-विमर्श किया जा रहा है.
(ii)भारतीय वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल बी.एस.धनोआ ने पूर्वी वायु कमान के कमांडरों के साथ पूर्वोत्तर में सुरक्षा मामलों की समीक्षा की. धनोआ ने मेघालय में कमांडरों के सम्मेलन का उद्घाटन किया और पूर्वोत्तर क्षेत्र में सुरक्षा मामलों और बुनियादी ढांचे के बारे में कमांडरों को अपडेट किया.
4.आंध्र बैंक ने उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए योजना शुरू की
IBPS PO Mains 2017 Exam के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-
(ii)भारतीय वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल बी.एस.धनोआ ने पूर्वी वायु कमान के कमांडरों के साथ पूर्वोत्तर में सुरक्षा मामलों की समीक्षा की. धनोआ ने मेघालय में कमांडरों के सम्मेलन का उद्घाटन किया और पूर्वोत्तर क्षेत्र में सुरक्षा मामलों और बुनियादी ढांचे के बारे में कमांडरों को अपडेट किया.
4.आंध्र बैंक ने उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए योजना शुरू की
(i)आंध्र बैंक ने उद्यमिता को प्रोत्साहित करने के लिए स्व-सहायता समूहों (एसएचजी) के लिए एक नई योजना शुरू की है. पट्टाभि सीतारमैया– सेल्फ बिजनेस ग्रुप (पीएस-एसबीजी) योजना को अपने संस्थापक भोगराजू पट्टाभि सीतारमैया की 138वीं सालगिरह और देश में एसएचजी-बैंक लिंकेज कार्यक्रम की रजत जयंती मनाने के लिए शुरू किया गया है.
(ii)इस योजना के तहत, आंध्र बैंक के साथ पांच वर्षों के सहयोग और अच्छे पुनर्वित्त रिकॉर्ड तथा उद्यमिता के लिए एक योग्यता के साथ सफलतापूर्वक तीन क्रेडिट रोटेशन पूरा करने वाले एसएचजी ऋण के लिए पात्र होंगे.
IBPS PO मुख्य परीक्षा के लिए उपरोक्त समाचार से परीक्षा उपयोगी तथ्य –
- आंध्र बैंक 20 नवंबर 1923 को पंजीकृत किया गया था तथा 28 नवंबर, 1923 को व्यापार शुरू किया, जिसमें 1.00 लाख रुपये की पूंजी का भुगतान किया गया और 10.00 लाख रुपये की अधिकृत पूंजी शामिल थी.
- आंध्र बैंक के प्रबंध निदेशक और सीईओ- सुरेश एन. पटेल
- मुख्यालय- हैदराबाद, तेलंगाना.
(i)अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने संयुक्त राष्ट्र के प्रयासों का समर्थन करने के लिए लगभग सात वर्षो तक सीरिया के गृह युद्ध के “शांतिपूर्वक हल” करने के लिए मत सहमति जताई हैं.
(ii)उन्होंने “यूक्रेन में स्थायी शांति को लागू करने के तरीके” पर भी चर्चा की, जहां रूसी-समर्थक कीव के प्रति वफादार सैनिकों से लड़ रहे हैं और उत्तरी कोरिया पर अपने परमाणु हथियार और मिसाइल विकास कार्यक्रमों को समाप्त करने के लिए अंतर्राष्ट्रीय दबाव बनाने पर भी विचार किया गया.
IBPS PO Mains 2017 Exam के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-
- सीरिया की राजधानी: दमिश्क, राष्ट्रपति: बशर अल-असद, मुद्रा: सीरियाई पौंड
- यूक्रेन की राजधानी– कीव, मुद्रा: यूक्रेनी रिव्निया,
- संयुक्त राष्ट्र का मुख्यालय- न्यू यॉर्क, यूएसए
(i)ब्रह्मोस, दुनिया का सबसे तेज़ सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल यह भारतीय वायुसेना के (IAF) फ्रंटलाइन लड़ाकू विमान Sukhoi-30MKI से बंगाल की खाड़ी में समुद्र में लक्ष्य के विरुद्ध पहली बार सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया.
(ii)सुखोई-30MKI से क्रूज मिसाइल ब्राह्मोस हवा में पहली बार सफल प्रक्षेपण किया गया जो भारतीय वायु सेना की क्षमता बढ़ाएगा.
(ii)सुखोई-30MKI से क्रूज मिसाइल ब्राह्मोस हवा में पहली बार सफल प्रक्षेपण किया गया जो भारतीय वायु सेना की क्षमता बढ़ाएगा.
7.पेटीएम ने ऑनलाइन ऋण फर्म क्रेडिटमैट में हिस्सेदारी प्राप्त की
(i)पेटीएम ने उर्जा मनी प्राइवेट लिमिटेड, में एक अज्ञात हिस्सेदारी खरीदी है. जो दुपहिया वाहन खरीदने के लिए ऋण लेने वाले लोगों की साख का मूल्यांकन करता है. पेटीएम, उर्जा की मालिकाना क्रेडिटमैट टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करेगा ताकि ऋण देने वाले भागीदारों के सहयोग से एक ऋण प्रबंधन प्रणाली तैयार की जा सके.
(ii)जुलाई 2016 में निगमित मुंबई स्थित ऊर्जा, की मांग पक्ष पर आपूर्ति पक्ष और ऑटो डीलरों पर बैंकों और गैर-बैंकिंग संस्थाओं के साथ भागीदारी है. कंपनी ने पिछले साल नवंबर में भारत क्वांटियर से 500,000 डॉलर जुटाए थे.
8.फेसबुक का 2020 तक 5 लाख भारतीयों को डिजिटल कौशल प्रशिक्षण देने का लक्ष्य
(ii)जुलाई 2016 में निगमित मुंबई स्थित ऊर्जा, की मांग पक्ष पर आपूर्ति पक्ष और ऑटो डीलरों पर बैंकों और गैर-बैंकिंग संस्थाओं के साथ भागीदारी है. कंपनी ने पिछले साल नवंबर में भारत क्वांटियर से 500,000 डॉलर जुटाए थे.
8.फेसबुक का 2020 तक 5 लाख भारतीयों को डिजिटल कौशल प्रशिक्षण देने का लक्ष्य
(i)सोशल नेटवर्किंग की दिग्गज फेसबुक ने कहा है कि 2020 तक भारत में पांच लाख लोगों को डिजिटल कौशल पर प्रशिक्षित करने की उम्मीद की है और साथ ही उन्होंने व्यक्तियों और स्टार्ट-अप के लिए डिज़ाइन किए गए दो कार्यक्रमों का अनावरण भी किया.
(ii)दो कार्यक्रम – फेसबुक डिज़िटल ट्रेनिंग और फेसबुक स्टार्टअप ट्रेनिंग हब – सबसे पहले भारत में शुरू किया गया. इन दोनों कार्यक्रमों के अलावा, फेसबुक ऑफ़लाइन प्रशिक्षण कार्यक्रमों के साथ-साथ Blueprint (फेसबुक पर विज्ञापन के लिए नि: शुल्क ऑनलाइन प्रशिक्षण) भी चलाये है.
(ii)दो कार्यक्रम – फेसबुक डिज़िटल ट्रेनिंग और फेसबुक स्टार्टअप ट्रेनिंग हब – सबसे पहले भारत में शुरू किया गया. इन दोनों कार्यक्रमों के अलावा, फेसबुक ऑफ़लाइन प्रशिक्षण कार्यक्रमों के साथ-साथ Blueprint (फेसबुक पर विज्ञापन के लिए नि: शुल्क ऑनलाइन प्रशिक्षण) भी चलाये है.
9.कैबिनेट ने 15 वें वित्त आयोग की स्थापना को मंजूरी दी
(i)केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने 15 वें वित्त आयोग की स्थापना को मंजूरी दे दी है जो देश के कर संसाधनों का मूल्यांकन करेगा और राज्यों के बीच उनके हस्तांतरण के लिए एक फार्मूले का सुझाव देगा. इसकी सिफारिशों को 1 अप्रैल, 2020 से पहले लागू किया जायेगा, इसकी सिफारिशों को देने के लिए वित्त आयोग के पास 2 वर्ष का समय है.
(ii)संविधान के अनुच्छेद 280 के अनुसार, आयोग को केन्द्र और राज्यों के बीच करों के शुद्ध आय के वितरण पर सिफारिशें करने की आवश्यकता है.
(ii)संविधान के अनुच्छेद 280 के अनुसार, आयोग को केन्द्र और राज्यों के बीच करों के शुद्ध आय के वितरण पर सिफारिशें करने की आवश्यकता है.
You may also like to Read:
- Study notes of banking awareness for IBPS Exam 2017
- More questions of banking awareness for bank exams













18th July Daily Current Affairs 2023: सभ...
15th July Daily Current Affairs 2023: सभ...
Quiz on Chandrayaan 3: चंद्रयान-3 पर आधा...


