A
dda247 अपने सभी उम्मीदवारों के एक नई कर्रेंट अफेयर्स स्पेशल सीरीज़ की शुरुआत की है, इस सीरीज़ में, रोज़ाना (daily basis) पर Candidates को महत्वपूर्ण कर्रेंट अफेयर्स के टॉपिक्स में किसी एक टॉपिक के बारे में Detailed information दी जाएगी, जिससे न केवल उनकी जनरल अवेयरनेस में सुधार होगा, बल्कि परीक्षा में उम्मीदवार कर्रेंट अफेयर्स विषय से पूछे जाने वाले सवाल का जवाब Confident के साथ दे सकेगे.
इसी कड़ी में आज का हमारा कर्रेंट अफेयर्स टॉपिक है- चीन ने नए जासूसी- विरोधी नियमन की घोषणा की (China announced new anti-espionage regulation) – कर्रेंट अफेयर्स स्पेशल सीरीज.
चीन ने नए जासूसी-विरोधी विनियमन की घोषणा की (China announced new anti-espionage regulation)
के रूप में मनाया जिसमें पार्टी तथा अन्य सरकारी निकायों ने विदेशी जासूसी
सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए कार्यशालाएँ आयोजित कीं।
जासूसी-विरोधी विनियमन (anti-espionage regulation)– ये एक ऐसे नियमों को समूह है जिसमें एक देश के द्वारा दूसरे देश की सैन्य, राजनीतिक तथा औद्योगिक जानकारियों के बारे में गुप्त रूप से पता लगाने पर रोक लगाते हैं।
चीन के राज्य सुरक्षा मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी की ओर से बयान दिया गया कि, “विदेशी खूफिया एजेंसियों ने चीन में घुसपैठ करके विभिन्न क्षेत्रों में चीन की आंतरिक सुरक्षा को चोट पहुँचाना तेज कर दिया है जो कि चीन की राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए एक गंभीर स्थिति है।”
नए विनियम के आने से चीन को ऐसी घुसपैठी एजेंसियों तथा कंपनियों की लिस्ट बनाने की अनुमति मिलेगी और साथ ही ऐसी घुसपैठी एजेंसियों तथा कंपनियों के विरूद्ध सख्त कदम उठाने में मदद मिलेगी। विशेषज्ञों को कहना है कि इन विनियम के आने से सरकार के नियंत्रण वाली अनेक संस्थाएँ जैसे- व्यावसायिक कंपनियों, विश्वविद्यालयों, मीडिया और थिंक टैंकों आदि को नियंत्रण में लाने के लिए भी किया जा सकता है जो कि चीन में संचालित पश्चिमी संस्थाओं की हर गतिविधि पर नजर रखती हैं तथा उसकी रिपोर्ट चीनी सरकार को देती हैं।
इससे पहले कवर किये गये टॉपिक्स :
- कर्रेंट अफेयर्स स्पेशल सीरीज – रामायण पर आधारित पहली ऑनलाइन प्रदर्शनी का उद्घाटन (India’s Heritage: Powering Tourism)
- कर्रेंट अफेयर्स स्पेशल सीरीज – किसानों की आय बढ़ाने के लिए कृषि मंत्रालय और माइक्रोसॉफ्ट के बीच समझौता ज्ञापन (MOU) पर हस्ताक्षर
- कर्रेंट अफेयर्स स्पेशल सीरीज – सरकार ने लघु बचत योजनाओं की ब्याज दरों में बदलाव के आदेश को लिया वापस
- भारत में खुदरा महंगाई रहेगी कंफर्ट लेवल से भी अधिक- मूडीज एनालिटिक्स रिपोर्ट – कर्रेंट अफेयर्स स्पेशल सीरीज
- करेंट अफेयर्स स्पेशल सीरीज़- स्वेज़ नहर ब्लॉकेज के बाद जाएंट शिप ‘एमवी एवर गिवेन’ हटाया गया (Giant container ship ‘Ever Given’ freed from Suez Canal)
- करेंट अफेयर्स स्पेशल सीरीज़ – भारत और बांग्लादेश के मैत्री संबंध (Bond of Friendship between India and Bangladesh)