Latest Hindi Banking jobs   »   Changing Pattern Of Banking Exams |...

Changing Pattern Of Banking Exams | 5 Common Mistakes To Avoid During An Exam | In Hindi

Changing Pattern Of Banking Exams | 5 Common Mistakes To Avoid During An Exam | In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_3.1
प्रिय छात्रों IBPS PO परिक्षा हाल ही में आयोजित की गई थी. इस बार, IBPS ने अपनी द्वितीय चरण की परीक्षा के पैटर्न में बहुत से बदलाव किये थे. प्रत्येक वर्ष, यह परीक्षा SBI प्रोबेशनरी ऑफिसर की भर्ती के लिए आयोजित परीक्षा के समरूप प्रारूप के साथ परीक्षा आयोजित करता था. लेकिन इस वर्ष, IBPS लेकिन इस वर्ष, IBPS ने उम्मीदवारों को आश्चर्यचकित कर दिया इस बार परीक्षा में बैंकिंग परीक्षा के इतिहास से हट कर प्रश्न पूछे गए थे.. और उसके कारण, आप में से कई न चाहते हुए भी गलती करते हैं जो आपको अपना लक्ष्य प्राप्त करने से दूर करती है. तो इसमें आपकी सहायता करने के लिए हम आपको ऐसी पांच गलतियों की सूची पदान कर रहे हैं जिनसे आपको परीक्षा देते हुए बच कर रहना होगा.
1. निर्देशों को गलत पढना.
जब आप कोई नए प्रारूप का प्रश्न देखते हैं तो आप नर्वस हो जाते हैं और जिसके कारण आप निर्देशों को गलत पढ़ते हैं. और इस तरह, अच्छी संख्या में प्रश्नों का प्रयास करने के बाद भी, आप बेहतर अंक प्राप्त नहीं कर पायेंगे. क्यों? क्योंकि आपने उन्हें सही हल किया है अपने अनुसार लेकिन ध्यान से न पढने के कारण निर्देशों के अनुसार वे सभी गलत हैं. तो, सभी निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ें.
2. परीक्षा तनाव
हो सकता है कि नए प्रारूप के प्रश्नों के देख कर आप थोडा घबरा जाएँ परन्तु आपने खुद को शांत रखना है और समझदारी के साथ प्रश्नों का उत्तर देना है. जब परीक्षा में आप नया पैटर्न देखते हैं तो ध्यान रखिये की वह सभी के लिए नया है. तो खुद को शांत रखिये, और जितना आप कर सकते हैं उतने प्रश्नों को सटीकता के साथ हल कीजिये. 
3. सटीकता की तुलना में प्रयास किये गए प्रश्नों की संख्या पर अधिक ध्यान.
एक कठिन परीक्षा के दौरान, विशेष रूप से वह जिस परीक्षा में विद्यार्थी को नए पैटर्न का सामना करना होता है उसमें एक उम्मीदवार कम प्रयास किये गए प्रश्नों की संख्या की चिंता में होता है. प्रयास किये गए प्रश्नों की संख्या को बढाने के लिए वो सटीकता को नज़रअंदाज करते हैं और इस गलती के कारण अपने अंक खो देते हैं. तो अधिक प्रश्नों का प्रयास करने से ज्यादा सटीकता पर ध्यान दीजिये.
4. पुस्तक को उसके कवर से आंकना.
हम में से कई उम्मीदवारों की यह आदत होती है कि वे प्रश्न की लंबाई को देख कर उस प्रश्न को छोड़ देते हैं. आप किसी भी प्रश्न का कठिनाई स्तर को उसकी लंबाई से नहीं आंक सकते हैं. किसी भी प्रश्न को छोड़ने से पहले एक बार उसे अवश्य पढ़ें. क्या पता वह लंबा दिखने वाला प्रश्न हल करने में आसान हो.
5. प्रयास करने के लिए गलत प्रश्नों का चयन करना.
किसी भी यादृच्छिक प्रश्न को हल करने से पूर्व हमेशा उन प्रश्नों का प्रयास पहले करने जिन विषयों में आप अच्छे है. सही प्रश्नों का चयन कीजिये वरना आप उन प्रश्नों का प्रयास करने में अपना समय नष्ट कर देंगे जिनसे आप स्कोर प्राप्त नहीं कर सकते.
हम आशा करते हैं कि आपके लिए बिंदु बहुत ही सहायक रहे होंगे.

All the best!!

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *