Latest Hindi Banking jobs   »   SBI क्लर्क भर्ती 2021: क्या किसी...

SBI क्लर्क भर्ती 2021: क्या किसी अन्य राज्य से भी किया जा सकता SBI क्लर्क 2021 के लिए आवेदन? (Can I fill the SBI Clerk 2021 Application Form from Another State?)

SBI क्लर्क भर्ती 2021: क्या किसी अन्य राज्य से भी किया जा सकता SBI क्लर्क 2021 के लिए आवेदन? (Can I fill the SBI Clerk 2021 Application Form from Another State?) | Latest Hindi Banking jobs_3.1
sbi clerk recruitment 2021 | sbi clerk notification in Hindi 2021 |  

भारतीय स्टेट बैंक ने आखिरकार SBI क्लर्क भर्ती 2021 के लिए 26 अप्रैल, 2021 को आधिकारिक अधिसूचना अपनी वेबसाइट पर  जारी कर दी है. भारतीय स्टेट बैंक ने Junior Associates या Clerks के पदों के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार, 5000+ भर्तियाँ जारी की हैं. SBI ने SBI Clerk 2021 Recruitment में अप्लाई करने के लिए application window 27 अप्रैल, 2021 को शुरू कर दी है। इच्छुक उम्मीदवार नीचे दी गई SBI Clerk Application Form 2021 Link के माध्यम से फॉर्म भर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन विंडो भी अब एक्टिव है, यानि सभी इच्छुक उम्मीदवार अब SBI क्लर्क भर्ती 2021 के लिए आवेदन कर सकते हैं. एप्लीकेशन फॉर्म भरते समय सभी स्टूडेंट्स के मन एक आम सवाल रहता है कि, क्या वे किसी अन्य राज्य से भी SBI क्लर्क 2021 के लिए आवेदन कर सकते हैं या नहीं. आज इस आर्टिकल में, हम उम्मीदवारों को एप्लिकेशन लिंक के साथ-साथ आवेदन से जुड़े सवालों का जवाब देंगे.


Can I fill the SBI Clerk 2021 Application Form from Another State?

SBI क्लर्क के लिए अधिकारिक अधिसूचना अब जारी की जा चुकी है. अब सभी उम्मीदवारों को यह सोचना चाहिए कि क्या वे दूसरे राज्य से फॉर्म भर सकते हैं और यदि हां, तो उनके उज्ज्वल कैरियर शुरू करने के लिए कौन सा राज्य सबसे अच्छा विकल्प होगा.

SBI क्लर्क के लिए बहुत बड़ी संख्या में आवेदन प्राप्त होते हैं, वहीँ SBI क्लर्क के पदों की रिक्तियों की संख्या लिमिटेड होती है और इसमें स्थानीय भाषा हिंदी है, जिसे आमतौर पर सभी को जानते है.

वे सभी उम्मीदवार जो केरल, कर्नाटक, तेलंगाना, या महाराष्ट्र जैसे राज्यों से आवेदन करने की योजना बना रहे थे, उन्हें सबसे पहले इन जगहों पर बोले जाने वाली स्थानीय भाषा से अच्छी तरह से वाकिफ होना चाहिए क्योंकि मुख्य परीक्षा के बाद भाषा प्रवीणता टेस्ट (LPT) का आयोजन किया जाएगा और केवल उन उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा जो इस चरण में उत्तीर्ण होंगे.

SBI Clerk 2021: Apply Now

SBI क्लर्क परीक्षा 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार SBI की आधिकारिक वेबसाइट या नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आसानी से आवेदन कर सकते हैं:


Click Here to Download the Official Notification of SBI Clerk 2021

 


SBI Clerk Apply Online 2021 Link – 

एसबीआई क्लर्क भर्ती 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन का लिंक 

SBI ने क्लर्क के पदों के लिए आवेदन की विंडो खोल दी है, जिसे आप SBI की ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in पर देख सकते हैं। वे उम्मीदवार, जो इस परीक्षा को देना चाहते हैं, वे सभी 27 अप्रैल, 2021 से 17 मई, 2021 के बीच फॉर्म भर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन की लिंक नीचे दी गई हैः


SBI Clerk Apply Online 2021 Link: Click Here

 


SBI Clerk Online Application Process- 


ये है SBI क्लर्क 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रकिया 

 

SBI Clerk 2021 Exam के फॉर्म को भरने का तरीका नीचे देख सकते हैंः 

  • सबसे पहले SBI की ऑफिशियल वेबसाइट या SBI Clerk apply online link, जो कि ऊपर दी गई है, के माध्यम से वेबसाइट खोलनी है।
  • अपनी जनरल इंफॉर्मेशन भर के रजिस्टर करिए।
  • फॉर्म सबमिट करने से पहले अपनी सभी जानकारी को अच्छे से जाँच लें।
  • फॉर्म सबमिट करने के बाद एक नई विण्डो खुलेगी जिसके माध्यम से आपको SBI Clerk 2021 Exam की फीस सबमिट करनी है।
  • फीस जमा करने के बाद आपका फॉर्म सबमिट हो जाएगा।
  • फॉर्म की एक कॉपी भविष्य के लिए सेव कर लें।
  • इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर तथा ईमेल आइडी पर कन्फर्मेशन का मैसेज आ जाएगा।


SBI Clerk Apply Online 2021: Click Here


SBI Clerk Apply Online 2021 : Important Dates for SBI Clerk Recruitment 2021

 

Events

Dates

Commencement of on-line registration of application

27th April 2021

Closure of registration of application

17th May 2021

Closure for editing application details

17th May 2021

Last date for printing your application

1st May 2021

SBI Clerk 2021 Preliminary Exam

June 2021

SBI Clerk 2021 Mains Exam

31st July 2021

 


SBI Clerk Online Application 2021: SBI Clerk Application Fee

 

S.No

Category

Application Fee

1.

SC/ ST/ PWD/ XS/DXS 

NIL

2.

General/ OBC/ EWS 

Rs 750/- 

 


Note: Fee/ Intimation charges एक बार जमा करने के बाद किसी भी परिस्थिति में वापस नहीं की जाएगी।


Also Read, 

SBI Clerk 2021 Recruitment : SBI क्लर्क भर्ती 2021 कैसे शुरू करें SBI Clerk 2021 की तैयारी (SBI Clerk 2021 Notification)

 SBI Clerk Pharmacist 2021: नोटिफिकेशन जारी, चेक करें- परीक्षा तिथि, पैटर्न, चयन प्रक्रिया, योग्यता और अन्य महत्वपूर्ण डिटेल

SBI Clerk Apply Online 2021: एसबीआई क्लर्क 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू

SBI क्लर्क सिलेबस 2021 प्रीलिम्स + मेंस : नवीनतम SBI क्लर्क परीक्षा पैटर्न