Latest Hindi Banking jobs   »   Blood Relation Quiz for SBI Clerk...

Blood Relation Quiz for SBI Clerk Prelims 2018: 11th May (In Hindi)

प्रिय विद्यार्थियों,

Inequalities Questions for SBI Clerk Prelims 2018: 10th May (In Hindi)
Reasoning Questions for SBI Clerk 2018
तार्किक क्षमता (रिजिनिंग) एक बड़ा अनुभाग है. प्रश्नों की बढ़ती जटिलता के साथ, इसे आसानी से पास करना  मुश्किल हो जाता है आगामी बैंकिंग परीक्षाओं में इस विशेष अनुभाग में ग्रेड बनाने का एकमात्र तरीका अपने पूरे दिल और आत्मा के साथ लगातार अभ्यास करना है. और, आपको नवीनतम पैटर्न प्रश्नों के साथ अभ्यास करने प्रदान करने के लिए, यहां परीक्षाओं में पूछे जाने वाले प्रश्नों के सटीक समान पैटर्न के आधार पर Adda247 रीज़निंग क्विज दी गयी है.

Q1.  एक परिवार में दो विवाहित युगल है। C, X का पिता है, जिसका विवाह W के साथ हुआ है। Z,W का एकलौता पुत्र है। D की केवल एक पुत्री है। तो W, C से किस प्रकार सम्बंधित है?
(a)पुत्र
(b) पुत्री
(c) सन-इन-लॉ
(d) डॉटर-इन-लॉ
(e) पोता
Q2. यदि ‘A × D’ अर्थात् ‘D, A की बहन है’, ‘A + D’ अर्थात् ‘D, A की पुत्री है’, ‘A ÷ D’ अर्थात् ‘A, D’ की पत्नी है, तथा ‘A-D’ अर्थात् ‘A, D का भाई है’, तो  ‘K, P की माता है’ यह किस प्रकार दर्शाया जायेगा?
(a) J – K ÷ P + L
(b) K + P + M × J
(c) J – K ÷ L + P
(d) K – J ÷ L + P
(e) इनमें से कोई नहीं 
Directions (3-5):  निम्नलिखित सूचनाओं का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये तथा दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये।

एक परिवार में आठ सदस्य हैं। A, X का फादर-इन-लॉ है, जो R का ब्रदर-इन-लॉ है। P, R तथा Q की बहन है। Q, Y का मैटरनल अंकल है। Z, B का भाई है जो P की माता है। A का केवल एक ही पुत्र है। परिवार में केवल दो विवाहित युगल है।  
Q3. P, Z से किस प्रकार सम्बंधित है?
(a) भाई 
(b)बहन 
(c) नेफ्यू
(d) नीस 
(e) इनमें से कोई नहीं 
Q4. Y, B से किस प्रकार सम्बंधित है?
(a) सन-इन-लॉ 
(b)डॉटर-इन-लॉ 
(c) पोता 
(d) पोती 
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता 
Q5. यदि Y, P की पुत्री है, तो परिवार में कितने पुरुष सदस्य हैं?
(a) चार 
(b) तीन
(c) पाँच
(d) दो 
(e) इनमें से कोई नहीं 
Q6.  एक फोटो की ओर संकेत करते हुए अंकुर कहता है कि “इसका एकलौता पुत्र मेरी एकलौती पुत्री का भाई है” तो अंकुर का फोटो से क्या संबंध है?
(a) पत्नी
(b) पति
(c) भाई
(d) बहन
(e)इनमें से कोई नहीं 
Directions (7-10) निम्नलिखित सूचना का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये तथा दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये।   
एक परिवार में नौ सदस्य है। J, K की पुत्री है। E, C का पिता है, जो F से विवाहित है। N, F का पिता है। G, E से विवाहित है। G, K की बहन है। L, J का भाई है। D, G का एकलौता पुत्र है। 
Q7. C, N से किस प्रकार सम्बंधित है? 
(a) पुत्री 
(b) सन-इन-लॉ
(c) डॉटर-इन-लॉ
(d) पत्नी 
(e) पति
Q8. G, J से किस प्रकार सम्बंधित है? 
(a) आंटी
(b)अंकल
(c) भाई 
(d) बहन
(e) इनमें से कोई नहीं 
Q9. परिवार में कितने पुरुष सदस्य हैं? 
(a) दो
(b) तीन
(c) चार
(d) पाँच
(e) कोई नहीं 
Q10. K, E से किस प्रकार सम्बंधित है? 
(a) भाई
(b) पत्नी
(c) पति
(d) ब्रदर-इन-लॉ
(e) सिस्टर-इन-लॉ
Directions (11-12):  ये प्रश्न निम्नलिखित सूचना पर आधारित है। 
‘P@Q’ अर्थात् ‘Q, P की माँ है’
‘P$Q’ अर्थात् ‘Q, P का पति है’ 
‘P#Q’ अर्थात् ‘Q, P की बहन है’
‘P*Q’ अर्थात् ‘Q, P का पुत्र है’
Q11. यदि ‘P$L*K#N’ है, तो K, P से किस प्रकार सम्बंधित है?
(a) पुत्र
(b) पुत्री
(c) पति
(d) पत्नी
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता 
Q12. यदि ‘Z#P$L*K#N’ है, तो परिवार में कितने पुरुष सदस्य है?  
(a) एक 
(b) दो
(c) तीन
(d) चार
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता 
Directions (13-14): ये प्रश्न निम्नलिखित सूचना पर आधारित है। 
‘‘P@Q’ अर्थात् ‘Q, P की माँ है’
‘P$Q’ अर्थात् ‘Q, P का पति है’ 
‘P#Q’ अर्थात् ‘Q, P की बहन है’
‘P*Q’ अर्थात् ‘Q, P का पुत्र है’
Q13. O * X @ Z _ Y $ M. रिक्त स्थान पर कौन-सा प्रतीक आयेगा जिससे X, M की मदर-इन-लॉ है, निश्चित रूप से सत्य हो? 
(a)*
(b)$
(c) #
(d) @
(e) इनमें से कोई नहीं 
Q14. C # A _ D $ B # F.  रिक्त स्थान पर कौन-सा प्रतीक आयेगा जिससे C, B की पुत्री है, निश्चित रूप से सत्य हो? 
(a)*
(b)$
(c) #
(d) @
(e) इनमें से कोई नहीं 
Q15. ‘Z, A का पुत्र है। D, B का पुत्र है। Z, C से विवाहित है। B, C की माता है। तो B, Z से किस प्रकार सम्बंधित है?
(a) भाई
(b) अंकल
(c) फादर-इन-लॉ
(d) मदर-इन-लॉ
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता 





Blood Relation Quiz for SBI Clerk Prelims 2018: 11th May (In Hindi) | Latest Hindi Banking jobs_4.1        Blood Relation Quiz for SBI Clerk Prelims 2018: 11th May (In Hindi) | Latest Hindi Banking jobs_5.1       

Blood Relation Quiz for SBI Clerk Prelims 2018: 11th May (In Hindi) | Latest Hindi Banking jobs_6.1
Blood Relation Quiz for SBI Clerk Prelims 2018: 11th May (In Hindi) | Latest Hindi Banking jobs_7.1