Latest Hindi Banking jobs   »   Blood Relation for IBPS RRB Prelims:...

Blood Relation for IBPS RRB Prelims: 31st July 2018

प्रिय उम्मीदवारों,

Alphabet Series for IBPS RRB Prelims: 25th July 2018
Reasoning Questions for IBPS RRB 2018

तार्किक क्षमता (रिजिनिंग) एक बड़ा अनुभाग है. प्रश्नों की बढ़ती जटिलता के साथ, इसे आसानी से पास करना  मुश्किल हो जाता है. SBI PO and Clerk Mains Exam और बैंकिंग परीक्षाओं में इस विशेष अनुभाग में ग्रेड बनाने का एकमात्र तरीका अपने पूरे दिल और आत्मा के साथ लगातार अभ्यास करना है. और, आपको नवीनतम पैटर्न प्रश्नों के साथ अभ्यास करने प्रदान करने के लिए, यहां परीक्षाओं में पूछे जाने वाले प्रश्नों के सटीक समान पैटर्न के आधार पर Adda247 रीज़निंग क्विज दी गयी है.


Directions (1-2): निम्नलिखित जानकारी सावधानी से अध्ययन कीजिए और दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये. 
A @ B का अर्थ है A, B का पिता है 
A % B का अर्थ है A, B का पति है
A $ B का अर्थ है A, B की बहन है 
A ₤ B का अर्थ है A, B की माता है 
A ¥ B का अर्थ है A, B का भाई है 

Q1. समीकरण “E, T के दादाजी हैं” को सत्य करने के लिए प्रश्न चिह्न के स्थान पर क्या आना चाहिए?
E @ V ? N % R ₤ T
(a) @
(b)
(c) ¥
(d) %
(e) इनमें से कोई नहीं

Q2. यदि दी गयी अभिव्यक्ति निश्चित रूप से सत्य है तो निम्न में से कौन सा कथन सत्य है?
A % L $ K ₤ B ¥ C
(a) K, A की सिस्टर-इन-लॉ है
(b) C, K की पुत्री है
(c) A, B का पिता है
(d) C, L का पुत्र है
(e) इनमें से कोई नहीं

Directions (3-5): निम्नलिखित जानकारी सावधानी से अध्ययन कीजिए और दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये. 
‘M × Q’ का अर्थ है ‘M, Q का भाई है’. 
‘M – Q’ का अर्थ है ‘M, Q की माता है’. 
‘M + Q’ का अर्थ है ‘M, Q का पिता है’. 
‘M ÷ Q’ का अर्थ है ‘M, Q की बहन है’. 

Q3. निम्न में से किसका अर्थ है ‘Z, N की भतीजी/भांजी है’?
(a) Z × R – N
(b) N ÷ J + Z ÷ D
(c) N ÷ J + Z
(d) N × J – Z
(e) तीन से अधिक

Q4. निम्न में से किसका अर्थ है ‘D, F का दादा/नाना है’?
(a) D + J – F
(b) D – J + F
(c) D × T – F
(d) D ÷ T + F
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q5. ‘A + X ÷ T × M’ समीकरण में M, X से किस प्रकार सम्बंधित है? 
(a) पुत्र
(b) पुत्री
(c) अंकल
(d) आंकड़े अपर्याप्त हैं
(e) इनमें से कोई नहीं

Directions (6-8): ये प्रश्न निम्नलिखित जानकारी पर आधारित हैं. इसे सावधानी से पढ़िए और प्रश्नों के उत्तर दीजिये. 
(i) ‘A x B’ का अर्थ है A, B का पिता है 
(ii) ‘A ÷ B’ का अर्थ है A, B की पुत्री है
(iii) ‘A + B’ का अर्थ है A, B की बहन है 
(iv) ‘A – B’ का अर्थ है A, B का पति है 

Q6. निम्न में से कौन संकेत करता है की ‘N, K की माता है’?
(a) K + L ÷ N x F
(b) K + L ÷ N – M
(c) H x K ÷ N
(d) N x F + K
(e) इनमें से कोई नहीं

Q7. ‘F ÷ R X H – L’ में H, F से किस प्रकार सम्बंधित है? 
(a) पिता 
(b) भाई
(c) बहन
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता
(e) इनमें से कोई नहीं

Q8. ‘G X T + Q ÷ M’ में, M, G से किस प्रकार सम्बंधित है? 
(a) भाई
(b) बहन
(c) सिस्टर-इन-लॉ
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता
(e) इनमें से कोई नहीं

Directions (9-11): निम्नलिखित जानकारी सावधानी से अध्ययन कीजिए और दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये.
एक परिवार में, Q, M की बहन है. P, M पत्नी है. P का इकलौता पुत्र R है. S, P की माँ है. S, T से विवाहित है, T के केवल एक पुत्र और केवल एक पुत्री है.

Q9. यदि P, J की बहन है, तो J, M से किस प्रकार सम्बंधित है? 
(a) सिस्टर-इन-लॉ
(b) निर्धारित नहीं किया जा सकता
(c) भाई
(d) ब्रदर-इन-लॉ
(e) अंकल

Q10. दी गयी जानकारी के अनुसार, M, S से किस प्रकार सम्बंधित है? 
(a) पुत्र
(b) सन-इन-लॉ
(c) भतीजी/भांजी
(d) भतीजा/भांजा
(e) डाटर-इन-लॉ

Q11. दी गयी जानकारी के अनुसार, R, Q से किस प्रकार सम्बंधित है? 
(a) भतीजा/भांजा 
(b) निर्धारित नहीं किया जा सकता
(c) अंकल
(d) भतीजी/भांजी 
(e) आंट

Directions (12-15): निम्नलिखित जानकारी सावधानी से अध्ययन कीजिए और दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये. 
‘Q + R’ का अर्थ है ‘Q, R का पिता है’
‘Q ÷ R’ का अर्थ है ‘R, Q का भाई है’
‘Q × R’ का अर्थ है ‘Q, R का पति है’
‘Q – R’ का अर्थ है ‘Q, R का भाई है’ 

Q12.  Q + R × P – S ÷ T में, S, R से किस प्रकार सम्बंधित है?
(a) ब्रदर-इन-लॉ
(b) सिस्टर-इन-लॉ
(c) भतीजा/भांजा
(d) भाई
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता

Q13.  Q + R – S + T ÷ M में, M, Q से किस प्रकार सम्बंधित है?
(a) पुत्र
(b) पुत्री
(c) पोता/नाती
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता
(e) इनमें से कोई नहीं

Q14.  निम्न में से कौन सा समीकरण K, M की बहन है दर्शाता है? 
(a) J + K – L + N ÷ M
(b) J × K – L ÷ N ÷ M
(c) J + L – K ÷ M + N
(d) J + L – K ÷ M
(e) इनमें से कोई नहीं

Q15.  दिए गए समीकरण में निम्न में से कौन सत्य है? 
‘J + K – L + N ÷ M’
(a) K, M और N की आंट है
(b) K, M का पिता है
(c) N, M की बहन है
(d) J, N का पिता है
(e) इनमें से कोई नहीं


You may also like to read:

Blood Relation for IBPS RRB Prelims: 31st July 2018 | Latest Hindi Banking jobs_7.1