Latest Hindi Banking jobs   »   बैंकिंग परीक्षा के लिए स्थैतिक जागरूकता...

बैंकिंग परीक्षा के लिए स्थैतिक जागरूकता की प्रश्नोतरी

static-awareness-questions-for-sbi-po-exams

SBI PO और NIACL Assistant परीक्षा के लिए केवल कुछ ही दिन शेष है. यह समय Bank of Baroda PO और  NIACL Assistant Mains 2017 की Static की अपनी तयारी में तेजी लाने का है. यह बैंकिंग प्रश्न BOB PO, और NICL AO Mains 2017  की भर्ती परीक्षा की तैयारी में भी आपकी सहायता करेंगे.तो हम SBI PO 2017 के लिए Static Awareness सबसे महत्वपूर्ण प्रश्नों के साथ हैं.
Q1. यूनेस्को का प्रिक्स जूलस वर्ने पुरस्कार दूरदर्शन को
निम्न धारावाहिक के लिए दिया गया
?
(a) टर्निंग पॉइंट
(b)द वर्ल्ड दिस वीक
(c) सुरभि
(d)आई विटनेस
(e)पर्यावरण

Q2. किसने
“उत्तररामचरित” नाटक लिखा था
?
(a) हर्ष
(b) तुलसीदास
(c) भावभूति
(d) शूद्रक
(e) वेद व्यास
Q3. एक्सरे का
अविष्कार किसने किया?
(a) बेकेरल
(b) रॉन्टगन
(c) मेरी कुरिए
(d) वान लुए
(e) आइजैक न्यूटन
Q4. एड्स के प्रेरक
वायरस किस वर्ष में पहचाने गए.
(a) 1980
(b) 1981
(c) 1983
(d) 1986
(e) 1985
Q5. वाक्स्मेन को किसकी खोज के लिए नोबेल पुरस्कार दिया गया:-
(a) स्ट्रेप्टोमाइसिन
(b) क्लोरोमाइसेटिन
(c) नेमोसीन
(d) पेनिसिलिन
(e) इनमे से कोई नहीं
Q6. भारतीय राष्ट्रीय
कैलेंडर __________ में अपनाया गया था.
 
(a) 1947
(b) 1950
(c) 1957
(d) 1960
(e) 1955
Q7. कृषि विपणन राष्ट्रीय
संस्थान (
The National Institute of Agricultural Marketing) स्थित है?
(a) जयपुर
(b) नई दिल्ली
(c) नागपुर
(d) हैदराबाद
(e) बंगलोर
Q8. किस राज्य में
गुरु शिखर स्थित है
(a) राजस्थान
(b) गुजरात
(c) मध्य प्रदेश
(d) महाराष्ट्र
(e) उत्तराखंड
Q9. “मिडनाइट
डायरीज़” किसकी आत्मकथा है:-
(a) गेन्नेडी
ज़्योगानोव
(b) मिखाइल गोर्बाचेव
(c) जॉर्ज डब्ल्यू बुश
(d) बील क्लिंटन
(e) बोरिस येल्तसिन
Q10. भारत सरकार
द्वारा राज्य प्रतीक कब अपनाया गया था?
(a) 1945
(b) 1947
(c) 1950
(d) 1954
(e) 1952
Q11. प्रवासी भारतीय (एनआरआई)
दिवस कब मनाया जाता है:
(a) जनवरी
(b) जनवरी
17
(c) जनवरी
19
(d) जनवरी
7
(e) जनवरी
29
Q12. राष्ट्रीय
पर्यावरण इंजीनियरिंग अनुसंधान संस्थान कहाँ स्थित है
– 
(a) पुणे
(b) दिल्ली
(c) मुंबई
(d) चेन्नई
(e) नागपुर
               
Q13. भारत के पहले
रमोन मैगसेसे पुरस्कार विजेता कौन थे
?
(a) सी.डी. देशमुख
(b) जयप्रकाश नारायण
(c) डॉ वर्गीज कुरियन
(d) आचार्य
विनोबाभावे
(e) इनमे से कोई नहीं
Q14. अंतर्राष्ट्रीय
न्यायालय में एक बार पूर्ण अवधि के लिए निर्वाचित होने पर
, कितना समय का कार्यकाल होता है:- 
(a) पांच वर्ष
(b) छः वर्ष
(c) नौ वर्ष
(d) दस वर्ष
(e) तीन वर्ष
Q15. इंटरनेशनल
आपराधिक पुलिस संगठन (इंटरपोल) का मुख्यालय कहाँ स्थित है:-
(a) लंदन
(b) पेरिस
(c) बॉन
(d) मॉन्ट्रियल
(e) लीयोन

 बैंकिंग परीक्षा के लिए स्थैतिक जागरूकता की प्रश्नोतरी | Latest Hindi Banking jobs_3.1