Latest Hindi Banking jobs   »   एसबीआई पीओ मैन्स के लिए रिजिनिंग...

एसबीआई पीओ मैन्स के लिए रिजिनिंग के नए प्रारूप की प्रश्नोत्तरी

प्रिय पाठक,
एसबीआई पीओ मैन्स के लिए रिजिनिंग के नए प्रारूप की प्रश्नोत्तरी | Latest Hindi Banking jobs_3.1



SBI PO और NIACL Assistant की परीक्षा के लिए अब केवल कुछ ही दिन शेष हैं. यह समय SBI PO Prelims और NIACL Assistant Prelims 2017 की परीक्षा के लिए अपनी तैयारी में तेजी लाने का है. यह रीजनिंग के प्रश्न आपको BOB PO और NICL AO 2017 recruitment examination में भी बेहतर अंक प्राप्त करने में सहायता करेंगे  
Directions (1-5): निम्नलिखित सूचना का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और प्रश्नों का उत्तर दीजिये:
जब शब्दों और संख्याओं की व्यवस्था करने वाली मशीन में शब्दों और संख्याओं के वाक्य का इनपुट दिया जाता है, तो वह उनको एक निश्चित नियम से व्यवस्थित करती है. इनपुट और पुनर्व्यवस्था का उदाहरण निम्नलिखित है.  
इनपुट: getting 26 their 35 due 48 share 17 resources 64 within 56
चरण I: due getting 26 their 35 48 share resources 64 within 56 17
चरण II: getting due their 26 35 48 share resources 64 within 17 56
चरण III: their getting due 26 35 48 share resources within 17 56 64 
चरण IV: their 64 getting due 26 35 share resources 17 56 within 48
चरण V: getting 56 their 64 due 26 resources 17 within 48 share 35
चरण VI: due 17 getting 56 their 64 within 48 share 35 resources 26
और चरण VI इनपुट की पुनर्व्यवस्था का अंतिम चरण है.
उपरोक्त चरणों में प्रयुक्त नियम के अनुसार, दिए गये इनपुट के लिए उपयुक्त चरण ज्ञात कीजिए.
इनपुट: fly 15 butter 28 in 45 the 64 sky 32 blue 57

Q1. पुनर्व्यवस्था के बाद निम्न में से तीसरा चरण कौन सा होगा?
(a) in fly butter 15 28 45 the sky 32 blue 57 64
(b) in fly butter 15 28 45 the sky blue 57 64 32
(c) in fly butter 15 28 45 the sky blue 32 64 57
(d) in fly butter 15 28 45 the sky blue 32 57 64
(e) इनमें से कोई नहीं
Q2. चरण V में, बाएं अंत से छठे स्थान पर निम्न में से कौन सा शब्द हैं?
(a) in
(b) 64
(c) butter
(d) 15
(e) इनमें से कोई नहीं
Q3.चरण IV में, निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द बाएं अंत से 8 वें स्थान के बाईं ओर तीसरे स्थान पर होगा?
(a) fly
(b) 15
(c) 28
(d) butter
(e) इनमें से कोई नहीं
Q4. चरण II में, ‘15’, ‘in’ से सम्बंधित है और ‘the’‘sky’ से सम्बंधित हैं. इसी प्रकार ‘64’ किससे सम्बंधित हैं?
(a) 32
(b) sky
(c) 57
(d) butter
(e) blue
Q5. कौन-से चरण में ‘15 blue 32’ शब्द सामान क्रम में हैं?
(a) चरण I
(b) चरण II
(c) चरण III
(d) चरण V
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (6-10): निम्नलिखित सूचना का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और प्रश्नों का उत्तर दीजिये:
Q, R, S, T, W, X, Y और Z आठ मित्र जनवरी और मार्च के महीनों में सेमीनार में भाग लिया लेकिन जरूरी नहीं कि एक ही क्रम में. प्रत्येक माह मेंसेमीनार 8, 11, 15 और 19 तारीख को आयोजित की गई. इन तारीखों पर केवल एक व्यक्ति सेमीनार में भाग लेता है.
Q या तो 15 जनवरी को या 15 मार्च को सेमिनार में भाग लेता है. Q और T के बीच सेमिनार में केवल एक ही व्यक्ति भाग लेता है. T और R के बीच सेमिनार में दो व्यक्ति भाग लेते हैं. एक व्यक्ति R और S के बीच सेमिनार में भाग लेता है. S या तो मार्च में या जनवरी में महीने की 11 तारीख को सेमिनार में भाग लेता है. S और W के बीच सेमिनार में केवल एक व्यक्ति भाग लेता है. W और Y के बीच जितने व्यक्ति सेमीनार में भाग लेते हैं Y और Z के बीच भी उतने ही व्यक्ति भाग लेते हैं. X जनवरी की 8 तारीख को सेमीनार में भाग नहीं लेता.
Q6. निम्नलिखित में से कौन 15 जनवरी को सेमीनार में भाग लेता हैं?
(a) Z
(b) Q
(c) R
(d) Y
(e) S
Q7. R और W के बीच कितने व्यक्ति सेमीनार में भाग लेते हैं?
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) तीन से अधिक
(e) इनमें से कोई नहीं
Q8. निम्नलिखित में से कौन 19 मार्च को सेमीनार में भाग लेता है?
(a) R
(b) Y
(c) S
(d) X
(e) W
Q9. यदि T, Q से सम्बंधित है और R, S से सम्बंधित हैं, इसी प्रकार Y किससे सम्बंधित हैं?
(a) X
(b) T
(c) Z
(d) Q
(e) R
Q10. निम्नलिखित में से किस तारीख को सेमीनार में भाग लेता है?
(a) 11 जनवरी
(b) 19 मार्च
(c) 15 जनवरी
(d) 19 जनवरी
(e) इनमें से कोई नहीं
Q11. प्रकाश बिंदु A से चलना
शुरू करता है और बिंदु B तक पूर्व की और 3 मीटर चलता है और फिर बायीं ओर मुड़कर बिंदु
C तक पहुचने के लिए उस दूरी का तीन गुणा तक चलता है.
वह फिर से बाईं मुड़कर A
और B के बीच की दूरी के पांच गुना दूरी तक चलता है और अपने गंतव्य बिंदु D तक
पहुंचता है. प्रारंभिक बिंदु और गंतव्य के बीच सबसे कम दूरी है:
(a) 12 मी.
(b) 15 मी.
(c) 16 मी.
(d) 18 मी.
(e) इनमें से कोई नहीं
Q12. नेहा उत्तर की ओर 20
मी. तक चलती है. उसके बाद वह दाईं ओर मुड़कर 35 मी. तक चलती है. फिर बाईं ओर मुड़कर
15 मी. तक चलती है. उसके बाद वह फिर से बाईं ओर मुड़कर 15 मी. अक चलती है. वह अपनी
आरंभिक स्थिती से किस दिशा में हैं?
(a) उत्तर
(b) उत्तरपश्चिम
(c) उत्तरपूर्व
(d) दक्षिणपूर्व
(e) इनमें से कोई नहीं
Q13. शिवम मदन के पिता की बहन
का पुत्र है. रोमिल शिखा का पुत्र है जो सोनू की माता और मदन की दादी है.
  पवन का कालिका पिता है और
शिवम का नाना है. सोनू का भाई कलिका से किस प्रकार संबंधित हैं
?
(a) नीस
(b) सिस्टर-इन-लॉ
(c) बहन
(d) माँ
(e) भाई
Q14. शुभम, सोनम, इशांत, नेहा, और निमीषा एक ही कंपनी
में काम करते हैं. निमिशा ईशांत से पहले कंपनी में शामिल होती है लेकिन सोनम के
बाद. शुभम ने कंपनी में सोनम से पहले काम करना शुरू किया लेकिन नेहा के बाद. उनसे
सबसे वरिष्ठ कौन है
?
(a) शुभम
(b) नेहा
(c) निमीषा
(d) सोनम
(e) इनमें से कोई नहीं
Q15. जय, विनोद से लंबा है जो
प्रमोद से छोटा है. उषा, प्रियांका से लम्बी है लेकिन विनोद से छोटी है. प्रमोद,
जय से छोटा है. सबसे बड़ा कौन है
?
(a) प्रियांका
(b) विनोद
(c) प्रमोद
(d) जय
(e) इनमें से कोई नहीं

उत्तर जानने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये

  एसबीआई पीओ मैन्स के लिए रिजिनिंग के नए प्रारूप की प्रश्नोत्तरी | Latest Hindi Banking jobs_4.1

CRACK SBI PO 2017



More than 250 Candidates were selected in SBI PO 2016 from Career Power Classroom Programs.


9 out of every 10 candidates selected in SBI PO last year opted for Adda247 Online Test Series.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *