Latest Hindi Banking jobs   »   बॉब पीओ और एसबीआई पीओ मैन्स...

बॉब पीओ और एसबीआई पीओ मैन्स परीक्षा की लिए बैंकिंग जागरूकता की प्रश्नोतरी

प्रिय पाठकों,
बॉब पीओ और एसबीआई पीओ मैन्स परीक्षा की लिए बैंकिंग जागरूकता की प्रश्नोतरी | Latest Hindi Banking jobs_3.1


Bank of Baroda PO और  NIACL Assistant Mains परीक्षा के लिए केवल कुछ ही दिन शेष है. यह समय Bank of Baroda PO और  NIACL Assistant Mains 2017 की Banking Awareness की आपकी तैयारी में तेजी लाने का है. यह SBI PO Mains 2017, और NICL AO Mains 2017 ,RBI Grade-B और NICL AO Mains 2017  बैंकिंग प्रश्न की तैयारी में आपकी सहायता करेगा.
Q1.
बैंकिंग क्षेत्र
से संबंधित किसी भी मुद्दे पर अपने विचार देने के लिए
IBA एक सलाहकार
दृष्टिकोण अपनाता है
. IBA में “I” का क्या
अर्थ है
?
(a) इंटरनेशनल
(b) इंस्टिट्यूट
(c) इन्वेस्टमेंट
(d) इंडियन
(e) इनक्रीस

Q2.
IBA
का पूर्ण रूप क्या
है?
(a)
Indian Banks’ Allocation
(b)
Indian Banks’ Association
(c)
Institute Banks’ Association
(d)
Indian Banks’ Assembly
(e)
Indian Billing Association
Q3.
सामान्य हितों के
मुद्दों पर चर्चा के लिए
22 सदस्यों के साथ IBA  की
स्थापना
________ में की गई.
(a)
1946
(b)
1955
(c)
1934
(d)
1921
(e)
1961
Q4.
IBA
का उद्देश्य क्या
है
?
(a)
सदस्यों को सामान्य
सेवाएं और सहायता प्रदान करना.
(b)
मजबूत और
प्रगतिशील बैंकिंग सिद्धांतों और कार्य प्रणाली को बढ़ावा देना.
(c)
प्रक्रियात्मक, वैधानिक, तकनीकी, प्रशासन, व्यावसायिक
मामलों पर समन्वय और सहयोग करना.
(d)
प्रचार और
जनसंपर्क के माध्यम से बैंकिंग उद्योग की छवि का निर्माण.
(e)
उपरोक्त सभी
Q5.
28
दिसंबर 2015
को IBA की कुल कितने
सदस्य थे
?
(a)
302
(b)
274
(c)
237
(d)
203
(e)
उपरोक्त में से कोई नहीं
Q6.
IBA
के सदस्यों में _______________ शामिल हैं.
(a) सार्वजनिक
क्षेत्र के बैंक
(b) निजी क्षेत्र
के बैंक
(c) भारत में विदेशी
बैंक
(d) सहकारी बैंक
और
(e) उपरोक्त सभी
Q7.
IBA
की प्रबंध समिति इसकी शासी निकाय है, जिसके अध्यक्ष हैं;
(a) मुख्य अधिकारी
(b) मुख्य
कार्यकारी अधिकारी
(c) गवर्नर
(d) चेयरमैन
(e) उपरोक्त में
से कोई भी नहीं
Q8.
IBA
के वर्तमान अध्यक्ष कौन हैं?
(a) एस एस मुंद्रा
(b) अश्विनी कुमार
(c) राजीव ऋषि
(d) एसएस
अहलूवालिया
(e) राकेश शर्मा
Q9.
IBA
का मुख्यालय कहाँ
हैं
?
(a)
नई दिल्ली
(b)
मुंबई
(c)
नागपुर
(d)
गुरुग्राम
(e)
लखनऊ
Q10.
IBA
का मुख्य बिंदु और प्राथमिकताएं क्या हैं?
(a) नीति संबंधी
मुद्दों पर भारत सरकार
(b) वेतन व्यवहार
और औद्योगिक संबंधों में सुधार पर उद्योग संघ
(c) क्षितिज और
दृष्टिकोण को बढाने के लिए विदेशी समकक्ष
(d) इंटर बैंक
सहयोग और समन्वय को प्रोत्साहित करने के लिए सदस्य
(e) उपरोक्त सभी


बॉब पीओ और एसबीआई पीओ मैन्स परीक्षा की लिए बैंकिंग जागरूकता की प्रश्नोतरी | Latest Hindi Banking jobs_4.1

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *