Latest Hindi Banking jobs   »   Bihar State Cooperative Bank Clerk Syllabus...

बिहार स्टेट कोऑपरेटिव बैंक क्लर्क सिलेबस और परीक्षा पैटर्न 2025 PDF- देखें प्रीलिम्स और मेंस का विस्तृत पाठ्यक्रम

बिहार स्टेट कोऑपरेटिव बैंक क्लर्क सिलेबस 2025 और एग्जाम पैटर्न  

बिहार स्टेट कोऑपरेटिव बैंक ने क्लर्क पदों के लिए नई भर्ती अधिसूचना जारी कर दी है, जो बिहार के युवाओं के लिए एक सुनहरा अवसर है। यदि आप इस परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, तो सबसे पहला कदम है — सिलेबस और परीक्षा पैटर्न को अच्छी तरह समझना। यहां हम आपको बिहार स्टेट कोऑपरेटिव बैंक क्लर्क सिलेबस 2025 और परीक्षा पैटर्न की विस्तृत जानकारी देंगे।

बिहार स्टेट कोऑपरेटिव बैंक क्लर्क परीक्षा चरण (Exam Stages)

बिहार स्टेट कोऑपरेटिव बैंक क्लर्क भर्ती 2025 के लिए दो चरणों में परीक्षा होती है:

  1. प्रीलिम्स (Prelims)

  2. मेंस (Mains)

Bihar State Cooperative Bank Clerk Exam Pattern 2025 (बिहार राज्य सहकारी बैंक परीक्षा पैटर्न)

Bihar State Cooperative Bank Clerk Syllabus 2025 जारी हो गया है। यहां जानें प्रीलिम्स और मेंस दोनों चरणों का पूरा सिलेबस, विषयवार टॉपिक्स, परीक्षा पैटर्न और तैयारी के टिप्स, ताकि आप परीक्षा में सफलता पा सकें. बिहार स्टेट कोऑपरेटिव बैंक क्लर्क सिलेबस 2025 और प्रीलिम्स और मेन्स के लिए परीक्षा पैटर्न को जानें –

बिहार स्टेट कोऑपरेटिव बैंक क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा पैटर्न 2025(Bihar state Cooperative Bank Exam Pattern)

विषय प्रश्नों की संख्या अधिकतम अंक समय
अंग्रेज़ी भाषा 30 30 20 मिनट
रीजनिंग एबिलिटी 35 35 20 मिनट
क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड 35 35 20 मिनट
कुल 100 100 60 मिनट
  • अंग्रेज़ी भाषा का माध्यम: केवल अंग्रेज़ी
  • बाकी विषय: हिन्दी और अंग्रेज़ी दोनों में

बिहार स्टेट कोऑपरेटिव बैंक क्लर्क मेंस परीक्षा पैटर्न 2025 (Bihar State Cooperative Bank – Mains Exam Pattern in Hindi)

एसबीआई सीबीओ मेन्स परीक्षा में रीजनिंग, कंप्यूटर नॉलेज, जनरल अवेयरनेस, लैंग्वेज स्किल्स और क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड को कवर करने वाले पांच सेक्शन शामिल हैं। पेपर में 200 अंकों के लिए 200 प्रश्न शामिल हैं, और कुल अवधि 120 मिनट है। उम्मीदवार अंग्रेजी भाषा सेक्शन को छोड़कर अधिकांश सेक्शन के लिए अंग्रेजी या हिंदी में से चुन सकते हैं। यहाँ Bihar State Cooperative Bank Clerk Syllabus 2025 विस्तृत परीक्षा पैटर्न दिया गया है:

बिहार राज्य सहकारी बैंक क्लर्क पाठ्यक्रम और परीक्षा पैटर्न-

विषय प्रश्न अंक समय
रीजनिंग 40 40 30 मिनट
कंप्यूटर नॉलेज 40 40 20 मिनट
सामान्य जागरूकता 40 40 20 मिनट
हिन्दी/अंग्रेज़ी भाषा 40 40 20 मिनट
क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड 40 40 30 मिनट
कुल 200 200 120 मिनट

Bank Mahapack

Bihar State Cooperative Bank Clerk प्रीलिम्स विषयवार सिलेबस 2025 (Bihar State Cooperative Bank Syllabus – Prelims & Mains)

1. अंग्रेज़ी भाषा

  • रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन
  • क्लोज टेस्ट
  • एरर डिटेक्शन
  • वर्ड स्वैप
  • पैरा जंबल्स
  • वोकैबुलरी
  • फिलर्स
  • कनेक्टर्स & स्टार्टर्स
  • सेंटेंस इम्प्रूवमेंट
  • आइडियम्स एंड फ्रेज़ेज

2. रीजनिंग एबिलिटी

  • पजल्स, सीटिंग अरेंजमेंट
  • इनइक्वालिटी
  • कोडिंग-डिकोडिंग
  • ब्लड रिलेशन
  • सिलोसिज्म
  • अल्फा-न्यूमेरिक सीरीज
  • ऑर्डर और रैंकिंग
  • ओड वन आउट
  • वर्ड/नंबर पेयरिंग
  • मिक्स ऑपरेशन

3. क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड

  • सरलीकरण, अपॉक्सिमेशन (BODMAS)
  • नंबर सीरीज (मिसिंग/रॉन्ग)
  • इनइक्वालिटी, क्वांटिटी कंपैरिजन
  • प्रतिशत, अनुपात व समानुपात
  • औसत, उम्र, साझेदारी
  • मिश्रण-आलिगेशन
  • ब्याज (SI/CI)
  • लाभ-हानि, कार्य व समय, गति-समय-दूरी
  • नाव-धारा, पाइप्स व सिस्टर्न
  • क्षेत्रमिति (2D/3D)
  • डाटा इंटरप्रिटेशन (टेबल, बार, लाइन, केसलैट)

Bihar State Cooperative Bank Clerk Syllabus Mains –

मुख्य परीक्षा में तर्क क्षमता, कंप्यूटर ज्ञान, सामान्य जागरूकता, अंग्रेजी भाषा/हिंदी भाषा और मात्रात्मक योग्यता शामिल हैं, कुल 200 अंक हैं।

मेंस सिलेबस 2025 (विषयवार)

1. रीजनिंग एबिलिटी

  • इनपुट-आउटपुट
  • कोडेड ब्लड रिलेशन
  • सिलोसिज्म (नए प्रकार के)
  • स्टेटमेंट-एसंप्शन, कन्क्लूजन, इनफेरेंस
  • डेटा सफिशिएंसी
  • सीरीज और पजल्स का एडवांस स्तर

2. कंप्यूटर नॉलेज

  • कंप्यूटर का इतिहास और जनरेशन
  • इनपुट-आउटपुट डिवाइसेज़
  • सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर
  • इंटरनेट, नेटवर्किंग
  • डाटाबेस, कंप्यूटर सिक्योरिटी
  • ओएस (विंडोज/लिनक्स), एप्लिकेशन सॉफ्टवेयर

3. सामान्य जागरूकता

  • राष्ट्रीय/अंतरराष्ट्रीय करंट अफेयर्स
  • RBI सर्कुलर, बैंकिंग अवेयरनेस
  • सरकारी योजनाएं
  • बजट 2025-26, आर्थिक सर्वेक्षण
  • महत्वपूर्ण दिन, नियुक्तियां, पुस्तकें-लेखक
  • स्टेटिक GK, रिपोर्ट्स और इंडेक्स

4. हिन्दी/अंग्रेज़ी भाषा

  • रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन
  • क्लोज टेस्ट, फिलर्स
  • एरर डिटेक्शन
  • वाक्य विन्यास, पैरा जंबल्स
  • व्याकरण व शब्दावली आधारित प्रश्न

5. क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड

  • नंबर सीरीज (डबल पैटर्न, स्टेटमेंट आधारित)
  • इनइक्वालिटी (क्वाड्रेटिक, क्वांटिटी बेस्ड)
  • DI: Table, Pie, Radar, Funnel, Sunburst
  • परसेंटेज, अनुपात, एल्गेब्रा
  • प्रायिकता, संयोजन-संयोजन
  • नया पैटर्न DI और डेटा सफिशिएंसी
Test Prime

FAQs

बिहार स्टेट कोऑपरेटिव बैंक क्लर्क परीक्षा कितने चरणों में होती है?

यह परीक्षा दो चरणों में होती है – प्रीलिम्स और मेंस।

प्रीलिम्स परीक्षा में कौन-कौन से विषय होते हैं?

प्रीलिम्स में तीन विषय होते हैं – अंग्रेज़ी भाषा, रीजनिंग एबिलिटी, और क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड।

मेंस परीक्षा का कुल अंक और समय कितना होता है?

मेंस परीक्षा में कुल 200 प्रश्न होते हैं, 200 अंक के लिए। समय 120 मिनट का होता है।

क्या कंप्यूटर नॉलेज भी मेंस सिलेबस का हिस्सा है?

हां, कंप्यूटर नॉलेज मेंस परीक्षा का एक महत्वपूर्ण सेक्शन है।

क्या सिलेबस बैंकिंग परीक्षाओं जैसा ही है?

जी हां, सिलेबस और पैटर्न अन्य बैंकिंग परीक्षाओं जैसे IBPS Clerk या SBI Clerk से बहुत मिलता-जुलता है।

About the Author

Experienced content professional with 7+ years in digital content creation, SEO writing, and educational journalism. Working at Adda247, leading content generation for the aspirants of Govt job like - Banking, SSC, Railway etc. I specialize in developing accurate, student-focused content on government job exams, results, admit cards, and current affairs. Committed to delivering high-quality, search-optimized articles that inform and empower aspirants across India.

TOPICS: