Latest Hindi Banking jobs   »   एसबीआई पीओ मैन्स परीक्षा के लिए...

एसबीआई पीओ मैन्स परीक्षा के लिए बैंकिंग जागरूकता की प्रश्नोतरी

प्रिय पाठक,
banking-quiz
SBI PO Mains Examination में अब कुछ ही दिन शेष है. यह SBI PO के लिए Banking Awareness की तैयारी में तेज़ी लेन का समय है. यह Banking प्रश्न आगामी banking recruitment परीक्षा में भी आपकी सहायता करेंगे.

Q1. “द डुइंग बिज़नस रिपोर्ट” प्रतिवर्ष निम्न में से किस संगठन द्वारा तैयार की जाती है?
(a) एशियाई विकास बैंक (एडीबी)
(b) विश्व बैंक (डब्ल्यूबी)
(c) न्यू विकास बैंक (एनडीबी)
(d) विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ)
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई सही नहीं है

Q2. निम्नलिखित में से वित्तीय लेनदेन में किसे ऋण लिखत के रूप में निर्दिष्ट नहीं किया जा सकता है?
(a) जमा प्रमाणपत्र
(b) बांड
(c) स्टॉक
(d) वाणिज्यिक पत्र
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई सही नहीं है

Q3. निम्नलिखित में से कौन सा किसी व्यक्तिगत द्वारा जारी किए गए चेक का प्रकार नहीं है?
(a) बियरर चेक
(b) क्रॉस्ड चेक
(c) ऑर्डर चेक
(d) बचत चेक
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई सही नहीं है

Q4. “विश्व इन्वेस्टमेंट रिपोर्ट” प्रतिवर्ष किसके द्वारा प्रकाशित की जाती है?
(a) आईबीआरडी
(b) डब्लूटीओ
(c) आइएमएफ
(d) यूएनसीटीएडी
(e) एडीबी

Q5. भारत में ट्रेजरी बिल __________________ द्वारा जारी किए जाते हैं.
(a) आरबीआई
(b) राज्य सरकार
(c) भारत सरकार
(d) सेबी
(e) नाबार्ड

एसबीआई पीओ मैन्स परीक्षा के लिए बैंकिंग जागरूकता की प्रश्नोतरी | Latest Hindi Banking jobs_4.1
Q6. BCSBI को यह सुनिश्चित करने के लिए स्थापित किया गया था कि बैंकिंग उद्योग से वित्तीय सेवाओं के उपभोक्ता के रूप में आम व्यक्ति किसी अलाभकारी स्थिति में नहीं है और वास्तव में वही प्राप्त कर रहा है जो उससे वादा किया गया है. BCSBI का पूर्ण रूप क्या है?
(a) Branch Codes and Standards Board of India

(b) Banking Codes and Stability Board of India
(c) Banking Codes and Standards Bank of Industry
(d) Banking Codes and Society Board of Investment
(e) Banking Codes and Standards Board of India

Q7. भारत में मुद्रा प्रणाली का दशमलव प्रणाली में परिवर्तन कब हुआ?
(a) 1 अप्रैल 1959
(b) 1 अप्रैल 1957
(c) 1 अप्रैल 1955
(d) 1 अप्रैल 1953
(e) 1 अप्रैल 1951

Q8. निम्नलिखित में से किस क्षेत्र के लिए मुंबई में दलाल स्ट्रीट प्रसिद्ध है?
(a) नाबार्ड
(b) स्टॉक एक्सचेंज
(c) आरबीआई
(d) सेबी
(e) वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय

Q9. जिस जमा को ग्राहक बिना किसी नोटिस के निकाल सकता है, वह कौन है?
(a) समय जमा
(b) डिमांड जमा
(c) परिवर्ती जमा
(d) कम लागत जमा
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई सही नहीं है

Q10. निम्नलिखित में से कौन-सा ई-बैंकिंग सॉफ्टवेर नहीं है?
(a) ईसीएस
(b) आरटीजीएस
(c) पीआईपीएस
(d) नेफ्ट
(e) एम-बैंकिंग

एसबीआई पीओ मैन्स परीक्षा के लिए बैंकिंग जागरूकता की प्रश्नोतरी | Latest Hindi Banking jobs_4.1

Q11. आईसीआरए, क्रिसिल और स्टैण्डर्ड एंड पूअर्स(एस एंड पी) क्या है?
(a) वित्तीय संसथान
(b) एनजीओ
(c) एनबीएफसी
(d) क्रेडिट रेटिंग एजेंसीज
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई सही नहीं है

Q12. निम्नलिखित में से कौन-सा विश्व बैंक समूह का सदस्य नहीं है?
(a) इंटरनेशनल डेवलपमेंट एसोसिएशन (IDA)
(b) इंटरनेशनल बैंक फॉर रिकंस्ट्रक्शन एंड डेवलपमेंट (IBRD)
(c) इंटरनेशनल फाइनेंस कारपोरेशन (IFC)
(d) बैंक ऑफ़ इंटरनेशनल सेटलमेंट (BIS)
(e) मल्टीलेटरल इन्वेस्टमेंट गारंटी एजेंसी (MIGA)

Q13. भारतीय बैंकिंग विनियमन अधिनियम किस वर्ष में पारित किया गया था? 
(a) 1989
(b) 1968
(c) 1949
(d) 1948
(e) 1935

Q14. निम्नलिखित में से कौन सी संस्था औद्योगिक वित्त क्षेत्र में सर्वोच्च संस्था है?
(a) इंडस्ट्रियल रिकंस्ट्रक्शन बैंक ऑफ़ इंडिया
(b) इंडस्ट्रियल फाइनेंस कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया
(c) इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट बैंक ऑफ़ इंडिया
(d) इंडस्ट्रियल क्रेडिट एंड इन्वेस्टमेंट कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई सही नहीं है

Q15. लाभार्थी ______ व्यावसायिक घंटों के भीतर नेफ्ट लेनदेन से ऋण प्राप्त करने की उम्मीद कर सकता है.
(a) दो
(b) तीन
(c) एक
(d) चार
(e) दस

एसबीआई पीओ मैन्स परीक्षा के लिए बैंकिंग जागरूकता की प्रश्नोतरी | Latest Hindi Banking jobs_6.1

CRACK IBPS PO 2017



11000+ (RRB, Clerk, PO) Candidates were selected in IBPS PO 2016 from Career Power Classroom Programs.


9 out of every 10 candidates selected in IBPS PO last year opted for Adda247 Online Test Series.

एसबीआई पीओ मैन्स परीक्षा के लिए बैंकिंग जागरूकता की प्रश्नोतरी | Latest Hindi Banking jobs_7.1