Latest Hindi Banking jobs   »   Banking Quiz for IBPS Clerk Mains...

Banking Quiz for IBPS Clerk Mains and IPPB Officers Exam 2017 in Hindi

प्रिय पाठकों,

Banking Quiz for IBPS Clerk Mains and IPPB Officers Exam 2017

IBPS Clerk Mains में अब कुछ ही दिन शेष है. यह समय है  IBPS Clerk Mains के लिए बैंकिंग जागरूकता की तैयारी में तेज़ी लाने का. बैंकिंग के प्रश्न आगामी बैंकिंग भर्ती परीक्षा की तैयारी में आपकी सहायता करेंगे.
Q1. डाक विभाग, भारत पोस्ट के रूप में व्यापार, भारत में एक सरकारी संचालित डाक प्रणाली है. डाक विभाग विभाग किसके तहत आता है?
(a) वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय
(b) राजस्व विभाग के वित्त विभाग
(c) वित्त मंत्रालय और लोक सेवा
(d) संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय
(e) गृह मंत्रालय

Q2. डाक सेवा बोर्ड डाक विभाग का ________ है.
(a) सर्वोच्च प्रबंधन निकाय
(b) नियामक प्रबंधन निकाय
(c) वित्तीय प्रबंधन निकाय
(d) सांविधिक प्राधिकरण
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई भी सत्य नहीं है

Q3. पोस्टल सर्विस बोर्ड में कितने सदस्य शामिल हैं? 
(a) चार
(b) तीन
(c) पांच
(d) दो
(e) छ

Q4. डाक सेवाएं प्रदान करने के लिए, पूरे देश को _______ डाक सर्कल में विभाजित किया गया है.
(a) 21
(b) 25
(c) 23
(d) 27
(e) 29

Q5. डाक सेवा बोर्ड के वर्तमान सचिव और अध्यक्ष कौन हैं?
(a) मीरा हांडा
(b) अनंत नारायण नंदा
(c) उषा चन्द्र शेखर
(d) अचला भटनागर
(e) उदय कृष्ण

Q6. उस व्यक्ति का नाम बताइए, जो डाक सेवा बोर्ड के विभाग का सदस्य नहीं है?
(a) श्री अजय त्यागी
(b) सुश्री मीरा हांडा
(c) श्री तिलक दे
(d) श्री वसुमित्रा
(e) सुश्री अचला भटनागर

Q7. उस योजना का नाम बताइए, जो डाक विभाग द्वारा निवेश पर गारंटीकृत वापसी के साथ आम लोगों को वित्तीय सुरक्षा प्रदान करने के लिए डिज़ाइन की गयी हैं?
(a) सरकारी योजनाएं
(b) डाकघर योजनाएं
(c) राजस्व बचत योजना
(d) वित्तीय सुरक्षा योजना
(e) गरीब वित्तीय सहायता योजना

Q8. यदि दावे का दायरा अधिक है तो ___________ दावों का निपटारा कानूनी साक्ष्य से किया जा सकता है जो पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम में इच्छा या उत्तराधिकार प्रमाणपत्र की प्रोबेट है.
(a) तीन लाख
(b) चार लाख
(c) एक लाख
(d) छह लाख
(e) नौ लाख

Q9. जब किसी बचत बैंक (SB) खाते में __________ वित्तीय वर्षों के लिए लगातार कोई लेनदेन नहीं होता है, तो खाते को पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीमों में साइलेंट खाते के रूप में माना जाता है.
(a) 2 वित्तीय वर्ष
(b) 5 वित्तीय वर्ष
(c) 4 वित्तीय वर्ष
(d) 3 वित्तीय वर्ष
(e) 1 वित्तीय वर्ष

Q10. एक ___________ डाकघर द्वारा जारी एक आदेश है, जिसे डाकघर की एजेंसी के माध्यम से उस व्यक्ति को पैसे का भुगतान करने के लिए भेजा जाता है
(a) कॉइन आर्डर
(b) सेविंग आर्डर
(c) चेक आर्डर
(d) कैश आर्डर
(e) मनी आर्डर

Q11. भारत की अधिकांश कामकाजी आबादी किसके साथ संबंधित हैं:
(a) सार्वजनिक क्षेत्र
(b) प्राथमिक क्षेत्र
(c) माध्यमिक क्षेत्र
(d) तृतीय श्रेणी का उद्योग
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई भी सत्य नहीं है

Q12. कॉर्पोरेट टैक्स किसके द्वारा लगाया जाता है –
(a) राज्य सरकार
(b) केंद्र सरकार
(c) दोनों
(d) स्थानीय सरकार
(e) भारतीय रिजर्व बैंक

Q13. ‘शिशु ‘,’ किशोर ‘और’ तरुण ‘किसके साथ जुड़े हुए हैं –
(a) स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
(b) रिजर्व बेंक
(c) आईडीबीआई
(d) मुद्रा बैंक
(e) नाबार्ड

Q14. मास्ट्रिच संधि किससे संबंधित है
(a) पर्यावरण संरक्षण
(b) यूरोपीय एकीकरण
(c) विश्व व्यापार संगठन
(d) परमाणु शक्ति सीमा
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई भी सत्य नहीं है

Q15. राष्ट्रीय आय आकलन किसके द्वारा तैयार किया जाता है –
(a) अर्थशास्त्र और मामलों के विभाग
(b) CSO (केंद्रीय सांख्यिकी संगठन)
(c) भारतीय रिजर्व बैंक
(d) वित्त मंत्रालय
(e) सेबी

Banking Quiz for IBPS Clerk Mains and IPPB Officers Exam 2017 in Hindi | Latest Hindi Banking jobs_4.1      Banking Quiz for IBPS Clerk Mains and IPPB Officers Exam 2017 in Hindi | Latest Hindi Banking jobs_5.1
Banking Quiz for IBPS Clerk Mains and IPPB Officers Exam 2017 in Hindi | Latest Hindi Banking jobs_6.1