Latest Hindi Banking jobs   »   सभी बैंकिंग एग्जाम के लिए महत्त्वपूर्ण...

सभी बैंकिंग एग्जाम के लिए महत्त्वपूर्ण करेंट अफेयर्स क्विज 2021- 6 जुलाई, 2021 – मार्च के महत्वपूर्ण दिनों पर प्रश्न भाग-2 (Questions on Important Days of March Part-2)

सभी बैंकिंग एग्जाम के लिए महत्त्वपूर्ण करेंट अफेयर्स क्विज 2021- 6 जुलाई, 2021 – मार्च के महत्वपूर्ण दिनों पर प्रश्न भाग-2 (Questions on Important Days of March Part-2) | Latest Hindi Banking jobs_3.1

Important Current Affairs March 2021 

TOPIC: मार्च के महत्वपूर्ण दिनों पर प्रश्न भाग-2 (Questions on Important Days of March Part-2)

Q1. गुलामी और ट्रान्साटलांटिक दास व्यापार के पीड़ितों की स्मृति में अंतर्राष्ट्रीय दिवस, एक संयुक्त राष्ट्र का अंतर्राष्ट्रीय पर्यवेक्षण है, जिसे किस तारीख को मनाया जाता है?

(a) 23 फरवरी

(b) 2 अप्रैल

(c) 23 मार्च

(d) 25 मार्च

(e) इनमें से कोई नहीं

Q2. विश्व जल दिवस प्रत्येक वर्ष 22 मार्च को विश्व स्तर पर मनाया जाता है, वर्ष 2021 की थीम क्या थी?

(a) Clean Water, Clean World

(b) Save Water, Save World

(c) Valuing Water

(d) Water for Life

(e) इनमें से कोई नहीं

Q3. संयुक्त राष्ट्र ________ भाषा दिवस प्रतिवर्ष 20 मार्च को मनाया जाता है।

(a) स्पेनिश

(b) फ्रेंच

(c) चीनी

(d) अरेबियन

(e) इनमें से कोई नहीं

Q4. अंतर्राष्ट्रीय वन दिवस (जिसे विश्व वानिकी दिवस के रूप में भी जाना जाता है) प्रत्येक वर्ष किस दिन मनाया जाता है?

(a) 5 अप्रैल

(b) 27 मार्च

(c) 3 मार्च

(d) 21 मार्च

(e) इनमें से कोई नहीं

Q5. निम्नलिखित में से कौन सा दिन 20 मार्च 2021 को ‘Keep Calm, Stay Wise, Be Kind’ थीम के साथ मनाया जाता है?

(a) विश्व मानवीय दिवस

(b) अंतर्राष्ट्रीय प्रसन्नता दिवस

(c) विश्व गुर्दा दिवस

(d) अंतर्राष्ट्रीय दयालुता दिवस

(e) इनमें से कोई नहीं

Q6. डाउन सिंड्रोम वाले लोगों के अधिकारों, समावेश और भलाई के लिए जन जागरूकता बढ़ाने के लिए विश्व डाउन सिंड्रोम दिवस प्रत्येक वर्ष 21 मार्च को विश्व स्तर पर मनाया जाता है, 2021 वर्ष के लिए इसकी थीम क्या थी?

(a) Together we can

(b) Leave no one behind

(c) We Decide

(d) Connect

(e) इनमें से कोई नहीं

Q7. प्रत्येक वर्ष, _________ मार्च को दुनिया भर में अर्थ आवर मनाया जाता है। अर्थ आवर 2021 की थीम “Climate Change to Save Earth” पर केंद्रित थी।

(a) पहले मंगलवार

(b) पिछले शनिवार

(c) चौथे शुक्रवार

(d) पिछले रविवार

(e) इनमें से कोई नहीं

Q8. 26 मार्च को किस देश ने अपनी स्वतंत्रता और राष्ट्रीय दिवस के 50 वर्ष का जश्न मनाया?

(a) बांग्लादेश

(b) श्रीलंका

(c) भूटान

(d) अफगानिस्तान

(e) इनमें से कोई नहीं

Q9. विश्व क्षय रोग दिवस प्रत्येक वर्ष 24 मार्च को तपेदिक (टीबी) की वैश्विक महामारी और बीमारी को खत्म करने के प्रयासों के बारे में जनता में जागरूकता पैदा करने के लिए मनाया जाता है, विश्व टीबी दिवस 2021 की थीम क्या है?

(a) Wanted leaders for a TB-Free World

(b) It’s Time

(c) The Clock is Ticking

(d) Stop now 

(e) इनमें से कोई नहीं


Q10. 23 मार्च, 2021 को “The Ocean, our climate and weather” थीम के साथ विश्व स्तर पर कौन सा दिन मनाया जाता है?

(a) विश्व महासागर दिवस

(b) विश्व मौसम विज्ञान दिवस

(c) जलवायु परिवर्तन के लिए अंतर्राष्ट्रीय दिवस

(d) विश्व पर्यावरण दिवस

(e) इनमें से कोई नहीं

SOLUTIONS:


S1.Ans(d)

Sol. International Day of Remembrance of the Victims of Slavery and the Transatlantic Slave Trade is observed annually on 25th March every year. 

S2.Ans(c)

Sol. The theme of World Water Day 2021 is “Valuing water”.

S3.Ans(b) 

Sol. The UN French Language Day is observed annually on 20 March. The day was established by the UN’s Department of Public Information in 2010.

S4.Ans(d)

Sol. The International Day of Forests (also known as World Forestry Day) is celebrated every year on March 21. The theme for International Day of Forests 2020 is “Forest restoration: a path to recovery and well-being”.

S5.Ans(b)

Sol. International Day of Happiness is celebrated on March 20 to promote happiness as a fundamental human right for all human beings across the world.

S6.Ans(d)

Sol. The theme for World Down Syndrome Day is “We Decide.” For 2020 and for 2021 ‘Connect’ is the theme. This day was first observed in the United Nation in the year 2012.

S7.Ans(b)

Sol. Every year, the Earth Hour is celebrated worldwide on the last Saturday of March month to show support for the fight against climate change and commitment towards a better planet.

S8.Ans(a)

Sol. Bangladesh celebrates 50 years of its Independence and National Day on 26 March coinciding with the grand celebration of the birth centenary of Father of the Nation Bangabandhu Sheikh Mujibur Rahman.

S9.Ans(c)

Sol. World Tuberculosis Day is observed every year on 24 March. The theme of World TB Day 2021 – ‘The Clock is Ticking’.

S10.Ans(b)

Sol. The World Meteorological Day is celebrated every year on 23 March. The World Meteorological Day theme is “The ocean, our climate and weather” celebrates WMO’s focus in connecting the ocean, climate and weather within the Earth System.