Latest Hindi Banking jobs   »   Banking Awareness Quiz for SBI PO

Banking Awareness Quiz for SBI PO

Course-Banking
Banking-and-Financial-Awareness-for-SBI-PO
Q1. भारत की मौद्रिक नीति की घोषणा _____________ द्वारा की गई.
(a) प्रधान मंत्री
(b) आरबीआई के गवर्नर
(c) केंद्रीय वित्त मंत्री
(d) केंद्रीय वाणिज्य मंत्री
(e) एसबीआई के चेयरमैन

Q2. निम्नलिखित में से कौन सी दर भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा तय
नहीं की जाती है
?
(a) बैंक दर
(b) रेपो दर
(c) रिवर्स रेपो दर
(d) आयकर दर
(e) सीआरआर
Q3. भारतीय मुद्रा बाजार की सर्वोच्च संस्था है
(a) स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
(b) सेबी
(c) आरबीआई
(d) आईआरडीए
(e) नाबार्ड
Q4. निम्न में से किस बैंक को पंजाब नेशनल बैंक में 1993 में विलय कर दिया गया था?
(a) न्यू बैंक ऑफ इंडिया
(b) सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया
(c) इंपीरियल बैंक ऑफ इंडिया
(d) कॉमन बैंक ऑफ इंडिया
(e) इनमे से कोई नहीं
Q5. दस रुपये के नोट पर कितनी भाषाओ का उपयोग किया गया है?
(a) 2
(b) 7
(c) 10
(d) 15
(e) 16
Q6. वह स्थान जहां बैंकर को मिलते हैं और उनके पारस्परिक दावों
और खातों को व्यवस्थित करते हैं
, को किस रूप में जाना जाता है?
(a) ट्रेजरी
(b) क्लीयरिंग हाउस
(c) डुप्लींग हाउस
(d) संग्रह केंद्र
(e) इनमे से कोई नहीं
Q7. निम्न में से कौन सा वित्तीय परिसंपत्तियों का उदाहरण है?
(a) राष्ट्रीय बचत पत्र
(b) कृषि विकास पत्र
(c) इंदिरा विकास पत्र
(d) इंफ्रास्ट्रक्चर बांड
(e) उपरोक्त सभी
Q8. पूंजी बाजार एक ऐसा बाजार है जो _____________ से संबंधित
है
.
(a) लघु अवधि के फंड
(b) दीर्घकालिक फंड
(c) गिल्ट – धारित प्रतिभूतियां
(d) उपरोक्त सभी
(e) इनमे से कोई नहीं
Q9. 1 9 जुलाई 1 9 69 को कितने वाणिज्यिक बैंकों का राष्ट्रीयकरण किया गया?
(a) 13
(b) 14
(c) 15
(d) 18
(e) 22
Q10. बचत बैंक खाते पर ब्याज की दर निश्चित है:
(a) संबंधित बैंक
(b) आरबीआई
(c) भारतीय बैंक एसोसिएशन
(d) भारत सरकार
(e) इनमे से कोई नहीं
Q11. कई बार हमने बैंकिंग ऑपरेशन में इस्तेमाल की जाने वाली सीबीएस
टर्म पढ़ते है
. सीबीएस  में ‘सी’ से क्या
तात्पर्य है
?
(a) Core
(b) Credit
(c) Continuous
(d) Complete
(e) इनमे से कोई नहीं
Q12. राष्ट्रीय आवास बैंक_______________ की सहायक कंपनी है.
(a) आरबीआई
(b) नाबार्ड
(c) आईडीबीआई
(d) सेबी
(e) सिडबी
Q13. “NDTL” का पूर्ण नाम क्या है?
(a) Net Demand and Term
Liabilities
(b) Net Demand and Time
Liabilities
(c) New Demand and Term
Liabilities
(d) Net Demand and Term
Liquidities
(e) इनमे से कोई नहीं
Q14. ट्रेजरी बिल या टी-बिल,
जो मनी मार्केट
इंस्ट्रूमेंट हैं
, अल्प अवधि के ऋण इंस्ट्रूमेंट ___________ द्वारा जारी किए
जाते हैं.
(a) भारतीय रिजर्व बैंक
(b) व्यक्तिगत बैंक
(c) भारत सरकार
(d) आईआरडीए
(e) कॉर्पोरेट और वित्तीय संस्थानों
Q15. MUDRA शब्द का सही विस्तार क्या है?
(a) Micro Undertakings
Development and Refinance Authority
(b) Micro Units Development and
Refinance Agency
(c) Micro Undertakings
Development and Restructuring Agency
(d) Mini Units Development and
Restructuring Authority
(e) इनमे से कोई नहीं
Banking Awareness Quiz for SBI PO | Latest Hindi Banking jobs_4.1

Banking Awareness Quiz for SBI PO | Latest Hindi Banking jobs_5.1

CRACK SBI PO 2017



More than 250 Candidates were selected in SBI PO 2016 from Career Power Classroom Programs.


9 out of every 10 candidates selected in SBI PO last year opted for Adda247 Online Test Series.

Banking Awareness Quiz for SBI PO | Latest Hindi Banking jobs_6.1