Latest Hindi Banking jobs   »   Current Affairs: Daily GK Update 23rd...

Current Affairs: Daily GK Update 23rd March, 2017

प्रिय पाठकों,
Current Affairs: Daily GK Update 23rd March, 2017 | Latest Hindi Banking jobs_2.1
आज की प्रतियोगी परीक्षाओं में बदलते पैटर्न के अनुसार Current Affairs सर्वाधिक महत्वपूर्ण हो गया है. उसे समझते हुए इस पोस्ट में हम आपको Latest Current Affairs से अवगत करा रहे हैं जो परीक्षा की आवश्यकता के अनुसार आपको General Knowledge से Update रखेगी.




23 मार्च : 86वें शहीद दिवस पर राष्ट्र की श्रद्धांजलि
Current Affairs: Daily GK Update 23rd March, 2017 | Latest Hindi Banking jobs_3.1

i. आज 23 मार्च को 86वें शहीद दिवस पर देश स्वतंत्रता सेनानियों भगत सिंह, राजगुरू और सुखदेव को श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा है.

ii. 1931 में इसी दिन, ब्रिटिश शासन के खिलाफ क्रांतिकारी गतिविधियों के लिए ब्रिटिश शासकों ने इन तीन क्रांतिकारियों को लाहौर में फांसी दी थी.

23 मार्च : विश्व मौसम विज्ञान दिवस 2017
Current Affairs: Daily GK Update 23rd March, 2017 | Latest Hindi Banking jobs_4.1

i. आज 23 मार्च 2017 को विश्व स्तर पर विश्व मौसम विज्ञान दिवस (WMD) मनाया जा रहा है. WMD 2017 का विषय (थीम) मौसम जलवायु और पानी के लिए बादलों के भारी महत्व को उजागर करने हेतु ‘बादलों को समझना’ है.

iii. यह दिवस विश्व मौसम विज्ञान संगठन (WMO) द्वारा हर साल आयोजित किया जाता है.




प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत 1.17 लाख अतिरिक्त मकानों को मंजूरी
Current Affairs: Daily GK Update 23rd March, 2017 | Latest Hindi Banking jobs_5.1

i. सरकार ने शहरी गरीबों के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत, 5,773 करोड़ रु के कुल निवेश के साथ और 1,816 करोड़ रु की केंद्रीय सहायता के साथ छह राज्यों (कर्नाटक, केरल, मध्य प्रदेश, बिहार, झारखण्ड और ओडिशा) में शहरी गरीबों के लिए 117,814 अधिक किफायती घरों को मंजूरी दी.

ii. इसके साथ ही, PMAY के तहत स्वीकृत सस्ते घरों की कुल संख्या अब तक 1,760,507 तक पहुंच गई है, जिसमें 96, 018 करोड़ रुपये के कुल निवेश और 27,714 करोड़ रुपये की केंद्रीय सहायता है.
कैबिनेट ने नाबार्ड अधिनियम, 1981 में संशोधन के लिए प्रस्ताव को मंजूरी दी
Current Affairs: Daily GK Update 23rd March, 2017 | Latest Hindi Banking jobs_6.1

i. प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने निम्नलिखित प्रस्तावों को मंजूरी दी है :

(a) (a) राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) एक्ट, 1981 में संशोधन के ऐसे प्रावधान शामिल हैं, जो केंद्र सरकार को नाबार्ड की अधिकृत पूंजी को 5000 करोड़ रु से से 30000 करोड़ रु में वृद्धि करने में सक्षम बनाएगा और आरबीआई के साथ परामर्श के बाद इसे 30,000 करोड़ से अधिक बढ़ाया जा सकेगा.

(b) नाबार्ड में आरबीआई की 0.4 प्रतिशत इक्विटी का 20 करोड़ रु में भारत सरकार को स्थानांतरण.







मानव विकास सूचकांक में भारत 131 वें स्थान पर, नॉर्वे नंबर 1 पर
Current Affairs: Daily GK Update 23rd March, 2017 | Latest Hindi Banking jobs_7.1

i. हाल ही में संयुक्त राष्ट्र द्वारा जारी मानव विकास सूचकांक 2015 में, भारत 188 देशों में से 131 वें स्थान पर है. इस सूची में नॉर्वे सबसे ऊपर है जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया और स्विटजरलैंड क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं.
iii. 2015 के लिए भारत का एचडीआई मूल्य 0.624 है, जो देश को मध्यम मानव विकास श्रेणी में रखता है, लेकिन भारत श्रीलंका (73 वां) और मालदीव (105 वें) जैसे दक्षिण एशियाई देशों से पीछे है.







2 अप्रैल को जे & के  में भारत की सबसे लंबी सड़क सुरंग का उद्घाटन करेंगे पीएम
Current Affairs: Daily GK Update 23rd March, 2017 | Latest Hindi Banking jobs_8.1

i. जम्मू और श्रीनगर के मध्य जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर लगभग 30 किलोमीटर लंबी, देश की सबसे लंबी सड़क सुरंग, चेनानी-नैशरी सुरंग को, प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी देश को समर्पित करेंगे.

ii. 2 अप्रैल, 2017 को जम्मू-कश्मीर राजमार्ग पर 9.2 किमी लंबे जुड़वां ट्यूब सुरंग का उद्घाटन प्रधान मंत्री करेंगे.


नाबार्ड ने कर्नाटक में जल संरक्षण अभियान की शुरूआत की
Current Affairs: Daily GK Update 23rd March, 2017 | Latest Hindi Banking jobs_9.1

i. नाबार्ड (राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक), सूखा प्रभावित जिलों में जल संरक्षण और पानी के कुशल उपयोग के लिए कम लागत वाली प्रौद्योगिकियों के साथ कर्नाटक को सहायता देगा.

ii. नाबार्ड (राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक), सूखा प्रभावित जिलों में जल संरक्षण और पानी के कुशल उपयोग के लिए कम लागत वाली प्रौद्योगिकियों के साथ कर्नाटक को सहायता देगा.






ADB-भारत ने मध्य प्रदेश के लिए $350 मिलियन के ऋण पर हस्ताक्षर किये
Current Affairs: Daily GK Update 23rd March, 2017 | Latest Hindi Banking jobs_10.1

i. राज्य की सड़क विकास योजना के अनुसार मध्य प्रदेश में लगभग 1500 किलोमीटर की प्रमुख जिला सड़कों को सुधारने के लिए एशियन डेवलपमेंट बैंक (एडीबी) और भारत सरकार ने $350 मिलियन के ऋण पर हस्ताक्षर किए हैं.

ii. एडीबी के ऋण के साथ, मध्य प्रदेश सरकार 150 मिलियन डॉलर के समकक्ष समर्थन प्रदान करेगी. यह परियोजना लगभग 4 वर्ष तक चलेगी और इसकी संभवतः समाप्ति तारीख 2021 है. 






CCIM, CCH एवं उनके कानूनों की जाँच के लिए उच्च स्तरीय समिति गठित
Current Affairs: Daily GK Update 23rd March, 2017 | Latest Hindi Banking jobs_11.1

i. आयुष राज्य मंत्री (स्वतंत्र भार) येसो नाइक ने बताया कि विनियामक निकायों, केंद्रीय भारतीय चिकित्सा परिषद (CCIM) एवं केंद्रीय होम्योपैथी परिषद (CCH) और उनके शासी कानूनों भारतीय चिकित्सा केन्द्रीय परिषद अधिनियम 1970 और होमियोपैथी सेंट्रल काउंसिल एक्ट 1973 के काम की जांच करने के लिए उच्च स्तरीय समिति का गठन किया गया है.

ii. इस समिति की अध्यक्षता नीति आयोग के उपाध्यक्ष अरविंद पनगढ़िया करेंगे. अन्य सदस्यों में नीति आयोग के सीईओ और आयुष मंत्रालय के सचिव हैं.






आईआईटी-खड़गपुर में सुपरकॉम्पटिंग सुविधा
Current Affairs: Daily GK Update 23rd March, 2017 | Latest Hindi Banking jobs_12.1

i. खड़गपुर स्थित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, राष्ट्रीय सुपरकंप्यूटिंग मिशन (एनएसएम) के तहत एक सुपरकॉम्पटिंग सुविधा प्राप्त करने वाली देश की पहली अकादमिक संस्था है.

ii. यह उपयोगकर्ताओं को अनुसंधान और शिक्षण दोनों गतिविधियों को पूरा करने के लिए विस्तृत कम्प्यूटेशनल समर्थन प्रदान करेगा जिसमें आधुनिक उच्च निष्पादन कम्प्यूटिंग (एचपीसी) और देश में शोध और नवीनता में एक नए युग का उपयोग करना शामिल है.






भारत में डिजिटल भुगतान एप ‘सैमसंग पे’ शुरू
Current Affairs: Daily GK Update 23rd March, 2017 | Latest Hindi Banking jobs_13.1

i. एंड्रॉइड फोन निर्माता सैमसंग ने अपने डिजिटल भुगतान एप ‘सैमसंग पे’ का शुभारंभ किया, क्योंकि भारत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विमुद्रीकरण के कदम के बाद यहाँ भारतीय नए भुगतान पद्धतियों में बदलाव करना चाहते हैं.

ii. प्रारंभिक एक्सेस सेवा केवल कुछ बैंकों – एक्सिस, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई, एसबीआई और स्टैंडर्ड चार्टर्ड के साथ उपलब्ध है.






आईपीओ फ्लोट करने के लिए हुडको को सेबी की मंजूरी मिली
Current Affairs: Daily GK Update 23rd March, 2017 | Latest Hindi Banking jobs_14.1

i. सरकार की विनिवेश ड्राइव के हिस्से के रूप में प्रारंभिक शेयर बिक्री के माध्यम से धन जुटाने के लिए, सरकारी स्वामित्व वाली हाउसिंग एंड शहरी डेवलपमेंट कार्पोरेशन लिमिटेड (हुडको) को पूंजी बाजार नियामक सेबी की मंजूरी मिल गई है.

ii. सरकार कंपनी में 100 प्रतिशत हिस्सेदारी रखती है. आईडीबीआई कैपिटल, नोमुरा फाइनेंसियल एडवाइजरी और सिक्योरिटीज, एसबीआई कैपिटल मार्केट्स और आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज कंपनी के सार्वजनिक इश्यू का प्रबंधन करेंगे.







विश्व गौरैय्या दिवस: 20 मार्च
Current Affairs: Daily GK Update 23rd March, 2017 | Latest Hindi Banking jobs_15.1

i. विश्व गौरैय्या दिवस को विश्व भर में 20 मार्च 2017 को मनाया गया. यह दिवस का उद्देश्य शहरी परिवेशों के लिए गौरैया के और  अन्य आम पक्षियों के बारे में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से बनाया गया था.

ii. विश्व भर में 2010 में प्रथम विश्व गौरैय्या दिवस मनाया गया.







पीवी सिंधु, पेप्सीको की ब्रांड एंबेसडर बनीं
Current Affairs: Daily GK Update 23rd March, 2017 | Latest Hindi Banking jobs_16.1

i. पेप्सिको के स्पोर्ट्स ड्रिंक ब्रांड गेटोरेड ने अपने ब्रांड एंबेसडर के रूप में भारतीय बैडमिंटन पी.वी. सिंधु को शामिल किया है.

ii. सिंधु पेप्सिको ब्रांड के पहले भारतीय ब्रांड एंबेसडर हैं.

आईसीसी ने अंकुर खन्ना को सीएफओ नियुक्त किया 
Current Affairs: Daily GK Update 23rd March, 2017 | Latest Hindi Banking jobs_17.1

i. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने अंकुर खन्ना को अपना मुख्य वित्तीय अधिकारी (सीएफओ) नियुक्त करने की घोषणा की.

ii. मार्च 2012 के अंत में खन्ना आईसीसी में शामिल होंगे. अभी वह पिछले एक वर्ष से एयर एशिया इंडिया कोमें सीएफओ पद पर हैं.




अश्विन को पछाड़कर जडेजा शीर्ष आईसीसी गेंदबाज
Current Affairs: Daily GK Update 23rd March, 2017 | Latest Hindi Banking jobs_18.1

i. रविचंद्रन अश्विन को पछाड़कर आल राउंडर रवीन्द्र जड़ेजा नंबर 1 टेस्ट गेंदबाज बन गए हैं.

ii. वह 899 अंकों के साथ शीर्ष पर पहुंचे हैं और कुंबले एवं अश्विन के बाद इस पहली  रैंक हासिल करने वाले तीसरे भारतीय गेंदबाज बन गए हैं.
                     

                                                          Current Affairs: Daily GK Update 23rd March, 2017 | Latest Hindi Banking jobs_19.1

CRACK SBI PO 2017



More than 250 Candidates were selected in SBI PO 2016 from Career Power Classroom Programs.


9 out of every 10 candidates selected in SBI PO last year opted for Adda247 Online Test Series.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *