Latest Hindi Banking jobs   »   Banking Awareness Questions in Hindi for...

Banking Awareness Questions in Hindi for IBPS Clerk Mains 2017

प्रिय पाठकों,

Banking Awareness Questions for IBPS Clerk Mains 2017

IBPS Clerk Mains में अब कुछ ही दिन शेष है. यह समय है  IBPS Clerk Mains के लिए बैंकिंग जागरूकता की तैयारी में तेज़ी लाने का. बैंकिंग के प्रश्न आगामी बैंकिंग भर्ती परीक्षा की तैयारी में आपकी सहायता करेंगे.
Q1. केंद्रीय बैंक द्वारा त्वरित सुधारात्मक कार्रवाई किन पैरामीटर के आधार पर की जाती है –
(a) पूंजी से जोखिम भारित संपत्ति अनुपात(Capital to Risk weighted Asset Ratio)
(b) नेट नॉन-परफॉर्मिंग एसेट्स (NPA)
(c) रिटर्न ओन एसेट्स (RoA)
(d) उत्तोलन अनुपात
(e) उपरोक्त संभी

Q2. पीसीए फ्रेमवर्क केवल ______________ के लिए लागू है.
(a) गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियां
(b) वित्तीय प्रबंधन संस्थान
(c) वाणिज्यिक बैंक
(d) सहकारी बैंक
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई भी सत्य नहीं है
Q3. हाल ही में पीसीए फ्रेमवर्क में, कितने जोखिम थ्रेसहोल्ड श्रेणियां हैं?
(a) 2
(b) 3
(c) 4
(d) 5
(e) 6
Q4. 6-9 प्रतिशत का शुद्ध गैर-प्रदर्शनकारी संपत्ति (एनपीए) अनुपात वाले बैंक _____________ जोखिम श्रेणी में गिरेंगे.
(a) 3
(b) 5
(c) 4
(d) 1
(e) 2
Q5. एक बार PCA नियामक द्वारा शुरू किया जाता है, तो  बैंक ________________ पर धन खर्च करने पर प्रतिबंधों का सामना करता है.
(a) शाखाएं खोलने
(b) स्टाफ भर्ती 
(c) कर्मचारियों को वेतन वृद्धि प्रदान करना
(d) केवल (a) और (b)
(e) केवल (a) (b), और (c)
Q6. निम्नलिखित पीएसबी में से कौन पीसीए के अंतर्गत नहीं है?
(a) यूको बैंक
(b) ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स
(c) सिंडिकेट बैंक
(d) देना बैंक
(e) इंडियन ओवरसीज बैंक
Q7. निम्नलिखित में से कौन से ऐसे दो बैंक थे, जिन पर शुरू में प्रतिबंध लगाया गया था.
(a) एसबीआई और बॉब
(b) इंडियन ओवरसीज बैंक और पीएनबी
(c) देना बैंक और यूको बैंक
(d) आईडीबीआई बैंक और यूको बैंक
(e) विजया बैंक और बैंक ऑफ इंडिया
Q8. इस वर्ष में पीसीए श्रेणी के तहत बैंको को अधिसूचित किया गया. PCA में “P” से क्या तात्पर्य है?
(a) Prompt
(b) Prove
(c) Public
(d) Price
(e) Personal 
Q9. आज तक कितने बैंक ऐसे हैं जिन पर पीसीए लगाया गया है?
(a) 8
(b) 10
(c) 11
(d) 9
(e) 11
Q10. 12 प्रतिशत से अधिक की शुद्ध एनपीए अनुपात वाले बैंक ___________ श्रेणी में आते है.
(a) 1
(b) 2
(c) 5
(d) 4
(e) 3
 Banking Awareness Questions in Hindi for IBPS Clerk Mains 2017 | Latest Hindi Banking jobs_4.1      Banking Awareness Questions in Hindi for IBPS Clerk Mains 2017 | Latest Hindi Banking jobs_5.1
“Share Your RRB PO Interview Experience at contact@bankersadda.com”
Banking Awareness Questions in Hindi for IBPS Clerk Mains 2017 | Latest Hindi Banking jobs_6.1