IBPS PO और Clerk Exam 2017 के प्रश्न
Q1. एक बैंक के ऋण और अग्रिम निम्न में से किस श्रेणी के तहत आते हैं?
(a) परिसंपत्तियाँ
(b) देयताएं
(c) जमा
(d) उपरोक्त सभी
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई भी सत्य नहीं है
Q2. आरबीआई ने भारत सरकार को नाबार्ड में अपनी हिस्सेदारी बेच दी है, जो अब _____ हिस्सेदारी रखती है.
(a) लगभग 65%
(b) लगभग 70%
(c) लगभग 95%
(d) लगभग 99%
(e) लगभग 24%
Q3. निम्न में से क्या एनबीएफसी के जमाकर्ताओं के लिए उपलब्ध नहीं है?
(a) जमा बीमा सुविधा
(b) शेयरों का अधिग्रहण
(c) ऋण और अग्रिम
(d) उपरोक्त समाचार
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई भी सत्य नहीं है
Q4. एनबीएफसी में शामिल हैं: ______
(a) ऋण कंपनी
(b) निवेश कंपनी
(c) परिसंपत्तियाँ वित्त कंपनी
(d) उपरोक्त सभी
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई भी सत्य नहीं है
Q5. भारत इंफ्रास्ट्रक्चर फाइनेंस कंपनी लिमिटेड (आईआईएफसीएल) एक पूर्ण स्वामित्व वाली ____________ कंपनी है जो 2006 में स्थापित की गयी थी.
(a) नाबार्ड
(b) सेबी
(c) भारतीय रिजर्व बैंक
(d) वित्त मंत्रालय
(e) भारत सरकार
Q6. भारत में एनएसडीएल भारत की पहली और सबसे बड़ी डिपाजिटरी है, जिसकी स्थापना-
(a) अगस्त 2003
(b) अगस्त 1991
(c) अगस्त 1989
(d) अगस्त 1999
(e) अगस्त 1996
Q7. एक सार्वजनिक भविष्य निधि (पीपीएफ) खाता धारक अधिकतम _________ राशि जमा कर सकते है –
(a) 1.5 लाख
(b) 2.5 लाख
(c) 1.0 लाख
(d) 3.5 लाख
(e) 5.0 लाख
Q8. पश्चिम बंगा ग्रामीण बैंक का मुख्यालय कहाँ स्थित है?
(a) हावड़ा, पश्चिम बंगाल
(b) नागपुर, महाराष्ट्र
(c) दुमका, झारखंड
(d) बोलंगीर, ओडिशा
(e) भटिंडा, पंजाब
Q9. नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड एक भारतीय केंद्रीय प्रतिभूतियां है जो कि _______ में आधारित है.
(a) नई दिल्ली
(b) चेन्नई
(c) हैदराबाद
(d) मुंबई
(e) बेंगलुरु
Q10. औद्योगिक और वित्तीय पुनर्निर्माण बोर्ड (BIFR) ______ में अस्तित्व में आया था-
(a) 1999
(b) 1995
(c) 1991
(d) 1987
(e) 1982
Q11. वह चेक जो क्लियरिंग साइकिल के दौरान विच्छन्न होता है उसे __________ कहते है.
(a) पुराना चेक
(b) विकृत चेक
(c) स्वयं चेक
(d) विच्छन्न चेक
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई भी सत्य नहीं है
Q12. उस साधन में नामित व्यक्ति, जिसे या जिसके आदेश के लिए पैसे का भुगतान किया जाता है, उसे जाना जाता है -?
(a) आहर्ता
(b) अदाकर्ता
(c) भुगतानकर्ता
(d) आदाता
(e) प्राप्य
Q13. राष्ट्रीय आवास बैंक (NHB), 1988 में किसके तहत स्थापित केंद्रीय बैंक (RBI) के पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है –
(a) राष्ट्रीय आवास बैंक अधिनियम, 1987
(b) राष्ट्रीय आवास बैंक अधिनियम, 1988
(c) राष्ट्रीय आवास बैंक अधिनियम, 1986
(d) राष्ट्रीय आवास बैंक अधिनियम, 1985
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई सत्य नहीं है
Q14. बैंकिंग लोकपाल योजना बैंकिंग विनियमन अधिनियम, 1949 के __________ के अंतर्गत आरबीआई द्वारा 1995 से लागू की गई थी.
(a) धारा 25A
(b) धारा 35A
(c) धारा 45A
(d) धारा 15A
(e) धारा 55A
Q15. राष्ट्रीय आवास बैंक (NHB), आवास के लिए एक शीर्ष वित्तीय संस्था है, जिसका मुख्यालय कहाँ है-
(a) मुंबई
(b) नई दिल्ली
(c) बेंगलुरु
(d) हैदराबाद
(e) कोलकाता
- Get complete information about IBPS Clerk Notification 2017
- Banking Awareness Questions- Quiz for Bank Exams
- National Static Awareness
- International Static Awareness
- Check IBPS RRB PO Prelims Result Now