Latest Hindi Banking jobs   »   Banking Awareness Questions in Hindi for...

Banking Awareness Questions in Hindi for IBPS RRBs PO and Clerk Exam 2017

प्रिय पाठकों,

Banking-Awareness-Questions-for-IBPS-RRBs-Exam-2017

IBPS RRBs PO और Clerk Exam 2017 के प्रश्न


IBPS RRBs Mains. में अब कुछ ही माह शेष है. यह समय है  IBPS RRBs PO and Clerk Mains. .के लिए बैंकिंग जागरूकता की तैयारी में तेज़ी लाने का. बैंकिंग के प्रश्न आगामी बैंकिंग भर्ती परीक्षा की तैयारी में आपकी सहायता करेंगे.

Q1. BCSBI को यह सुनिश्चित करने के लिए स्थापित किया गया था कि बैंकिंग उद्योग से वित्तीय सेवाओं के उपभोक्ता के रूप में आम व्यक्ति किसी अलाभकारी स्थिति में नहीं है और वास्तव में वही प्राप्त कर रहा है जो उससे वादा किया गया है. BCSBI का पूर्ण रूप क्या है?
(a) Branch Codes and Standards Board of India
(b) Banking Codes and Stability Board of India
(c) Banking Codes and Standards Bank of Industry
(d) Banking Codes and Society Board of Investment
(e) Banking Codes and Standards Board of India


Q2. भारत में मुद्रा प्रणाली का दशमलव प्रणाली में परिवर्तन कब हुआ?
(a) 1 अप्रैल 1959
(b) 1 अप्रैल 1957
(c) 1 अप्रैल 1955
(d) 1 अप्रैल 1953
(e) 1 अप्रैल 1951

Q3. निम्नलिखित में से किस क्षेत्र के लिए मुंबई में दलाल स्ट्रीट प्रसिद्ध है?
(a) नाबार्ड
(b) स्टॉक एक्सचेंज
(c) आरबीआई
(d) सेबी
(e) वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय

Q4. जिस जमा को ग्राहक बिना किसी नोटिस के निकाल सकता है, वह कौन है?
(a) समय जमा
(b) डिमांड जमा
(c) परिवर्ती जमा
(d) कम लागत जमा
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई सही नहीं है

Q5. निम्नलिखित में से कौन-सा ई-बैंकिंग सॉफ्टवेर नहीं है?
(a) ईसीएस
(b) आरटीजीएस
(c) पीआईपीएस
(d) नेफ्ट
(e) एम-बैंकिंग

Q6. ‘FSDC’ का पूर्ण रूप क्या है जिसका उपयोग वित्तीय क्षेत्रों में किया जाता है?
(a) Financial Security and Development Council
(b) Financial Stability and Development Council
(c) Fiscal Security and Development Council
(d) Fiscal Stability and Development Council
(e) None of the given options is true

Q7. जिस खाते के लिए एक बैंक एक सम्बन्धरहित तीसरी पार्टी के रूप में कार्य करता है उसे क्या कहा जाता है?
(a) बचत खाता
(b) चालू खाता
(c) रिजर्व खाता
(d) निलंब खाता
(e) फिक्स्ड अकाउंट

Q8. किसी एक व्यक्ति से एक हस्ताक्षर किए उपक्रम जिसमें एक निर्दिष्ट व्यक्ति या कंपनी को एक निर्धारित राशि का भुगतान करने का वादा होता है, क्या कहलाता है?
(a) पॉवर ऑफ़ अटॉर्नी
(b) वचन पत्र
(c) क्रय शक्ति समता
(d) प्लास्टिक नोट्स
(e) दिए गये विकल्पों में से कोई भी सत्य नहीं है

Q9. निम्नलिखित में से किसे वर्तमान परिसंपत्तियों और वर्तमान देनदारियों के बीच अंतर के रूप में परिभाषित किया गया है?
(a) उद्यम पूंजी
(b) कार्यशील पूंजी
(c) साम्यिक बंधक
(d) हानि संपत्ति
(e) लाभ-हानि लेखा

Q10. एक ऋण जो अपरिवर्तनीय है और इसलिए संस्था या बैंक के खातों में हानि के रूप में लिखा जाता है ,क्या कहलाता है?
(a) विदेशी ऋण
(b) खरा ऋण
(c) अशोध्य ऋण
(d) आंतरिक ऋण
(e) दिए गये विकल्पों में से कोई भी सत्य नहीं है

Q11. कई बार हमने अखबारों में पढ़ा है कि आरबीआई ने कुछ आधार अंकों से एक विशेष अनुपात / दर को बदल या संशोधित कर दिया है. आधार अंक क्या है?
(a) एक सौवां अंक का दस प्रतिशत
(b) 1% का एक सौवां
(c) 10% का एक सौवां
(d) 1000 का दस प्रतिशत
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q12. निम्नलिखित में से क्या  एक व्यक्ति द्वारा जारी किए गए चेक का एक प्रकार नहीं है?
(a) धारक चेक
(b) आर्डर चैक
(c) क्रास चेक
(d) बचत चेक
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q13. वित्तीय समावेशन क्या है?
(a) बेरोजगारी के लिए एक स्थायी रोजगार प्रदान करने के लिए
(b) जिन्हें रोजगार की आवश्यकता है, उन्हें 100 दिन की नौकरी प्रदान करना
(c) वंचित और निम्न आय समूहों के विशाल वर्गों के लिए सस्ती कीमत पर वित्तीय सेवाओं का वितरण
(d) यह सुनिश्चित करने के लिए कि 5,000 / – रुपये और अधिक की राशि का सभी वित्तीय लेनदेन बैंकों के माध्यम से किया जाता है.
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q14. भारत में निम्नलिखित में से कहाँ  स्टॉक एक्सचेंज नहीं है?
(a) कोलकाता
(b) अहमदाबाद
(c) मुंबई
(d) उदयपुर
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q15. निम्नलिखित में से क्या भारत में निजी क्षेत्र के बैंक का नाम है?
(a) आईडीबीआई बैंक
(b) ऐक्सिस बैंक
(c) कॉर्पोरेशन बैंक
(d) यूको बैंक
(e) देना बैंक

IBPS RRBs PO और Clerk Exam 2017 के प्रश्न(हल)